Parliament Proceeding Updates: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का आज आठवां दिन है। आज पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे हैं। पीएम मोदी के सदन में पहुंचने के बाद शुरुआत में विपक्ष ने पहले खूब शोर-शराबा किया और फिर पूरा विपक्ष एक साथ वॉकआउट कर गया। विपक्ष के वॉकआउट के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी विपक्ष के इस कदम को संविधान का अपमान बताया। विपक्ष के वॉकआउट के बाद पीएम अभी पीएम मोदी बोल रहे हैं।

कल पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। हालांकि पीएम के भाषण की शुरुआत से ही विपक्ष मणिपुर को लेकर हंगामा कर रहा था। स्पीच देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विश्व का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था, उसमें देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है, यह लोकतांत्रिक विश्व के लिए गौरवपूर्ण घटना है। लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, यह इस चुनाव में हमारे लिए आशीर्वाद का कारण बना। देश की जनता ने देखा है कि हमारा एकमात्र लक्ष्य भारत सर्वप्रथम रहा है, हमारी हर नीति, निर्णय और कार्य का एक ही तराजू ‘भारत प्रथम’ रहा है। हम तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं।

इससे पहले BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को लोकसभा में एक नोटिस दिया, जिसमें सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण में कथित गलतियों का उल्लेख किया गया है। स्वराज ने सदन में कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने भाषण में कुछ ‘‘गलत’’ बयान दिए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके नोटिस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश 115 के तहत नोटिस दिया है। अध्यक्ष के निर्देश 115 के तहत, कोई सदस्य किसी मंत्री या किसी अन्य सदस्य द्वारा दिए गए बयान में किसी गलती या अशुद्धि को इंगित करना चाहता है, तो सदन में मामले का उल्लेख करने या यह मुद्दा उठाने की अनुमति मांगने से पहले अध्यक्ष को गलती का विवरण बताते हुए लिख सकता है। राज्यसभा और लोकसभा संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 2 जुलाई LIVE: यहां पढ़े आज की सभी बड़ी खबरें

Live Updates
16:49 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: आज भारत का लक्ष्य बहुत विराट है- पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत का लक्ष्य बहुत विराट है। हमें खुद से ही प्रतिस्पर्धा करनी है। पिछले दस साल में हमने जो स्पीड पकड़ी है, अब हमारा मुकाबला उसी स्पीड को और ज्यादा स्पीड में ले जाने का है।

16:47 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: 370 और संविधान पर पीएम ने विपक्ष को घेरा

Parliament Proceeding Live Updates: 370 की पूजा करने वालों ने जम्मू-कश्मीर के क्या हालात कर दिए थे। संविधान सिर पर रखकर नाचने वाले लोग संविधान को J&K में लागू करने का हौसला नहीं रखते थे- पीएम नरेंद्र मोदी</p>

16:44 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: घर में घुसकर मारता है आज का भारत- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले भारत में आतंकी हमले होते थे लेकिन आज का भारत घर में घुसकर मारता है। देश जानता है कि सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है।

16:42 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates:विकसित भारत के संकल्प का पाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेंगे- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस विकसित भारत के संकल्प को लेकर हम चले हैं उसके लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे और हमारे समय का पल पल और शरीर का कण-कण इस सपने को पूरा करने में लगाएंगे।

16:40 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: जब निराशा में डूब चुका था देश, तब जनता ने हमें चुना- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले जब देश निराशा में डूब चुका था, तब जनता ने हमें चुना। अब लोग कहते हैं इस देश में सब कुछ हो सकता है, यहां सब कुछ संभव है। यह हमने करके दिखाया।

16:36 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: 2014 से पहले देश ने आत्मविश्वास खो दिया था- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश के आम आदमी ने आत्मविश्वास खो दिया था। तब लोगों के मुंह से यही कहते सुना जाता था कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता। ये शब्द भारतीयों के हताशा के प्रमाण बन गए थे। तब अखबारों में घोटालों की खबरें ही पढ़ने को मिलती थीं।

16:33 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: विकसित भारत हमारी प्राथमिकता- पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत पर बात करते हुए कहा कि विकसित भारत का मतलब नागरिकों के लिए अवसर पैदा करना है। हम इसके लिए भरसक प्रयास करेंगे।

16:28 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: चुनाव ने दिखाया भारत की जनता परिपक्व- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने तीसरी बार हमें चुना है। देश की जनता परिपक्व है, इसीलिए हम आपके सामने हैं। जनता ने हमारी नीतियों औऱ नियत को देखा है।

16:26 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: हम तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के विचार के साथ चले- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम बोले- हम तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के विचार के साथ चले है। हमने आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने के लिए काम करते हैं।

