प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में स्नान के बाद ट्वीट करके खुशी जताई। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!” इससे पहले, 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री ने 5,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 167 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। इन परियोजनाओं का उद्देश्य आम जनता के लिए संपर्क, सुविधाएं और सेवाएं बेहतर बनाना है।
पीएम नरेंद्र मोदी कैसे पहुंचे संगम? – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह ‘एमआई 17’ हेलीकॉप्टर में सवार होकर DPS हेलीपैड उतरे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। यहां से प्रधानमंत्री अरैल घाट पहुंचे, जहां से विशेष नाव पर सवार होकर उन्होंने त्रिवेणी संगम का रुख किया।” नाव से भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ने त्रिवेणी संगम में मौजूद श्रद्धालुओं का भी अभिवादन स्वीकार किया। अधिकारियों ने बताया, “प्रधानमंत्री के दौरे में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसलिए कुछ क्षेत्रों में ही सुरक्षा प्रोटोकॉल को अनिवार्य किया गया और श्रद्धालु अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं।”
महाकुंभ 2025 का शुभारंभ पौष पूर्णिमा के अवसर पर 13 जनवरी को हुआ था और यह 26 फरवरी, महाशिवरात्रि तक चलेगा। इसे विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन माना जाता है, जो लाखों श्रद्धालुओं और संतों को आकर्षित करता है। महाकुंभ मेले में मंगलवार को 75 लाख लोगों ने त्रिवणी में डुबकी लगाई। अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ 2025 LIVE: फ्रांस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करने वाले ओलिवियर गिउलिरी ने कहा, "जीवन में सब कुछ होने के बाद भी एक अधूरापन था। जगद्गुरु साईं मां के सानिध्य में मेरे जीवन को एक नयी दिशा मिली और आज उनसे गुरु दीक्षा लेकर मैंने सनातन धर्म को अंगीकार किया।"
महाकुंभ 2025 LIVE: आयरलैंड में सेल्स और मार्केटिंग में काम करने वाले डेविड हैरिंगटन का कहना है कि सनातन की सरलता उन्हें सात समंदर पार भारत की तरफ खींच लाई। सनातन एक ऐसी अकेली जीवन पद्धति है जो व्यक्ति पर कुछ थोपती नहीं हैं। उन्होंने कहा, “महाकुंभ के अद्भुत और पावन अवसर पर मैंने सनातन धर्म स्वीकार किया है जो मुझे असीम शांति और आनंद का अनुभव करा रहा है।”
महाकुंभ 2025 LIVE: बेल्जियम में अस्थि रोग चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने वाली कैथरीन गिल्डेमिन ने कहा कि रोजमर्रा के जीवन की भागदौड़ ने उनके जीवन में तनाव काफी बढ़ा दिया था और व्यक्तिगत जीवन भी ठीक नहीं चल रहा था। इसी दौरान वह जगद्गुरु सांई मां के सानिध्य में आईं जिसके चलते वह सनातन से रूबरू हुईं और उनके जीवन को एक नयी दिशा मिली।
महाकुंभ 2025 LIVE: श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर त्रिवेणी दास महाराज ने PTI को बताया कि सनातन धर्म में आकर इन विदेशी श्रद्धालुओं के चेहरे पर अद्भुत शांति दिखाई पड़ी, सनातन धर्म ही आज के युवाओं को सही रास्ता दिखा सकता है और इसी वजह से लोग सनातन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
महाकुंभ 2025 LIVE: दुनिया के अलग-अलग देशों में जहां युद्ध और तरह-तरह की प्राकृतिक घटनाओं से अशांति का माहौल बना हुआ है, वहीं शांति का संदेश देता सनातन धर्म विदेशी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। महाकुंभ नगर के सेक्टर-17 में स्थित शक्ति धाम आश्रम में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 61 विदेशी श्रद्धालुओं ने जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी से दीक्षा ली और सनातन धर्म को अपनाया।
महाकुंभ 2025 LIVE: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कहा - सनातन ही बुद्ध है। बुद्ध ही शास्वत एवं सत्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था भारत के पास युद्ध नहीं, बुद्ध है। हम एक रहेंगे तो एक नया भारत एवं एक नया विश्व उभकर सामने आये जो युद्धमुक्त, छुआछूत मुक्त, गरीबी मुक्त होगा।
महाकुंभ 2025 LIVE: सनातन और बौद्ध धर्म से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्वासित तिब्बत की रक्षामंत्री गैरी डोलमाहम ने कहा कि सनातन एवं बौद्ध धर्म के बीच जिस तरह की प्रेम भावना, नजदीकी होनी चाहिए उसकी तरफ बहुत बड़ा कदम इस पावन धरती पर लिया गया है।
