स्वामी चक्रपाणी महाराज ने बुधवार को दाऊद की कार में आग लगा दी। सरकारी नीलामी के दौरान अंडरवल्ड डॉन की इस कार को हिंदू नेता स्वामी चक्रपाणी महाराज ने खरीदा था। स्वामी ने नीलामी में खरीदी गई इस कार को आज आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कार में आग लगाने को सांकेतिक रूप से आंतक का अंतिम संस्कार बताया।
दक्षिणी मुंबई में पकमोडिया मार्ग पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का एक रेस्तरां, एक गाड़ी और माटुंगा में एक संपत्ति के मालिकाना हक की नौ दिसंबर को सरकारी नीलामी प्रक्रिया रखी गई थी। इस नीलामी प्रक्रिया में रुचि दिखाने वालों में शहर के पूर्व पत्रकार एस बालकृष्णन, दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव और हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि शामिल थे। इस नीलामी में दाऊद की कार को स्वामी चक्रपाणी महाराज ने तीन लाख बीस हजार रुपए की बोली लगा कर खरीदा था।