Coronavirus COVID-19 Tracker India State-Wise, City-Wise, District-Wise Latest News Updates: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बन कर उभरे इंदौर में संक्रमितों की संख्या में तेजी जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 121 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 548 पहुंच गई है, जबकि पूरे मध्य प्रदेश में पीड़ितों की संख्या 741 है। दूसरी तरफ मुंबई में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ना जारी है। अकेले यहां के धारावी इलाके में 60 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार पैर पसारने के बीच मंगलवार को 70 नये मामले आने के साथ राज्य में कोविड—19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 657 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य में कोविड—19 संक्रमण के 70 नये मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 657 मामले हो गये हैं। इनमें से आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। ये सभी लोग पहले से ही किसी न किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे। वहीं, कोविड-19 की वजह से लॉक डाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद गौतम बुध नगर जनपद में मंगलवार को धारा 144 तीन मई तक लागू की गयी।
देश में कोरोना वायरस से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से आगे बढ़े हैं। दिल्ली में लगातार मामले बढ़ने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का सीएम होने के नाते मेरे लिए यह चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 14000 हजार कोरोना फुटवॉरियर की टीम घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के बारे में निगरानी, आइसोलेशन के साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। यदि इस समय हम लोगों ने अनुशासन में रहकर इस तकलीफ का सामाना कर लिया तो हमारी स्थिति दुनिया के अन्य देशों की तरफ नहीं होगी। मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1510 मामले सामने आए हैं।
PM Modi Lockdown’s Speech LIVE Updates
दुनियाभर में कोरोना से जुड़ी हर लाइव जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
Highlights
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के विषय में उनकी सरकारों से बात हुई है। उन्हें हर जगह खाने और रहने की सुविधा मिलेगी। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार उनके अकाउंट में 1000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से खर्च के लिए भी डालेगी।
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 19 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 502 हो गए। आज पश्चिम गोदावरी में 8, कुरनूल में 6, गुंटूर में 4 और कृष्णा जिले में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। अब तक राज्य में 16 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है।
मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बन कर उभरे इंदौर में संक्रमितों की संख्या में तेजी जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 121 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 548 पहुंच गई है, जबकि पूरे मध्य प्रदेश में पीड़ितों की संख्या 741 है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने वाले मरीजों को डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस को सौंप दिया जाएगा। बताया गया है कि मंगलवार को मरीजों ने महिला डॉक्टर के साथ बद्तमीजी की और जब उसे बचाने पुरुष डॉक्टर आए, तो उनके साथ भी मारपीट हुई।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि एक-दो दिन में सरकार को रैपिड टेस्टिंग किट मिल जाएंगी। इसके बाद पूरी दिल्ली में रैंडम टेस्टिंग शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक 50 से ज्यादा इलाकों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, इन इलाकों में टेस्टिंग पहले होगी।
गुजरात में बुधवार को कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां 52 नए केस मिले हैं। वहीं, अहमदाबाद और सूरत में एक-एक मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 695 पहुंच चुकी है, जबकि इससे मौतों का आंकड़ा 30 हो गया है।
मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। अकेले इस इलाके में बुधवार तक संक्रमितों की कुल संख्या 60 पहुंच चुकी है। नए मरीजों में तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं। बीएमसी के मुताबिक, इन सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है।
राजस्थान में बुधवार को कोरोनावायरस के 29 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1034 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आजसबसे ज्यादा जयपुर में 15, जोधपुर में 7 और कोटा में 7 नए केस दर्ज हुए।
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। यहां एक अस्पताल के 10 और स्टाफ सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को तीन मरीजों के संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारैंटाइन कर दिया गया था। अब तक इसी हॉस्पिटल के 35 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार (14 अप्रैल, 2020) को देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद करीब दो हजार की तादाद में घबराए हुए प्रवासी मजदूर मंगलवार को मुंबई के उपनगरीय बांद्रा पश्चिम स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो गए। इन मजदूरों ने मांग की कि इन्हें घर लौटने का अधिकार, भोजन और राशन दिया जाए। अब एनसीपी नेता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि दक्षिण मध्य रेलवे (SCY) द्वारा जारी एक आंतरिक पत्र से लोगों में रेलगाड़ियों के चलाए जाने के बारे में अफवाह फैली। उन्होंने इन अफवाहों को लोगों के इकट्ठा होने की वजह मानी है। पूरी खबर पढ़ें...
अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जनपद में धारा 144 तीन मई तक लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से जनपद में कई जगह हॉटस्पॉट चिन्हित कर, उन्हें सील किया गया है और लॉक डाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए धारा 144 लागू की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10,815 हो गए हैं। इनमें 8988 एक्टिव केस हैं और 1035 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से 353 लोगों की जान जा चुकी है।
बांद्रा में मंगलवार को प्रवासी मजदूरों को जुटाकर विरोध प्रदर्शनों की धमकी देने वाले विनय दुबे को मुंबई पुलिस ने बुधवार को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया। उस पर आईपीसी की धारा 117, 153ए, 269. 270, 505(2) और एपिडेमिक डिजीज एक्ट की धारा 3 लगाई गई है। उसे आज ही स्थानीय कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 350 से ज्यादा संक्रमण के केस दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले 2684 तक पहुंच गए। वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 18 मौतें दर्ज की गईं। मौतों का कुल आंकड़ा 178 पहुंच गया है।
देशभर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कर्नाटक में यह संख्या अब 1000 के करीब पहुंच गई है। राजधानी बेंगलुरु में प्रशासन ने कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वाले 38 इलाकों की पहचान कर इन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया है। इनमें सबसे ज्यादा 12 इलाके बेंगलुरु साउथ जोन के हैं। इसके बाद बेंगलुरु ईस्ट में 9 और वेस्ट के वार्ड्स को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू धारा 144 की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य के जिलों में धारा-144 की अवधि तीन मई तक बढ़ाई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले के कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी भारतीदासन ने आज रायपुर जिले में तीन मई तक या आगामी आदेश तक धारा 144 प्रभावशील रहने का आदेश पारित किया है। आदेश के अनुसार धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह राज्य के अन्य जिलों में भी कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारियों द्वारा धारा-144 की अवधि बढ़ाने के आदेश जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।
तेलंगाना के हैदराबाद में कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे एक डॉक्टर पर अस्पताल में पृथक वार्ड में रखे गए एक व्यक्ति के बेटे ने कथित रूप से हमला कर दिया। उस्मानिया जनरल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पृथक वार्ड के दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यह व्यक्ति अस्पताल से छुट्टी की मांग कर रहा था। इसी को लेकर उनकी बहस हो गई थी और उसके बेटे ने एक कनिष्ठ डॉक्टर पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया था लेकिन पास के इलाके में ही वह मिल गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक संक्रमित हैं। प्रदेश में दो तीन साल की बच्चियां इससे संक्रमित है जबकि गुंटूर की 80 साल की महिला भी इस वायरस से पीड़ित हैं। प्रदेश में 12 मार्च से 14 अप्रैल तक कोविड-19 के 483 मामले सामने आये हैं जिनमें से 125 महिलाएं हैं। आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 संक्रमितों की उम्र 15 साल से कम है। बच्चों की बात करें तो कोरोना वायरस ने तीन साल के दो, पांच साल के दो, सात साल के दो, आठ वर्ष और छह वर्ष के तीन-तीन और नौ साल का एक और 10 साल के छह बच्चों को संक्रमित किया है।
