भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के इरादे से सीएम ममता बनर्जी इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। हाल ही में उनके दिल्ली और मुंबई दौरे से कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस से अलग ममता बनर्जी नया मोर्चा खड़ा करने में जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। कांग्रेस नेताओं से अलग वो कई दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं।
इसी मुद्दे पर निजी न्यूज चैनल आजतक पर एक डिबेट में टीएमसी प्रवक्ता संजय शर्मा से जब एंकर ने सवाल किया कि आपने तो कांग्रेस का ही खेला कर दिया? इसपर उन्होंने कहा कि विधानसभआ चुनाव के बाद से ही हमने खेला शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो खेला अभी होना बाकी है, आने वाले दिनों में देश और दुनिया देखेगी।
उन्होंने कहा कि सुस्त तरीका अपनाकर और ढीले रवैयों से भाजपा को हटाया नहीं जा सकता। जिस तरीके से ममता बनर्जी मजबूती से अपनी उपस्थिति देश में दिखा रही हैं, वैसा नेतृत्व चाहिए। संजय शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हम मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते।
वहीं एंकर ने टीएमसी प्रवक्ता संजय शर्मा से सवाल किया कि क्या ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं? इसपर उन्होंने कहा कि अभी तक ना तो ममता दीदी और ना ही हमारी पार्टी ने यह कहा है कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। हम देश की जनता के बीच जाकर अपनी बात रखना चाहते हैं। इस सरकार से लोगों को मुक्ति दिलाना हमारा उद्देश्य है।
बता दें कि 30 नवंबर को ममता बनर्जी ने मुंबई में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत से मुलाकात की थी। हालांकि अपने मुंबई दौरे में वो कांग्रेस नेताओं से दूरी बनाये रहीं। संजय राउत ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा था कि, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ आज मैं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिला। इस मौके पर हमारी राजनीति और बंगाल-महाराष्ट्र संबंधों पर चर्चा हुई।
वहीं इसके पहले ममता बनर्जी 24 नवंबर को अपने दिल्ली दौरे थीं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हालांकि उनकी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई।