बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी शुक्रवार को पटना पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में जल्द ही सीट बंटवारे का फैसला होगा। मांझी ने कहा कि वह नाराज नहीं थे, केवल सबको एकजुट रखने के लिए निवेदन कर रहे थे। उन्होंने यह भी साफ किया कि सीट बंटवारे को लेकर उनका कोई विवाद नहीं है। एनडीए को मजबूत रखना उनका उद्देश्य है।
उनका कहना है कि बिहार में फिर से “जंगल राज” लौट न आए इसके लिए गठबंधन को एकजुट बनाए रखना सबसे जरूरी है। मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव के लिए लगभग 15 सीटों की मांग की है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है गठबंधन की एकता और एनडीए की जीत।
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में उन्होंने स्पष्ट किया था कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो उनकी पार्टी खुद चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन एनडीए को समर्थन देती रहेगी।
केंद्रीय मंत्री ने अपनी पार्टी के दृष्टिकोण के बारे में बताते हुए कहा कि सभी सहयोगी चाहते हैं कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनें। उनका मानना है कि बिहार में विकास और स्थिरता के लिए डबल इंजन वाली सरकार जरूरी है। मांझी ने यह भी कहा कि वे संसदीय बैठक में जा रहे हैं और कल (शनिवार को) बैठक के दौरान हुई चर्चाओं की जानकारी मीडिया से साझा करेंगे। प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों पर अगले महीने दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को प्रस्तावित है। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
बिहार में चुनावी तैयारियों का समय अब बहुत कम है और सभी पार्टियों के लिए रणनीति बनाना अहम हो गया है। इस बीच, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से कहा, “…आने वाले दो दिनों में आप सभी लोग सियासी दलों में भारी भगदड़ देखेंगे क्योंकि बहुत सारे लोग एनडीए की ओर आने वाले हैं…सीट शेयरिंग की घोषणा संभवतः कल तक हो जाएगी…”
पूर्व सांसद और हाल के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय निषाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ पटना में भाजपा की बिहार इकाई के प्रदेश कार्यालय में एक समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और भाजपा नेतृत्व में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा निषाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया।