Coronavirus in India News Updates, Corona Virus Cases Latest News in India updates: लॉकडाउन के चलते देश के बड़े-बड़े शहरों से मजदूरों का बड़ी संख्या में अपने घरों की तरफ पलायन जारी है। दरअसल लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूरों के खाने के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में मजदूर पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल गए हैं। मजदूरों के पलायन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दरअसल एक जनहित याचिका दाखिल कर इस मामले में दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है। कोर्ट से मांग की गई है कि पलायन कर रहे मजदूरों को शेल्टर होम में रखकर उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएं।
कोरोना वायरस की मार इटली पर बुरी तरह पड़ी है। शुक्रवार को वहां लगभग एक हजार मौतें हुईं, जो कि कोविड-19 से जुड़ी थीं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों का यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
वहीं, पाकिस्तान में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के 1300 मामले पाए गए। इनमें 441 सिंध, 427 पंजाब प्रांत, 131 बलूचिस्तान में मिले। प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया- अब तक नौ लोगों की जान गई है, जबकि 23 की तबीयत सही हो गई है।
इसी बीच, देश में ऐसे मामले बढ़ रहे हैं, जिनकी कोई विदेशी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। शुक्रवार को बिहार के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने कहा- नौ में से छह कोविड-19 के केस में कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
Coronavirus in India LIVE Updates: Follow Latest Updates here
कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव हर खबर यहां क्लिक कर पढ़िए
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस के चलते इटली में बीते 24 घंटे के दौरान 919 लोगों की मौत हो गई है। वहीं स्पेन में भी पिछले 24 घंटे में 500 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए हैं। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में मौत का आंकड़ा 299 रहा है।
अंडमान और निकोबार में कोराना के चार और मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में ये आंकड़ा बढ़कर छह हो गया है। वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 40 हो गए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। हालांकि, इस आंकड़े में पांच लोग ठीक भी हुए हैं और उनमें से कुछ को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है।
कोरोना संकट के बीच शुक्रवार को यूपी में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया- नोएडा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में सबसे मुख्य कार्य शहर की सफाई और सैनिटाइजेशन का किया जा रहा है। 260 लोगों को दरवाजे पर आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति दी गई। 85 दवा की दुकानों और ग्रोसरी दुकानों की सूची बनाई है जो घर पर ही डिलीवरी करेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा- हमने कुछ लोगों दूध के टैंकरों में छिपकर अपने गृह राज्य जाते पकड़ा है। कई मुख्यमंत्रियों ने मुझसे गुजारिश की है मैं उनके सूबों के लोगों का ख्याल रखूं। मेरी गुजारिश है कि जो जहां है, वहीं रहे। हम उन सभी का ध्यान रखेंगे।
उत्तराखंड में पुलिस ने निकाह करने जा रहे एक दूल्हे और मौलवी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 'आठ लोगों को फिलहाल क्वारेंटाइन में रखा गया है। इन लोगों ने शादी कार्यक्रम के लिए परमिशन नहीं ली थी।'
इससे पहले, लंदन से कुछ रोज पहले लौटीं जानी-मानी बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर तीसरी बार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार को संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के हवाले से दी। इसी बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घड़ी में उनसे कहा है- आप (जॉनसन) योद्धा है। जल्द ही इस समस्या से निपट लेंगे।
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को यह खुलासा उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद हुआ। वह इसके बाद से आइसोलेशन में चले गए हैं। हालांकि, भारतीय पीएम मोदी ने उनके जल्द दुरुस्त होने की कामना की है। और कहा है, "आप एक योद्धा हैं और इस चुनौती से बखूबी निपट लेंगे।"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस संकट को लेकर कहा है- जो भी इस महामारी को लेकर झूठी या गलत खबर पोस्ट करते पाए गए, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के प्रमुख रेडियो जॉकी और प्रस्तोताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद साधा। उन्होंने इस दौरान कोविड-19 को लेकर आरजे द्वारा लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करने को लेकर तारीफ भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के प्रमुख रेडियो जॉकी और प्रस्तोताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद साधा। उन्होंने इस दौरान कोविड-19 को लेकर आरजे द्वारा लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करने को लेकर तारीफ भी की।
इसी बीच, भारतीय साइंटिस्टों ने कोरोना वायरस (SARS-CoV-2 virus : COVID19) की पहली माइक्रोस्कोपी तस्वीर जारी की है। कोरोना से जुड़ी पहली बार इस तरह की इमेज सामने आई है। शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई ने इसे शेयर किया है। बताया गया कि वैज्ञानिकों ने केरल में 30 जनवरी को भारत में कोरोना के पहले पुष्ट मामले की जांच के दौरान सैंपल लिया था। जांच में जो चीजें सामने आई हैं, उन्हें IJMR के ताजा अंक में प्रकाशित भी किया गया है।