पहले दौर के 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के मरीजों में करीब 10,000 का उछाल देखने को मिला जबकि 320 की मौत हुई। वहीं, लॉकडाउन की सफलता को लेकर बहस के बीच चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि अगर देश में इतने बडे़ स्तर पर लॉकडाउन लागू नहीं किया जाता तो हालात इससे कहीं ज्यादा बदतर हो सकते थे। कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन को 19 दिन का विस्तार देते हुए इसे तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 31 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1,211 नए मामले सामने आए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को एक बार फिर आश्वस्त किया कि लॉकडाउन कोई ‘‘लॉक-अप’’ नहीं है । अपने गृह क्षेत्र जाने की उम्मीद में बांद्रा में इकट्ठा हुए दिहाड़ी मजदूरों से उन्होंने वापस लौटकर कोरोना वायरस की ‘‘चुनौती’’ का सामना करने की अपील की। देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बावजूद अपने-अपने गृह नगर जाने की आस में यहां बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास सैकड़ों प्रवासी कामगारों के इकट्ठा होने के बाद उन्होंने वेबकास्ट के जरिए संबोधित किया। प्रवासियों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कुछ देर तक हिंदी में भी संबोधित किया। ठाकरे ने यह भी कहा कि उनकी सरकार इस पर काम कर रही है कि लॉकडाउन कैसे खत्म किया जाए और औद्योगिक गतिविधियां बहाल हो ।
कोविड-19 से जूझ रहे मध्यप्रदेश के इंदौर में कथित रूप से वक्त पर इलाज नहीं मिलने से मंगलवार को 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। उसके परिजनों का आरोप है कि उन्हें एम्बुलेंस भी नसीब नहीं हो पायी और वे उसे दोपहिया वाहन पर बिठाकर इलाज के लिये अस्पताल-दर-अस्पताल भटकते रहे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया। उसमें सरकारी महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के परिसर में मरीज की बेसुध देह को उसके परिवार की दो बेहाल महिलाएं संभाले दिखायी दे रही हैं। वीडियो में एक पुरुष तीमारदार आरोप लगा रहा है कि अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे दोपहिया वाहन से क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल ले जाया गया था। लेकिन उसे वहां से लौटा दिया गया। यह अस्पताल परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है।
पंजाब के जालंधर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि राज्य में आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 184 हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। दैनिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में पठानकोट में चार, मोहाली में दो, जालंधर और गुरदासपुर के एक-एक मामले शामिल हैं। गुरदासपुर में 60 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पहला मामला सामने आया है। कोविड-19 ने पंजाब के 18 जिलों को प्रभावित किया है।
गिरधारी लाल जोशीः बिहार के सीमांचल के किशनगंज और अररिया के मस्जिदों से 29 विदेशी जमातियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है। किशनगंज के एसपी कुमार आशीष के मुताबिक 11 और अररिया के एसपी धुरत सायली सांवलाराम के अनुसार 18 लोगों को टूरिस्ट वीजा उल्लंघन के तहत गिरफ्तार गया है। ये सभी इंडोनेशिया, मलेशिया एवं बांग्लादेश के नागरिक हैं । ये सभी भारत मे टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली आकर विभिन्न जगहों पर धर्म का प्रचार कर रहे थे। देश में लॉक डाउन होने के बाद ये सभी बिहार के विभिन्न मस्जिदों में फंस गए थे। इनमें से एक कि मौत अररिया मस्जिद में होने पर यह भेद खुला कि यहां की मस्जिदों में विदेशी नागरिक प्रशासन की बगैर जानकारी के ठहरे हुए है। किशनगंज जिला प्रशासन ने शहर के खानकाह मस्जिद से 11 विदेशियों को पकड़ा । ये सभी मलेशिया और इंडोनेशिया के रहने वाले थे, जो दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में भाग लेने आए थे। वहीं अररिया जिले में भी 18 विदेशी जमाती बिना सूचना के अररिया जामा मस्जिद और नरपतगंज के रेवाही मस्जिद में रह रहे थे।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 108 नए मामले सामने आए है। इनमें से 83 मामले अकेले जयपुर से हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विभिन्न हवाई अड्डों पर लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पर मंगलवार को प्रश्न उठाया । यादव ने ट्वीट किया,‘‘दावा है कि जब कोरोना वायरस के मामले नहीं थे तब ही विभिन्न हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी थी लेकिन सवाल ये है कि वह कितनी गंभीर और सार्थक रही। अगर यह सच है तो फिर ये बताया जाए कि कोरोना हमारे देश में पहले पहल कैसे आया । जब सार्थक काम होंगे, तब ही सच में देश का भला होगा ।’’
केरल में मंगलवार को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 13 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 173 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। मंगलवार को आए सभी आठ मामले उत्तरी केरल के कन्नूर (चार), कोझिकोड़ (तीन) और कासरगोड (एक) जिले से हैं। मंत्री ने बताया कि इनमें से पांच लोग ऐसे हैं जो खाड़ी देशों से लौटे थे जबकि तीन अन्य संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उनके जिलों में मौजूद अन्य राज्यों के लोगों और विदेशी नागरिकों की सहायता के लिए जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित करें। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि इन नोडल अधिकारियों को विभिन्न राज्यों के लिये शासन द्वारा तैनात किये गये राज्य नोडल अधिकारियों का विवरण फोन नम्बर आदि उपलब्ध कराया जाए। एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिये हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिये अहमदाबाद के पुराने शहर और दानीलिम्बडा इलाकों में बुधवार सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कर्फ्यू 21अप्रैल सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। दोनों ही इलाकों में मुसलमानों की बड़ी आबादी है। इन दोनों ही इलाकों से कोविड-19 के कई मामले सामने आए हैं। यह घोषणा करने से पहले रुपाणी ने कांग्रेस विधायकों गयासुद्दीन शेख, इमरान खेड़ावाला और शैलेष परमान के साथ बैठक की। यह विधायक इन दोनों क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। गुजरात में कोविड-19 के अब तक 615 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अधिकतर अहमदाबाद शहर से हैं।
केरल के कोच्चि में भारतीय नौसेना के गोदी ने दूर दराज़ के इलाकों से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक स्मार्ट ‘एयर इवैक्यूएशन पोड’ (एईपी) विकसित किया है। स्वदेशी रुप से डिजाइन एईपी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को पूरी से तरह से सील मरीज स्थानांतरित कैप्सूल में पोत और द्वीप से सुरक्षित ले जाने में टीम की मदद करेगा।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबी चलेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना की जांच हो रही है। ठाकरे ने कहा कि मुंबई में 22 हजार टेस्ट हुए हैं। हम सब लोग मिलकर प्रयास कर रहे हैं। इस वजह से ही महाराष्ट्र में 10 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से लड़ाई के लिए डॉक्टरों का एक टास्क फोर्स बनाया गया है। इस टास्क फोर्स में विभिन्न विशेषज्ञों को शामिल किया है।
कोरेाना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाई जा रही सभी पाबंदियों का पालन करने की अपील लोगों से करते हुए सुपर स्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा ‘‘यह वक्त भी गुजर जाएगा।’’ तमिल नववर्ष के अवसर पर वीडियो संदेश में अभिनेता रजनीकांत ने दुनिया भर में बसे तमिलों से अनुरोध किया कि खुद को इस संक्रमण से बचाने के लिए पांबदियों का पालन करें और इस साल परिवार के सदस्यों के लिए यही सबसे बड़ा तोहफा होगा।
कोरेाना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाई जा रही सभी पाबंदियों का पालन करने की अपील लोगों से करते हुए सुपर स्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा ‘‘यह वक्त भी गुजर जाएगा।’’ तमिल नववर्ष के अवसर पर वीडियो संदेश में अभिनेता रजनीकांत ने दुनिया भर में बसे तमिलों से अनुरोध किया कि खुद को इस संक्रमण से बचाने के लिए पांबदियों का पालन करें और इस साल परिवार के सदस्यों के लिए यही सबसे बड़ा तोहफा होगा।
लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थल पर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव के खिलाफ नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मना करने के बावजूद राव सहित छह लोग टैंक बुंद पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा, हमने उनसे कहा भी कि इससे जनता में गलत संदेश जाएगा, लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी।