16:24 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला- पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है। हमारे लिए देश सबसे पहला है। हमारी हर नीति, हर निर्णय भारत प्रथम के उद्देश्य से लिया गया है।

16:22 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: गरीबों के कल्याण के लिए काम किया- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने दस साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई।

16:20 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: स्पीकर की राहुल गांधी को फटकार

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के समय विपक्ष के सासंदों को हंगामे के बीच स्पीकर ने राहुल गांधी को फटकार लगाई।

16:18 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं- पीएम मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: जनता ने हमें चुना है, कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बाद भी उनकी पराजय हुई- पीएम नरेंद्र मोदी</p>

16:16 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: संसद में बोल रहे पीएम नरेंद्र मोदी

Parliament Proceeding Live Updates: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का हंगामा जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं।

16:13 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले लोकसभा में हंगामा

Parliament Proceeding Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले विपक्ष ने सदन में हंगामा किया।

16:12 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र को लिखा पत्र

Parliament Proceeding Live Updates: नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कल नीट पर बहस की मांग की है।

16:07 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में देंगे जवाब

Parliament Proceeding Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं। आज वह थोड़ी देर में ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के तहत जवाब देंगे।

15:39 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: अवधेश प्रसाद ने पूछा सवाल, अयोध्या का कोई जिक्र क्यों नहीं?

Parliament Proceeding Live Updates: फैजाबाद लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि राष्‍ट्रपत‍ि के 29 पेज के अभ‍िभाषण में राम मंद‍िर का कोई ज‍िक्र नहीं है, अयोध्‍या का कोई ज‍िक्र नहीं है। यह कैसा मॉडल है। छह महीने पहले पीएम मोदी ने जहां उद्धाटन क‍िया था, वहां आज कीचड़ है। वहां इतनी गंदगी है, ऐसा लगता है क‍ि सारी दुन‍िया की गंद‍गी अयोध्‍या में आ गई है।

15:29 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: सीएम भजनलाल शर्मा ने भी बोला राहुल गांधी पर हमला

Parliament Proceeding Live Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राजनीतिक लाभ और एक विशिष्ट समुदाय को खुश करने के लिए लगातार हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं।

'जनता को गुमराह करने की जगह नहीं है संसद', नेता विपक्ष पर हमलावर बीजेपी, राहुल बोले – अपनी बात पर कायम हूं

14:26 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: मुसलमानों की स्थिति को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी

Parliament Proceeding Live Updates: लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है। मुसलमानों के साथ न्याय नहीं हो रहा है। भाजपा के लिए मुस्लिमों की राय अहम नहीं है। मुसलमान भाजपा का कभी वोट बैंक नहीं था। लोकसभा में अब केवल चार फीसदी ही मुसलमान हैं. नरेंद्र मोदी को जो जनादेश मिला है, वह सिर्फ और सिर्फ मुस्लिमों से नफरत की वजह से ही मिला है।

13:58 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: क्या आम आदमी पार्टी के भी नेता है राहुल गाँधी? हरसिमरत कौर ने उठाए सवाल

Parliament Proceeding Live Updates: पंजाब की सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि ये चार सौ पार का नारा देकर 240 पर रहे और खुश हैं। ये 50 से 99 पर पहुंचकर खुश हैं। हमें तो समझ ही नहीं आ रहा। इस चुनाव में बहुत माइग्रेशन हुए। उन्होंने कहा कि कल राहुल जी कह रहे थे पूरे अपोजिशन का लीडर हूं, तो मैं चाहूंगी कि एकबार आप कन्फर्म कर दें कि आप आम आदमी पार्टी के भी लीडर हैं। पंजाब में ये कुछ और बोलते हैं और देश में कुछ और बोलते हैं।

'आवाम ने तोड़ा सत्ता का गुरूर', लोकसभा में सरकार पर गरजे अखिलेश यादव, नौकरियों को लेकर कही ये बात

13:22 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates:बीजेपी सांसद ने टीएमसी पर बोला हमला

Parliament Proceeding Live Updates: बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने पश्चिम बंगाल में जेसीबी की बर्बरता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जेसीबी ने सरेआम एक महिला को पीटा और कहा कि यह मुस्लिम राष्ट्र है और मुस्लिम राष्ट्र में ऐसे ही होता है। महिला को रास्ते में पीटा जाता है। यह कैसे हो गया? महिला को न्यूड घुमााना क्या यही तृणमूल कांग्रेस का कल्चर है?

