जम्मू नगर निगम (जेएमसी) की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा और एक पूर्व विधायक समेत तीन भाजपा नेताओं पर लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के लिए शनिवार को मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शर्मा, पूर्व विधायक राजेश गुप्ता और जेएमसी पार्षद संध्या गुप्ता के खिलाफ शहर के पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता राहत सामग्री बांटने के उद्देश्य से रघुनाथ बाजार के पास हरि थियेटर गए थे। अधिकारियों ने कहा कि नेताओं ने राहत कार्य के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जिससे पुलिस कर्मियों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए मशक्क्त करनी पड़ी। उप महापौर से संपर्क किए जाने पर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर आश्चर्य प्रकट किया और कहा कि वह घटना स्थल पर मौजूद नहीं थीं वहां क्या हुआ उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

 

जानिए राज्यों में कैसे बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले

उधर, गुजरात में कोरोना के 176 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 143 अहमदाबाद में, 13 सूरत में, 13 वडोदरा में, 2 राजकोट में, 2 भावनगर में और एक-एक आणंद, भरूच और पंचमहल में सामने आया है। इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1272 हो गई है। इनमें से 88 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। गुजरात में शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर अब तक कोरोना से संक्रमित 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 48 हो गया है। राज्य में कोरोना का संक्रमण व्यापक स्तर पर फैलता दिखाई दे रहा है।

राजस्थान में आज  कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 2 कोरोना मरीजों ने वायरस के चलते दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1270 हो गई है और 19 लोगों की मौत हो चुकी है। असम के मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा के मुताबिक एक और कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी साजिबुर रहमान को 3 लगातार टेस्ट नेगेटिव आने के बाद सिल्चर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। उसे होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है। अभी तक राज्य में कुल 12 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

जिलेवार बात करें तो भरतपुर में आज सबसे ज्यादा 27 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद भरतपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 70 पहुंच गई है। अजमेर में 17, बांसवाड़ा में 60, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 35 मामले हैं। जयपुर सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है, जहां कोरोना के कुल मरीज 496 हो चुके हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

21:37 (IST)18 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: घरेलू हिंसा का सामना कर रहीं महिलाओं के लिए समूचे भारत में 50 से अधिक हेल्पलाइन स्थापित

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि देश में जारी लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा का सामना कर रहीं महिलाओं की मदद के लिए 50 से अधिक हेल्पलाइन शुरू की गई हैं। कोई भी व्यक्ति देश में कहीं भी महिलाओं के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा को लेकर इन हेल्पलाइनों पर शिकायत दर्ज करा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा का सामना कर रहीं महिलाओं की मदद के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में 52 हेल्पलाइन शुरू की गई हैं।’’

18:57 (IST)18 Apr 2020
राजस्थान: कोविड-19 को लेकर भड़काऊ भाषण देने के मामले में भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान के कोटा जिले में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और कोरोना वायरस को लेकर भ्रम फैलाने के आरोप में एक भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि कोटा जिले के रामगंज मंडी क्षेत्र से विधायक मदन दिलावर के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले को आगे की जांच के लिए सीआईडी-सीबी को भेज दिया गया है। शहर की टीचर्स कॉलोनी के निवासी एक व्यक्ति ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

18:17 (IST)18 Apr 2020
निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होने के बाद रांची पहुंचा वेस्ट इंडीज निवासी कोरोना पाजिटिव

झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में 29 मार्च को पकड़े 17 विदेशियों में वेस्ट इंडीज के 35 वर्षीय एक नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे थे। इसके साथ ही रांची में कोरोना वायरस से अधिक संक्रमित इलाके रूप में चिह्नित हिंदीपीढ़ी में कुल संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है। वहीं झारखंड में इस नये मामले केा मिलकार कुल संक्रमितों की संख्या 33 तक पहुंच गई है। राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को बताया कि कोरोना संक्रमण का यह नया मामला सामने आया जिसे मिलाकर रांची के हिंदपीढ़ी से अब तक कुल 18 मामले आ चुके हैं। दुर्भाग्य से यह सभी या तो तबलीगी से जुड़े हैं अथवा तबलीगी जमात के लोगों के माध्यम से संक्रमित हुआ है। झारखंड में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 33 हो गयी है। उन्होंने बताया कि आज संक्रमित पाया गया 35 वर्षीय युवक वेस्ट इंडीज का रहने वाला है और तबलीगी जमात का सदस्य है। 

