कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ के तहत सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली पहुंचे थे। रायबरेली में उन्होंने जनसमूह को संबोधित किया। इस बीच रायबरेली न्याय यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी को एक शख्स पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।

सवाल सुन भड़के राहुल गांधी?

दावा किया जा रहा है कि शख्स ने राहुल गांधी से एक सवाल पूछा था। कहा जा रहा है कि सवाल सुनने के बाद राहुल गांधी ने उसके साथ बदतमीजी की। दावे के अनुसार, जब शख्स ने अखिलेश यादव की पार्टी सपा के साथ गंठबंधन को लेकर सवाल किया तो राहलु गांधी चिल्लाने लगे। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी से उस शख्स का नाम लिया। जोर से उसकी जाति बोली और फिर पूछा कि आपके मालिक कौन हैं।

वायरल वीडियो में राहुल गांधी के शख्स का नाम पूछते हुए सुना जा सकता है। वे फिर उसकी जाति का नाम लेते हैं। वे तेज आवाज में पूछते हैं नाम क्या है, नाम बताओ, नाम बताओं… आपके मालिक का नाम क्या है। आपके मालिक कौन हैं। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को गुस्से में देखते के बाद वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ता उस शख्स को पीटना शुरू कर देते हैं। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि उसे मारो मत। मारो मत उसे यार।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई लोग इस वीडियो शेयर कर रहे हैं। कमेंट कर रहे हैं और राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने किसी शख्स का अपमान किया हो। इसके पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं।

कार्यकर्ताओं ने शख्स को पीटा

सामने आ रहे वीडियो में साफ तौर पर देख और सुना जा सकता है कि वो पत्रकार से उनका नाम के जरीए जाती पूछ रहे हैं। जिसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस कार्यक्रताओं ने पत्रकार पर हाथ भी उठाया। वीडियो में राहुल गांधी को मत मारो, मत मारो कहते सुना जा सकता है। यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने पत्रकारों के साथ बदतमीजी की हो। इससे पहले भी कई बार इन्होंने पत्रकारों का अपमान किया है।

लोगों का कहना है “राहुल गांधी जी मालिक को नही, रिपोर्टर को आपके गुंडों ने पीटा है… और हां, वो ओबीसी है। शिव प्रसाद यादव पूरा नाम है। ये कैसी राजनीति कर रहे हैं आप? शर्मनाक….”।

कुछ का कहना है कि इस न्याय यात्रा में अन्याय जोड़ दिया गया है ,यह खुद राहुल जी ने कहा था,अब पिछड़ों को उनका हक मुहब्बत की दुकान से दिया जा रहा है।