कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। यह पिछले 38 दिन में चौथी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग थी। पीएम ने महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए यह कोन्फ्रेंस बुलाई थी। इस कोन्फ्रेंस में एक-एक कर सभी मुख्यमंत्रियों ने अपनी-अपनी बात राखी। लेकिन मिजोरम के के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा को किसी भी मुख्यमंत्री की कोई बात समझ नहीं आई।
द इंडियन एक्सप्रेस के में छपे दिल्ली कॉन्फिडेंशियल कॉलम के मुताबिक मिजोरम के मुख्यमंत्री ने पीएम के वीडियो सम्मेलन से बाहर निकलकर थोड़ा हैरान महसूस किया। जब सीएम ज़ोरामथंगा से यह पूछा गया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में क्या हुआ तो उन्होंने कहा “किसने अंदर क्या बोला मेरी समझ में एक शब्द नहीं आया, वहां सब हिन्दी बोल रहे थे और मुझे हिन्दी का एक शब्द भी समझ नहीं आत।”
इस कॉन्फ्रेंसिंग में मिज़ोरम के सीएम ने 3 मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखने की बात कही थी। इसके अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन की वजह देशभर में फंसे लाखों लोगों की सुचारू आवाजाही के लिए राष्ट्रीय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाने की अपील की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने जांच बढ़ाने के लिए केंद्र से और अधिक आरटी-पीसीआर किट मांगीं ताकि एक दिन में 10,000 लोगों की जांच की जा सके। उन्होंने मनरेगा का वेतन नकदी में दिये जाने की मंजूरी भी केंद्र से मांगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं का मामला उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप हमलोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, इसलिए जब तक दिशानिर्देशों में अनुकूल बदलाव नहीं होता फंसे छात्रों को वापस लाना संभव नहीं है। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने केन्द्र सरकार की गैर-आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने से संबंधित छूट को फिलहाल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड में लागू न करने का फैसला किया है।
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट….
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वार्ता में कहा कि अगर तीन मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाया जाता है तो दैनिक मजदूरों, छोटे एवं बड़े दुकान मालिकों और स्वरोजगार करने वाले लोगों के हितों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार की राय है कि तटीय राज्य में लॉकडाउन को तीन मई से आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘जान भी जहान भी’ पर काम कर रही है और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति को सुधारने पर काम किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अधिकारियों को मोदी के निर्देशों के अनुरूप कोरोना के उपचार, तीन मई के बाद तैयारियों और आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
राजस्थान ने लॉकडाउन में फंसे अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों की वापसी की तैयारी जताई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोगों से इस दिशा में सहयोग की अपील की। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी घरों की जांच (स्क्रीनिंग) शुरू की है और सुरक्षित एवं चरणबद्ध तरीके से अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश भी कर रही है। उन्होंने केंद्र से सेना में भर्ती , इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की जेईई परीक्षा, मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को लेकर अनिश्चितता दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

