भारत के पूर्व चीफ जस्टिस जेबी पटनायक ने एक अनोखा वाकया सुनाया। उनका कहना था कि 1995 में वो पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे। शपथ ली तो उसके बाद बिहार के तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव से मुलाकात हुई। लालू ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आप सही जगह आ गए हैं। जो भी यहां आता है वो सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंचता है। पटनायक पटना के चीफ जस्टिस के बाद सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बने और उसके बाद वो सीजेआई के पद तक पहुंचे। पटनायक ओडिशा हाईकोर्ट के एक समारोह में बोल रहे थे, जो पूर्व चीफ जस्टिसों और जजों के लिए आयोजित हुआ।
पूर्व सीजेआई गोपाल बल्लभ पटनायक ने कहा कि हो सकता है कि लालू यादव ठीक हों। लेकिन वो मानते हैं कि जो जज ओडिशा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनता है वो सुप्रीम कोर्ट जरूर जाता है। उनका कहना था कि 75 सालों के दौरान ओडिशा के 8 जज सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे। इनमें से तीन CJI की कुर्सी तक पहुंचे। इनमें उनके साथ, जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस रंगनाथ मिश्रा शामिल हैं। इनके अलावा 10 ऐसे जज भी हैं जो थे किसी दूसरे हाईकोर्ट के। लेकिन वो ओडिशा हाईकोर्ट आए और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।
ओडिशा के चीफ जस्टिस जल्द पहुंचेंगे सुप्रीम कोर्ट
कॉलेजियम और केंद्र के बीच की रस्साकसी में फंसे ओडिशा के चीफ जस्टिस डॉ. एस मुरलीधर के लिए जस्टिस गोपाल बल्लभ पटनायक ने कहा कि वो जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बनेंगे। मुरलीधर को कॉलेजियम की सिफारिश के बाद भी केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट नहीं जाने दिया।
कॉलेजियम ने की थी मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश पर केंद्र ने उसे नहीं माना
यही नहीं कॉलेजियम ने उनको मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश पिछले साल की थी। लेकिन केंद्र ने उसे नहीं माना। वो 2021 से ओडिशा हाईकोर्ट में सेवा दे रहे हैं। केंद्र और सुप्रीम कोर्ट के बीच की तनातनी का जो जज शिकार बने उसमें मुरलीधर का नाम सबसे ऊपर है।
कपिल मिश्रा पर मुरलीधर की तल्ख टिप्पणी से नाराज हुआ था केंद्र
दिल्ली दंगों के समय जस्टिस मुरलीधर दिल्ली हाईकोर्ट में तैनात थे। दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को फटकार लगाने के कुछ ही घंटों के भीतर उनका तबादले पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में कर दिया गया था। तबादले पर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है तो केंद्र ने इसे रूटीन बता दिया। सुनवाई के दौरान जस्टिस मुरलीधर की अध्यक्षता वाली बेंच ने भड़काऊ भाषण के मामले में कपिल मिश्रा समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं के खिलाफ ऐक्शन न लेने पर दिल्ली पुलिस को फटकार भी लगाई थी।
