कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन का लोग लगातार उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का लोग सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीर सामने आई बिहार में जहां मछली मार्केट खुलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने ना सोशल डिस्टेंसिंग का पलान किया ना ही लॉकडाउन का।

मामला बिहार के रोहतास जिले का है जहां लोगों ने सरकारी आदेश के बाद मछली बाजार खुलने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। इस दौरान लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की करते नजर आए। लॉकडाउन के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए  इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा।

Corona Virus live updates in India

इस दौरान लोगों को यह भी याद नहीं रहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन में मिली रियायतों के दौरान अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो दी गई रियायतें वापस ले ली जाएंगी। बता दें कि गुरुवार को बक्‍सर के एक युवक व एक वृद्ध को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ बिहार में अभी तक कोरोना के 74 पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं।

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 941 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,380 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 414 लोगों की संक्रमण से जान गई है। हालांकि, 1477 लोग ठीक हो कर घर भी लौटे हैं। देश में अभी 10,477 एक्टिव केस हैं। संक्रमितों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?