17:45 (IST)18 Apr 2020
12 लाख मजदूरों को 2000 रुपए की आर्थिक मदद देगी महाराष्ट्र सरकार

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के दिहाड़ी मजदूरों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार राज्य के 12 लाख मजदूरों को 2000 रुपए की आर्थिक मदद देगी। यह रकम राज्य के लेबर वेलफेयर फंड से डीबीटी के जरिए दी जाएगी।

17:07 (IST)18 Apr 2020
असम में कुल 12 लोग ठीक हुए

असम के मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा के मुताबिक एक और कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी साजिबुर रहमान को 3 लगातार टेस्ट नेगेटिव आने के बाद सिल्चर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। उसे होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है। अभी तक राज्य में कुल 12 लोग ठीक हो चुके हैं।

16:46 (IST)18 Apr 2020
पंजाब: असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस की मौत

पंजाब के लुधियाना में कोरोना वायरस के चलतेअसिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अनिल कोहली का लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में निधन हो गया है। सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि एसीपी (उत्तरी) अनिल कोहली ने एसपीएस अस्पताल में अंतिम सांस ली । पंजाब सरकार ने शुक्रवार को अस्पताल को पुलिस अधिकारी का उपचार प्लाज्मा थेरेपी से करने की इजाजत दी थी। लुधियाना के जिला जनसंपर्क कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद समाचार एसीपी अनिल कोहली का निधन हो गया। वह लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में भर्ती थे।’’ कोहली के 12 अपैल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को उनकी पत्नी, सुरक्षा गार्ड और एक थाना अधिकारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई । 

16:41 (IST)18 Apr 2020
उत्तर प्रदेश में घट रहे कोरोना के मामले

यूपी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के कोरोना के सक्रिय मामले 869 रह गए हैं, 49 जिलों में संक्रमण फैला था, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा और सहारनपुर में ज्यादा मामले हैं बाकि जिलों में मामले घट रहे हैं, कुछ जिले संक्रमण मुक्त भी हो रहे हैं।

16:15 (IST)18 Apr 2020
उत्तर प्रदेश सरकार देगी 1000 की आर्थिक मदद

सीएम योगी  ने घोषणा की है कि निराश्रित लोगों को 1000 रुपये दिए जाएंगे। जो लोग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फंसे  हुए हैं उनकी पहचान भी की जाएगी और उन्हें 1000 रु दिए जाएंगे। यह जानकारी प्रदेश के अतिरिक्त सचिव ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक 23 लाख 70 हजार श्रमिकों को राज्य सरकार ने अपने संसाधन से 236.98 करोड़ रुपये भरण पोषण भत्ते में बांटा है

15:29 (IST)18 Apr 2020
आंध्रप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले 600 के पार, 31 नए मामलों की हुई पुष्टि

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि कृष्णा जिले में एक मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान इस जिले से 18 नए मामले सामने आए हैं। कृष्णा जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 70 हो गई है।

15:24 (IST)18 Apr 2020
दिल्ली में करीब 200 मरीजों का रिकॉर्ड नहीं

राजधानी दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली के करीब 200 कोरोना मरीजों को संक्रमण कहां से फैला इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों को कंटेन करने की दिल्ली सरकार की योजना सफल नहीं हो रही है। जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है।

15:00 (IST)18 Apr 2020
हरियाणा में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 227 हुआ

हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 227 हो गई है। इनमें से 137 एक्टिव मरीज हैं और 88 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं 2 लोगों की मौत हुई है।

14:38 (IST)18 Apr 2020
कोविड-19 संक्रमण से उबरे बुजुर्ग की अन्य बीमारियों के चलते मौत