म्यांमार से आये भदंत नाग वंशा ने कहा, “मैं पहली बार महाकुंभ में आया हूं। बौद्ध एवं सनातन में बहुत ही समानताएं हैं। हम लोग विश्व शांति के लिए काम करते हैं। हम भारत और यहां के लोगों को खुश देखना चाहते हैं। भारत सरकार बौद्ध धर्म का काम करने में सहयोग करती है। हम लोग मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का आभार जताते हैं।”
महाकुंभ 2025 LIVE: भैय्याजी जोशी ने कहा कि देश के विविध प्रकार के मत-मतांतर के सभी श्रेष्ठ संत यहां आकर आपस में मिलकर संवाद एवं चर्चा करते हैं। उनका कहना था कि संत एक साथ आयेंगे तो सामान्य लोग भी एक साथ मिलकर चलेंगे।
महाकुंभ 2025 LIVE: महाकुंभ में प्रभु प्रेमी शिविर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ से संगम समागम एवं समन्वय का संदेश पूरी दुनिया में जाना चाहिए। उन्होंने कहा ,‘‘कुंभ का तीन शब्दों से संबंध है। जो भी यहां आता है उसकी संगम में स्नान की इच्छा होती है। यहां गंगा जमुना एवं सरस्वती मिल जाती हैं तो भेद दिखाई नहीं देता। यहां संगम के पूर्व अलग-अलग धाराएं हैं। संगम का संदेश है कि यहां से आगे एक धारा चलेगी।’’
महाकुंभ 2025 LIVE: महाकुंभ में तीन प्रमुख प्रस्ताव पारित किये गये। पहले प्रस्ताव में बांग्लादेश, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करने की मांग की गयी है। दूसरे में तिब्बत को स्वायत्तता देने की मांग है। तीसरे प्रस्ताव का संबंध सनातन एवं बौद्ध की एकता से है।
महाकुंभ 2025 LIVE: प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को दुनिया के कई देशों के भंते, लामा और बौद्ध भिक्षुओं एवं सनातन के धर्माचार्यों की उपस्थिति में सनातन बौद्ध एकता का संदेश दिया गया। बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि, संघम् शरणम गच्छामि के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को बौद्ध भिक्षुओं ने शोभायात्रा निकाली। यात्रा का समापन जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि के प्रभु प्रेमी शिविर में हुआ।
महाकुंभ 2025 LIVE: मध्य प्रदेश के छतरपुर में मीडिया से बातचीत में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा - इस समय महाकुंभ की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। लाखों लोग पहुंच चुके हैं और सरकार को विशेष रूप से आगामी आयोजनों की व्यवस्थाओं में तेजी लानी चाहिए...महाकुंभ राजनीति नहीं, आस्था का विषय है...यह भारत और उसकी संस्कृति का परिचय है...
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: बयान में कहा गया है कि बड़ी संख्या में आदिवासी श्रद्धालु अपने पारंपरिक परिधान में ‘शोभा यात्रा’ में भाग लेंगे और पवित्र स्नान के लिए संगम पहुंचेंगे। सेवा प्रकल्प संस्थान ने बताया, ‘‘देश भर से विभिन्न जनजातियों के 150 नृत्य दल इस जनजातीय समागम में हिस्सा लेंगे और अपने पारंपरिक नृत्य और संगीत का प्रदर्शन करके पूरी दुनिया को ‘तू मैं एक रक्त’ का संदेश देंगे।’’
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: सेवा प्रकल्प संस्थान के सचिव सलिल नेमानी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में, वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा छह फरवरी से 10 फरवरी तक एक भव्य आदिवासी सभा का आयोजन किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक समागम में देश भर से करीब 25,000 आदिवासी श्रद्धालु शामिल होंगे और अपने धर्म, संस्कृति और परम्पराओं की रक्षा का संकल्प लेंगे। आरएसएस से संबद्ध संस्था ने कहा कि सात फरवरी को आदिवासी संतों और श्रद्धालुओं की भव्य ‘शोभा यात्रा’ आयोजित की जाएगी।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: आदिवासी समुदायों के करीब 25 हजार श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे तथा अपने धर्म, संस्कृति और परंपराओं की ‘रक्षा’ करने की शपथ लेंगे। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम (एवीवाईकेए) से संबद्ध एक संस्था ने बुधवार को यह जानकारी दी।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: आठ फरवरी को कविता कृष्णमूर्ति, डॉ. एल सुब्रमण्यम (सुगम संगीत), प्रीति पटेल (कोलकाता)- मणिपुरी नृत्य, नरेंद्र नाथ (पश्चिम बंगाल)- सरोद वादन और डॉ. देवकीनंदन शर्मा (मथुरा)- रासलीला की प्रस्तुति देंगे।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: सात फरवरी को डोना गांगुली (कोलकाता)- ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देंगी, जबकि योगेश गंधर्व एवं आभा गंधर्व-सूफी गायन, सुमा सुधींद्र (कर्नाटक)- गायन और डॉ. देवकी नंदन शर्मा (मथुरा)- रासलीला प्रस्तुत करेंगे।