देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके प्रकोप से बचने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बार लॉकडाउन के दौरान कई रियायतें भी दी गई हैं। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार ने कुछ रियायतें देने का ऐलान किया है। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसे लेकर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि दिल्ली जैसे राज्य में जहां आए दिन में सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं, वहां कम से कम ढील दी जानी चाहिए। हालांकि हर्षवर्धन ने कहा कि यह उनका निजी ख्याल है। अगर वह कुछ इस पर कहेंगे, तो राजनीतिक तौर पर उसे लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से कहा “देखिये दिल्ली उन स्थानों में से एक है जहां मौजूदा स्थिति को देखते हुए और अधिक कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन में न्यूनतम छूट दी जानी चाहिए।

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट…. 

डॉ. हर्षवर्धन ने आगे कहा ” ये मेरी व्यक्तिगत राय है और मेरे विचार से दिल्ली में स्थिति को काबू करने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है तो उस हिसाब से दिल्ली में कम से कम छूट देनी चाहिए। गृह मंत्रालय ने विस्तार से गाइडलाइन्स जारी की हैं फिर भी राज्य अपनी स्थिति के हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं कि किस गाइडलाइन को किस मात्रा में उपयोग करना है।”


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लॉकडाउन-3 का खाका पेश किया। जिसके तहत कुछ रियायतें दी गईं हैं। दिल्ली में अगले 14 दिनों तक दिल्ली में मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स और सभी मार्केट एरिया बंद रहेंगे, लेकिन इन बाजारों के अंदर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी गई है। स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। इसके अलावा शराब की दुकानें भी खोल दी गई हैं।

बता दें केंद्र सरकार ने पूरी दिल्ली को रेड जोन में डाल दिया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 427 नए लोगों में वायरस की पुष्टि की गई है। यह अब तक का एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिस प्रकार रविवार को दिल्ली में पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है, उसके अनुसार हर घंटे औसतन 17 मरीज इस वायरस के शिकार हो रहे हैं, जो बड़ी चिंता की बात कही जा सकती है। दिल्ली में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4549 तक पहुंच गई है।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?