किडनी और दिल से संबंधित बीमारियों के लिए इलाज करा रहे कोरोना वायरस के 85 वर्षीय मरीज की शनिवार तड़के मलप्पुरम के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और बाद में स्वस्थ घोषित कर दिया गया था। स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बताया कि मरीज बीमारी से उबर गया था और उनका दिल तथा किडनी की बीमारियों के अलावा उम्र संबंधी बीमारियों के लिए इलाज चल रहा था।

14:21 (IST)18 Apr 2020
पुडुचेरी में कोविड-19 के एक मरीज को उपचार के बाद छुट्टी मिली

केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी के एक अस्पताल में भर्ती अरियनकुप्पम गांव के एक व्यक्ति को कोविड-19 के उपचार के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ यहां उपचार के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़ कर तीन हो गई है। अस्पताल से जिस व्यक्ति (49) को छुट्टी मिली है वह दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा ले कर लौटा था और उसे 31मार्च को इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं शोध संस्थान (आईजीजीएमसीआरआई) में भर्ती कराया गया था।

13:43 (IST)18 Apr 2020
मप्र में कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने गठित की 13 सदस्यीय सलाहकार समिति

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने 13 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है। इस समिति में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और 12 अन्य लोग शामिल हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मंत्रिपरिषद का गठन नहीं होने के कारण मध्यप्रदेश में फिलहाल कोई स्वास्थ्य मंत्री नहीं है। कोरोना वायरस के प्रकोप और उसके बाद लागू देशव्यापी बंद के कारण प्रदेश में भाजपा सरकार की मंत्रिपरिषद का गठन नहीं हो पाया है और 23 मार्च से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिना मंत्रिपरिषद के सरकार चला रहे हैं।

13:20 (IST)18 Apr 2020
हरिद्वार में कोरोना के 2 नए मरीज मिले, जिले में कुल आंकड़ा 42 हुआ

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।

13:00 (IST)18 Apr 2020
कंटेनमेंट जोन में सब्जी बेचने से रोकने पर पुलिस पर हमला

मुंबई में कंटेनमेंट जोन में सब्जी बेचने पर हंगामा, महिला ने पुलिस पर किया हमला

12:43 (IST)18 Apr 2020
कोरोना वायरस संक्रमण का संदेह होने के कारण पृथक वास में रह रहे युवक की मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह के कारण पृथक वास में रह रहे एक युवक की शाहजहांपुर में मौत हो गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडे ने शनिवार को बताया कि 20 वर्षीय यह युवक जैतीपुर थाना क्षेत्र में रहता था। उसके परिजन दिल्ली में काम करते हैं। युवक के भाई 15 दिन पहले दिल्ली से घर पर आए थे। उन्होंने बताया कि मृतक को बुखार एवं खांसी की शिकायत होने पर उसे जैतीपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां वह दो दिन से पृथक-वास में था। डॉ. पूजा ने बताया कि शुक्रवार देर रात उसे उल्टी हुई इसके बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक का नमूना जांच के लिए भेजा गया है लेकिन इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह के बारे में कुछ कहा जा सकता है ।

12:30 (IST)18 Apr 2020
दिल्ली को मिलीं 42 हजार रैपिड किट, कंटेनमेंट जोन में होगी इस्तेमाल

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया है कि दिल्ली सरकार को कोरोना की जांच के लिए 42 हजार रैपिड टेस्ट किट मिली हैं। इन किट का इस्तेमाल कंटेनमेंट जोन में जांच के लिए किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1767 हो गई है। इनमें से 67 मामले शुक्रवार को सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के चलते 42 मौतें हुई हैं। 911 मरीज अभी विभिन्न अस्पतालों में बंद हैं। जिनमें से 27 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और 6 वेंटीलेटर्स पर हैं।

12:13 (IST)18 Apr 2020
कोरोना के चलते देश के अलग अलग राज्यों में इतनी हुई मौतें, ये है पूरा आंकड़ा

संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 480 मौतों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 201 लोगों की मौत हुई। उसके बाद मध्य प्रदेश में 69, दिल्ली में 42, गुजरात में 41 पर और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई। संक्रमण से तमिलनाडु में 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 14-14 लोगों की मौत हुई है। पंजाब और कर्नाटक में 13-13 लोगों की, राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान चली गई जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं। झारखंड और बिहार में दो-दो मौतें हुई हैं।

12:06 (IST)18 Apr 2020
मप्र में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,360 हुई

मध्यप्रदेश के इन्दौर में शुक्रवार रात को कोविड-19 संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 1,360 पर पहुंच गयी है। प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,360 मरीजों में से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इंदौर में कोरोना वायरस से 892 लोग संक्रमित हैं। इन्दौर में इस घातक महामारी से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा भोपाल और उज्जैन में छह-छह, देवास में पांच, खरगोन में चार और छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है। कोरोना वायरस का घातक संक्रमण मध्यप्रदेश के 25 जिलों में फैल चुका है। प्रदेश में कुल 52 जिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 99 लोग शनिवार तक स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

11:56 (IST)18 Apr 2020
बहराइच में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये महिलाओं ने संभाला मोर्चा

कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने की खातिर देश में पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवान दिन-रात काम कर रहे हैं, ऐसे में उनकी मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश में बहराइच के एक मोहल्ला में महिलाओं ने बंद को सफल बनाने के लिए स्वयं मोर्चा संभाला हुआ है। शहर के अकबरपुरा मोहल्ले की महिला स्वयंसेवकों ने अवरोधक लगाकर नोटिस चिपका दिए हैं। मोहल्ले में ना तो घरों से लोगों को अनावश्यक निकलने दिया जा रहा है और ना ही बाहरी लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। अकबरपुरा वार्ड के सभासद अफसर अली अपनी पत्नी एवं पूर्व सभासद फैबीना अफसर के साथ इस काम का नेतृत्व कर रहे हैं। सभासद अफसर अली ने कहा, "मोहल्ले की महिलाओं ने दो- दो घंटे का ड्यूटी चार्ट बनाकर चौकीदारी की कमान सफलतापूर्वक संभाल रखी है। मोहल्ले के प्रवेशद्वार पर अवरोधक लगाकर बेवजह आने वालों को रोका जा रहा है। सब्जी, फल, दवा, दूध एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं के आने का समय निश्चित है।"

11:46 (IST)18 Apr 2020
महाराष्ट्र में पुलिस कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित पायी गई

पुणे के जॉइंट कमिश्नर डॉ. रविंद्र सिसवे ने बताया है कि 42 वर्षीय पुलिस कॉन्सटेबल और उनकी पत्नी कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।

11:33 (IST)18 Apr 2020
आंध्र में कोरोना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नए मामले, कुल आंकड़ा 600 के पार

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 603 हो गया है। इनमें से 42 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 15 मरीजों की मौत हुई है।

11:20 (IST)18 Apr 2020
2 दिन पहले बच्चे को जन्म देने वाली महिला का कोरोना टेस्ट पाया गया पॉजिटिव, बच्चे का भी किया जाएगा टेस्ट

रांची के रिम्स अस्पताल में 2 दिन पहले बच्चे को जन्म देने वाली एक महिला कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पायी गई है। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने महिला के नवजात बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। वहीं अस्पताल के जिस स्टाफ ने महिला का प्रसव कराया उनके भी टेस्ट किए जा रहे हैं।

10:35 (IST)18 Apr 2020
महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के 4 नए केस मिले

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना के कुल मरीज 63 हो गए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,320 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 201 हो गया है।

10:12 (IST)18 Apr 2020
भारतीय नौसेना के 20 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

मुंबई में भारतीय नौसेना के कम से कम 20 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये नौसैन्य कर्मी पश्चिमी नौसैन्य कमान की साजोसामान और सहयोग शाखा आईएनएस आंग्रे का हिस्सा थे। सूत्रों ने बताया कि सभी का मुंबई के एक नौसैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। भारतीय नौसेना से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिली है। शुरुआत में एक नौसैन्य अधिकारी इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था और बाद में अधिकारियों ने उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच का आदेश दिया था।