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: महाकुंभ में सात फरवरी को डोना गांगुली, आठ फरवरी को कविता कृष्णमूर्ति, नौ फरवरी को सुरेश वाडेकर, सोनल मान सिंह और 10 फरवरी को हरिहरन प्रस्तुति देंगे। बयान के मुताबिक, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है, इसलिए 11 से 13 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: महाकुंभ में बसंत पंचमी के स्नान के बाद सात फरवरी से एक बार फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा जिसमें देश की विविध संस्कृतियों का संगम होगा। गंगा पंडाल में चल रहे मुख्य आयोजन को लेकर संस्कृति विभाग ने एक बार फिर तैयारी पूरी कर ली है। सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सात फरवरी से चार दिन तक देश के नामचीन कलाकारों की प्रस्तुतियों से महाकुंभ की सांझ सजेगी।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा - "आज हमने प्रधानमंत्री को यहां पवित्र डुबकी लगाते देखा। यह पूरी दुनिया के लिए एक संदेश था। ऐसे प्रधानमंत्री न कभी हुए, न कभी होंगे"
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राम गोपाल यादव ने कहा - सबसे पहले उन्होंने कुंभ का नाम बदल दिया। धार्मिक ग्रंथों में महाकुंभ का कोई उल्लेख नहीं है। कुंभ हर 12 साल में और अर्धकुंभ हर छह साल में होता है। सदियों से लोग बिना किसी बुलावे के कुंभ मेले में आते रहे हैं क्योंकि यह आस्था और विश्वास का मामला है। लेकिन इस बार सरकार ने विज्ञापनों पर करोड़ों खर्च कर दिए। इससे पहले किसी ने अमृत स्नान के बारे में नहीं सुना था। इससे पहले किसी ने महाकुंभ के बारे में नहीं सुना था। इतना ही नहीं एक सरकारी साधु ने कहा कि जो लोग महाकुंभ में नहीं आते वे देशद्रोही हैं।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: राम गोपाल यादव ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा - सरकार की बात पर कोई यकीन नहीं करता। भगदड़ के चश्मदीदों को भी लगता है कि यह सब झूठ है। सरकार ने अभी तक कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है। हज़ारों लोग खोया-पाया काउंटर पर पहुँच चुके हैं और मेरे परिवार से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि करीब 15,000 लोग अपने प्रियजनों को ढूँढ़ने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा - "हर भारतीय नागरिक को पीएम मोदी पर गर्व है। आज उन्होंने सभी के कल्याण के लिए डुबकी लगाई। हर मौके पर उन्होंने लोगों को यह एहसास दिलाया है कि वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं के साथ देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं।"
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: कौशांबी जिले में बुधवार सुबह महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की एक बस और अज्ञात वाहन की टक्कर में बस चालक सहित आठ लोग घायल हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घटना सैनी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर नरसिंहपुर कछुआ चौराहा पर हुई जब बागपत से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस, एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि बस में कुल 55 श्रद्धालु सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे में बस चालक सहित आठ श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं, "इस तरह की राजनीति, जो कि दृष्टि-आधारित राजनीति है, केवल कुछ ऐसा करते हुए दिखाई देना जो आध्यात्मिक हो या कुछ और, भले ही केजरीवाल या प्रधानमंत्री मोदी इस समय मतदान के दिन इसका उपयोग कर रहे हों... यह अनुचित है और सही नहीं है..."
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK ने अपने मुखपत्र 'मुरासोली' ने 5 फरवरी को एक संपादकीय में आरोप लगाया, "बीजेपी और उसके सहयोगी अपनी भक्ति केवल मंदिर के बाहर और केवल राजनीति में दिखाते हैं। यही कारण है कि कुंभ महापर्व लापरवाही से आयोजित किया गया।"
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र की BJP सरकार महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों को छिपाकर और गलत आंकड़े पेश कर उत्तर प्रदेश सरकार को बचा रही है। द्रमुक ने कहा कि अगर BJP में 'असली भक्ति' होती तो उस कार्यक्रम में भाग लेने वाले भक्तों के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: सरकार के बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पूरी दुनिया को एकता का संदेश दिया।