जॉर्ज बैली(नाबाद76), आरोन फिंच(71) और शॉन मार्श(71) के अर्धशतकों के बूते ऑस्‍ट्रेलिया ने ब्रिस्‍बेन वनडे में भारत को सात विकेट से हरा दिया। 309 रन के लक्ष्‍य को ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रोहित शर्मा(124) के शतक की मदद से आठ विकेट पर 308 रन बनाए थे। भारत  के लिए अजिंक्‍या रहाणे(89) और विराट कोहली(59) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए। पांच वनडे की सीरिज में ऑस्‍ट्रेलिया 2-0 से आगे हुआ।

Read AlsoBrisbane ODI में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरा शतक ठोक रोहित शर्मा ने किए तीन कारनामे

Read AlsoODI में हीरो बने रोहित, 19 रन से साउथ अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके कोहली

Live Cricket Score India vs Australia Second ODI