Coronavirus: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार (6 मई, 2020) को कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की आर्थिक मदद के लिए 1600 करोड़ रुपए के आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया है। राहत पैकेज में मुख्य रूप से छोटे और मध्यम उद्योगों से जुड़े लोगों को लाभ होगा, जिसमें हथकरघा बुनकर, फूल कारोबारी, धोबी, नाई, ऑटो-टैक्सी चालक और अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग शामिल है। जानकारी के मुताबिक फूल विक्रताओं को फसल नुकसान के लिए प्रति हेक्टेयर सीमित 25,000 रुपए की सहायता मिलेगी। इसके अलावा धोबी और नाइयों को एकमुश्त 5,000 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को भी 5,000 रुपए का एकमुश्त मुआवजा मिलेगा।
Coronavirus in Rajasthan LIVE Updates
ऐसे ही निर्माण श्रमिकों को पहले से 2000 रुपए के मुआवजे के अलावा तीन हजार रुपए आर्थिक मदद अतिरिक्त दी जाएगी। हथकरघा बुनकरों को उनके बैंक खातों में दो हजार रुपए की राशि दी जाएगी। सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि करीब 2.3 लाख नाइयों और 7.75 लाख ड्राइवरों को इस आर्थिक पैकेज से राहत मिलेगी। राहत पाने वाले धोबियों की संख्या भी करीब 60000 के करीब आंकी गई है। इसके अलावा राज्य में करीब 15.80 लाख लोग निर्माण क्षेत्र से जुड़े पंजीकृत श्रमिक हैं।
एक बयान में प्रदेश के सीएम ने कहा कि कोविड-19 से ना केवल किसान प्रभावित हुए हैं बल्कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में नाइयों और धोबी पेशे से जुड़े लोगों को भी प्रभावित किया है। कोरोना काल के बीच राज्य सरकार ने एक और ऐलान करते हुए कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) में बिजली बिलों पर दो महीने की छूट होगी। इसे बड़े उद्योगों के बिजली बिल दो महीने के लिए टाल दिए जाएंगे।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में अभी भी तीन जिले ऐसे हैं जो कोरोना वायरस के रेड जोन में आते हैं। इसमें राजधानी बेंगलुरु भी शामिल है जो सामान्य समय में राजस्व का एक बड़ा स्रोत है। राज्य में अब तक 671 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें 29 लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश में सोमवार को शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई और पहले ही दिन 45 करोड़ रुपए और अगले दिन 197 करोड़ रुपए की बिक्री हुई।