मुंबई में पुलिस ने 20 मार्च से लेकर अब तक 3,131 अपराध के मामले दर्ज किए जबकि लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा आदेशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने पर 5,600 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च से 4,220 लोगों को धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करना) के तहत गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 1,130 से अधिक अपराधियों को अदालत के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस देने के बाद छोड़ दिया गया।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे आज रात 8 बजे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे। वहीं मुंबई में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ने पर आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर हमला किया है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक अस्पताल के पृथक वार्ड में तैनात एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई है। इसी के साथ मथुरा में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर पांच हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेर सिंह ने बताया, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं आइसीएमआर के नियम के मुताबिक पृथक वार्ड में ड्यूटी करने वाले स्टाफ के हर सदस्य के नमूनों की जांच हर सप्ताह की जाती है। जिसके लिए 25 सैंपल भेजे गए थे। जिनमें उक्त नर्स संक्रमित पाई गई है। उसे प्रथक वार्ड में भर्ती कर इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।’
नोएडा के फेस-टू स्थित फूल एवं फल सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं होने पर मंडी समिति, पुलिस तथा जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने वहां लग रही अस्थायी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटा दिया, और आढ़तियों को नियम का पालन करने का निर्देश दिया। नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर 82 स्थित फूल एवं सब्जी मंडी में आपस में दूरी बनाकर रखने के नियम पालन नहीं हो रहा था, ऐसे में भंगेल गांव की इस मंडी में भी मंगलवार सुबह को दुकानों को हटा दिया गया।
केजरीवाल ने कहा कि देश की राजधानी होने के कारण विदेशों से कई यात्री आए। यह देश के अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा यात्री आए। इस वजह से दिल्ली पर अतिरिक्त बोझ पड़ा। इसके अलावा मरकज का मामला भी सामने आया। इसके बावजूद हम सभी लोग मिलकर संभाल लेंगे। अभी तक हम लोगों ने इसको ज्यादा दिल्ली में फैलने नहीं दिया। आज पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढाया है। यह जरूरी भी था, ऐसा नहीं होता तो यह बीमारी और फैल जाती। यदि लोगों ने इसका पालन किया तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम इस पर काबू पा लेंगे। 3 या तीन से अधिक मामला सामने आने पर हम इलाके को सील कर देते हैं। वहां से ना कोई बाहर जाता है और ना कोई बाहर जाता है। दिल्ली में 60 मशीने के जरिये सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।
राजस्थान में कोरोना के मामलों में हर दिन तेजी देखने को मिल रही है। आज भी राज्य में कोरोना के 72 नए मरीज मिले हैं। गौरतलब है कि 72 में से 71 मामले अकेले जयपुर में मिले हैं। वहीं एक केस झुंझनू का है। इसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता दिखाई दे रहा है। दरअसल राज्य में आज कोरोना के 121 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2455 हो गई है। धारावी में 6 नए मरीज मिले हैं और वहां 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।
कर्नाटक के विजयपुरा में रहने वाले 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर नौ पहुंच गई जबकि 11 और लोगों में इस जानलेवा वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोविड-19 पीड़ितों की कुल संख्या 258 पहुंच गयी है। विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व में मृतक की पत्नी भी वायरस से संक्रमित पायी गई थी। उसकी मौत विजयपुरा के विशेष कोविड अस्पताल में हुई। बीती रात भी दो मरीजों, कलबुर्गी के 55 वर्षीय शख्स और बेंगलुरु शहरी इलाके के 65 वर्षीय व्यक्ति, की मौत हो गई थी।