Suvendu Adhikari To TMC: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो यूपी की तरह बंगाल में भी बुलडोजर चलवाएंगे।

बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को अपने गृहनगर कांथी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार चुनाव जीतकर सत्ता में आएगी। बंगाल में राष्ट्रवादी सरकार आएगी। डबल इंजन की सरकार होगी। उत्तर प्रदेश की तरह बंगाल में भी बुलडोजर चलेंगे।

कांथी में रैली के दौरान सुभेंदु अधिकारी ने ‘दिसंबर मिस्ट्री’ का खुलासा हुआ। अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने यह नहीं कहा कि सरकार दिसंबर में गिर जाएगी। “मैंने दिसंबर में तीन महत्वपूर्ण तिथियों का उल्लेख किया। मैंने कभी नहीं कहा कि हम सरकार बदलेंगे। क्या आप चाहते हैं कि विधायक सरकार गिराएं? या फिर बीजेपी को चुनाव जीतकर सत्ता में आना चाहिए?

शुभेंदु अधिकारी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात

पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। गृह मंत्री के बाद शुभेंदु अधिकारी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। उसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को देश का सबसे भ्रष्ट पार्टी करार दिया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि पंश्चिम बंगाल सरकार मेरे खिलाफ है। मैंने ममता बनर्जी को हराया इसलिए सरकार मुझे लगातार गांव-गांव जाने से रोक रही है। मैंने इन सारी बातों के बारे में गृह मंत्री को बताया है। किसानों ने आत्महत्या की पर मुझे जाने नहीं दिया गया।

बता दें, हाल ही में अधिकारी ने दिसंबर (12, 14 और 21) में तीन तारीखों की घोषणा कर राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया था और दावा किया था कि इन दिनों बड़े घटनाक्रम होंगे। अधिक जानकारी दिए बिना अधिकारी ने कहा, “दिन बदलेंगे। महीना बदलेगा। लेकिन साल नहीं बदलेगा।”