13:03 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: राहुल गांधी ने स्पीकर को लिखा पत्र

Parliament Proceeding Live Updates: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए भाषण के कुछ अंश हटाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की है कि हटाए गए बयान को संसद के रिकॉर्ड में वापस लाया जाए। राहुल गांधी ने अपने खत में दावा किया है कि उनके बयान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

12:37 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: मोदी जी से ज्यादा वोटों से जीता हुं चुनाव: TMC नेता

Parliament Proceeding Live Updates: टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने कहा कि इतना लंबा चुनाव पीएम मोदी और अमित शाह को एकमोडेट करने के लिए। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। कल्याण बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदीजी, आप प्रधानमंत्री हैं आपकी इज्जत करते हैं। आप सीनियर हैं। मैं श्रीरामपुर से 1 लाख 75 हजार वोट से अधिक के अंतर से जीतकर आया हूं, मोदीजी के बहुत ऊपर से। 10 साल में कभी पीएम की ओर से विपक्ष के लिए सॉफ्ट-स्वीट वर्ड नहीं सुना। किसी गैर बीजेपी शासित राज्य के मुख्यमंत्री के लिए अच्छा भाव नहीं देखा।

12:25 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: राहुल और अखिलेश को बीजेपी का जवाब

Parliament Proceeding Live Updates: बीजेपी के सांसद संतोष पांडे ने लोकसभा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तुम्हारा लहजा बता रहा है कि तुम्हारी दौलत नई-नई है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से अखिलेश जी आज बोल रहे थे। जब कल शुरुआत हुई तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस प्रकार की बातें कीं। आज अखिलेश जी ने शेर-शायरी से अपनी बात की शुरुआत की. तो उनको जवाब देते हुए कहता हूं-

जरा सा कुदरत ने नवाजा,

आके बैठे हो पहली सप में,

तुम्हारा लहजा बता रहा है,

तुम्हारी दौलत नई-नई है।

11:57 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: चुनाव आयोग पर भी बोला हमला

Parliament Proceeding Live Updates: अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्होंने ‘हम अयोध्या से लाए हैं, उनके प्रेम का पैगाम…’ इसके बाद अखिलेश यादव ने संसद में संबोधन के दौरान एक कविता भी सुनाई। अखिलेश यादव ने लोकसभा में सरकार पर शायराना हमला करते हुए कहा है कि हजूर-ए-आला आज तक खामोश बैठे हैं इसी गम में, महफिल लूट ले गया कोई जबकि सजाई हमने। उन्होंने कहा कि जब आदर्श आचार संहिता लागू हुआ, हमने देखा कि चुनाव आयोग कुछ लोगों पर मेहरबान रहा। वह संस्था निष्पक्ष होगी तो भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा।

11:39 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: EVM को लेकर फिर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि जब आदर्श आचार संहिता लागू हुआ, हमने देखा कि चुनाव आयोग कुछ लोगों पर मेहरबान रहा। वह संस्था निष्पक्ष होगी तो भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर मुझे आज भी भरोसा नहीं है। 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं होगा। हमने चुनाव में भी कहा था कि ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाएंगे।

11:36 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates:शायराना अंदाज में दिखे अखिलेश यादव

Parliament Proceeding Live Updates: सपा नेता अखिलेश यादव ने ईवीएम का मुद्दा भी उठाया और शायराना अंदाज भी दिखाया है। उन्होंने एक शेर के जरिए कहा –

‘हजूर-ए-आला आज तक खामोश बैठे हैं इसी गम में,

महफिल लूट ले गया कोई जबकि सजाई हमने।’

11:27 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: ‘जनता ने तोड़ा है हुकूमत का गुरूर’, लोकसभा में बोले अखिलेश यादव

Parliament Proceeding Live Updates: लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान ही संजीवनी है और उसी की जीत हुई है। आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ा है। बनारस में लोग क्योटो की फोटो लेकर ढूंढ रहे हैं। गंगा जिस दिन साफ होंगी, क्योटो बन जाएगा। इस चुनाव में तोड़ने वाली राजनीति हारी और जोड़ने वाली राजनीति जोड़ी। यूपी में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की लूट मची है।

11:22 (IST) 2 Jul 2024
Parliament Proceeding Live Updates: ‘मनमर्जी नहीं, अब चलेगी जनमर्जी’, अखिलेश यादव का करारा तंज

Parliament Proceeding Live Updates: अखिलेश यादव ने कहा है कि हम हंगर इंडेक्स में कहां खड़े हैं। हम हंगर इंडेक्स में कितने नीचे हैं, अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यहां हारी हुई सरकार विराजमान है। चुनाव में इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत हुई है। इस चुनाव ने साबित कर दिया कि अब मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी।