Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को देशभर में वोटिंग हो रही है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीजापुर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि इन दिनों पीएम मोदी अपने भाषणों में बहुत घबराए हुए लगते हैं। शायद अगले कुछ दिनों में स्टेज पर ही उनके आंसू निकल आएं।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी 24 घंटे आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। किसी दिन वह पाकिस्तान और चीन की बातें करेंगे। किसी दिन वह आपको थाली बजाने को कहेंगे और मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने को कहेंगे।
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने बीते दस साल में सिर्फ गरीबों से पैसा छीना है। उन्होंने देश के 22 लोगों को उतना धन दे दिया, जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है। हिंदुस्तान में एक फीसदी ऐसे लोग हैं, जो 40 फीसदी धन कंट्रोल करते हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई मिटाकर आपको भागीदारी देगी, जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देंगे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 10 साल में 20-25 लोगों को अरबपति बनाया है। उन्होंने एयरपोर्ट-पोर्ट, बिजली, खदान, सोलर-विंड पावर, डिफेंस सेक्टर. सब कुछ अडानी और उनके जैसे अरबपतियों को सौंप दिया है, लेकिन गरीबों को कुछ नहीं दिया। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने जो भी गारंटियां दी थीं। उसे पूरा कर दिखाया है। आपकी तालियां इस बात का सबूत हैं।
गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार दुनिया में पहली सरकार होगी, जो अप्रेंटिसशिप का अधिकार हिंदुस्तान के हर बेरोजगार ग्रेजुएट को देने जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों युवाओं की पहली नौकरी पक्की होने जा रही है। प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर, सरकारी ऑफिस में, सरकारी अस्पतालों में हिंदुस्तान की सरकार युवाओं को अप्रेंटिसशिप देगी।
राहुल गांधी ने कहा कि ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर, कॉलेज ग्रेजुएट, यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट को सरकार से एक साल की नौकरी मांगने का अधिकार होगा। गांधी ने कहा कि जैसे मनरेगा में रोजगार की गारंटी दी, वैसे ही हम ग्रेजुएट को अप्रेंटिसशिप की गारंटी दे रहे हैं। एक साल की नौकरी होगी और हर महीने 8,500 रुपये बैंक अकाउंट में ठकाठक-ठकाठक-ठकाठक साल के एक लाख रुपये बैंक अकाउंट में ठक। हिंदुस्तान को करोड़ों युवाओं की एक ट्रेंड वर्क फोर्स मिलेगी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। न ही किसानों को कानूनी एमएसपी देते हैं। हमारी सरकार आते ही किसानों का कर्जा माफ करेगी।