उधर, महाराष्ट्र के सांगली में 12 अन्य लोग (पूर्व में पॉजिटिव केसों के संपर्क में आए) कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ विभाग के मुताबिक, वहां फिलहाल पॉजिटिव केस बढ़कर 147 हो गए हैं। बता दें कि कोरोनावायरस के कुल मामले देश में बढ़कर शुक्रवार को 724 हो गए. पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 75 नए मामले सामने आए, जबकि चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने दी।
इससे पहले, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में श्री साईंबाबा ट्रस्ट ने 51 करोड़ रुपए का दान देने का ऐलान किया है। साईंबाबा ट्रस्ट ये रकम मुख्यमंत्री राहत फंड में जमा कराएगी। कई और संगठन और लोग भी कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में दान कर रहे हैं।
यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टेयरा सोसाइटी में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोग मिले हैं जिसकी वजह से सोसाइटी को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है।
वहीं ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रान सेक्टर में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है। उक्त सेक्टर को भी तीन दिनों के लिए जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।
कर्नाटक में शुक्रवार को एक 10 महीने का मासूम कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया। दक्षिण कन्नड़ के डिप्टी कमिश्नर ने समाचार एजेंसी एएनाई को बताया कि दक्षिणी कन्नड़ जिले के सजीपनडु में एक 10 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर तीसरी बार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार को संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के हवाले से दी।
कोरोना वायरस माहमारी के देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए रिजर्व बैंक ने बड़ा ऐलान किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी दी है कि रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट और रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। जिसके बाद रेपो रेट की नई दरें घटकर 4.4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट की दर घटकर 4 प्रतिशत हो जाएगी।
कोरोना वायरस माहमारी के देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए रिजर्व बैंक ने बड़ा ऐलान किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी दी है कि रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट और रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। जिसके बाद रेपो रेट की नई दरें घटकर 4.4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट की दर घटकर 4 प्रतिशत हो जाएगी।
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और बृहस्पतिवार को यहां एक ही दिन में 16,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,088 हो गई जो किसी भी देश के लिए सबसे अधिक है। कोरोना वायरस पर आंकड़े मुहैया कराने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में चीन (81,285) और इटली (80,589) को भी पीछे छोड़ दिया है।
भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में असम सरकार की मदद के लिये अपनी एक महीने की तनख्वाह देने का फैसला किया है । एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और 400 मीटर में अंडर 20 विश्व चैम्पियन हिमा गुवाहाटी में इंडियन आइल में मानव संसाधन अधिकारी है ।
कर्नाटक में पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने लॉकडाउन तोड़कर गैर-जरूरी कामों के लिए घरों से निकले लोगों के वाहन जब्त कर लिए।
हैदराबाद की मशहूर मक्का मस्जिद कोरोना वायरस माहमारी के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दी गई है। मौलवियों ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से दुआ करें।
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में केन्द्र और राज्य सरकार की मदद करने का ऐलान किया है। इसके तहत सचिन पीएम राहत फंड और सीएम राहत फंड में 25-25 लाख रुपए दान करेंगे।
वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कैलेंडर वर्ष 2020 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अपने पहले के अनुमान को घटा कर 2.5 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने इसके 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। कोरोना वायरस संकट को लेकर मूडीज का कहना है कि इससे वैश्विक अर्थव्यस्था को अभूतपूर्व झटका लगेगा। कारोना वायरस और उसके चलते देश दुनिया में आवागमन पर रोक के मद्देनजर आर्थिक लागत बढ़ी और इसी वहज से देश की वृद्धि दर घटने का अनुमान है। मूडीज का वर्ष 2019 में देश की आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है। मूडीज ने अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21’ में कहा कि अनुमानित वृद्धि दर के हिसाब से भारत में 2020 में आय में तेज गिरावट हो सकती है। इससे 2021 में घरेलू मांग और आर्थिक स्थिति में सुधार की दर पहले से अधिक प्रभावित हो सकती है।
मछलीपटनम से वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी. बालशोवरी ने राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के कदम उठाने के लिए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से चार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि यह राशि मुख्यमंत्री जन राहत कोष में दी जाएगी। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘मैंने कोविड-19 के मुश्किल वक्त में आपका हाथ मजबूत करते हुए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में चार करोड़ रुपये का योगदान देने का फैसला किया है ताकि आप कोरोना वायरस से निपटने में इसका बेहतर इस्तेमाल कर सकें।’’
देश में जारी लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन फूड सर्विस Swiggy की सेवाएं बंद हैं। अब कंपनी ने देश के 150 शहरों में किराना के सामान की सप्लाई की इच्छा जाहिर की है। स्विगी अभी देश को दो शहरों में अपनी ऑनलाइन सेवा 'स्टोर्स' के जरिए किराना के सामान की डिलीवरी कर रही है। कंपनी की योजना अब जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी विस्तार की है।कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि वह अपने करीब 2.5 लाख डिलीवरी बॉयज के जरिए देश के 500 शहरों में किराने का सामान उपलब्ध कराने पर विचार कर रहे हैं, ताकि लोगों को जरूरत के सामान के लिए घरों से बाहर ना निकलना पड़े।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरूवार को ऐलान किया कि कोरोना वायरस के चलते सरकार प्रदेश की जेलों में बंद 11 हजार कैदियों को रिहा करेगी। देशमुख ने बताया कि जिन लोगों को रिहा किया जाएगा, उनमें 7 साल तक की सजा पाए कैदी शामिल होंगे। गंभीर अपराध और बड़े आर्थिक अपराध करने कैदियों को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं।
कश्मीर में मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यह फैसला किया है। लोगों से अपील की गई है कि वह अपने-अपने घरों में बैठकर नमाज पढ़ें। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में ही नमाज अता करें और जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में इकट्ठा ना हों। कोरोना वायरस के चलते यह फैसला लिया गया है।
देश में कोरोना वायरस के चलते संकट के हालात हैं। ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को इस माहमारी के हालात पर सभी प्रदेशों के राज्यपाल, उपराज्यपाल और प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे।
राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था और उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड—19 पॉजिटिव पाये गये थे। चिकित्सकों का मानना है कि मरीज की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और बृहस्पतिवार को यहां एक ही दिन में 16,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,088 हो गई जो किसी भी देश के लिए सबसे अधिक है। कोरोना वायरस पर आंकड़े मुहैया कराने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में चीन (81,285) और इटली (80,589) को भी पीछे छोड़ दिया है।
कोरोना वायरस संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों के समूह से अनुरोध किया कि वैश्विक समृद्धि, सहयोग के लिए हमारे दृष्टिकोण के केन्द्र बिंदु में आर्थिक लक्ष्यों के स्थान पर मानव को रखा जाए। वहीं, केंद्र सरकार ने राज्यों में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों का प्रभारी बनाया है।
देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते आवारा जानवरों के खाने की दिक्कत हो गई है। ऐसे में नागपुर की दो बहनों ने इन आवारा जानवरों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठायी है। दोनों बहनें काजल और दिशा अपने घर से खाने की चीजें लाकर आवारा कुत्तों को खिला रही हैं। जिसके लिए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
अंडमान-निकोबार में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस सामने आया है। इसने पहले पॉजिटिव शख्स के साथ सफर किया था। माना जा रहा है कि इसी दौरान दूसरा व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ गया। चीफ सेक्रेटरी चेतन संघी ने बताया कि दोनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जी20 देशों के नेताओं ने कोरोना वायरस से फैली वैश्विक महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए इससे लड़ने के लिये विश्व की अर्थव्यवस्था में पांच हजार अरब डॉलर खर्च करने का बृहस्पतिवार को ऐलान किया। सऊदी अरब के सुल्तान किंग सलमान की अध्यक्षता में जी20 देशों की आपातकालीन बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग वीडियो कांफ्रेंस के जरिये शामिल हुए।
कोविड-19 से संक्रमित 65 वर्षीय महिला की बृहस्पतिवार को यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस महिला की मौत के बाद महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या पांच तक पहुंच गई है। बृह्न मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि निगम संचालित कस्तूरबा अस्पताल में महिला की मौत हो गई। बीएमसी ने बयान में कहा कि वह उच्च रक्तचाप और मधुमेह से भी पीड़ित थी।
जम्मू-कश्मीर में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। इस बीच दो नाबालिग सहोदर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है।
रेलवे ने गुजरात के वडोदरा में मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल परियोजना के प्रशिक्षण संस्थान के नये हॉस्टल भवन को जरूरत पड़ने पर पृथक केन्द्र के रूप में इस्तेमाल करने के लिये चिन्हित किया है। रेलवे ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रेलवे अपनी उत्पादन इकाइयों में जरूरी चिकित्सा सामग्रियों के निर्माण पर भी विचार कर रहा है।
लॉकडाउन के बीच पंजाब के लुधियाना में एक शख्स अपनी घायल बीवी को साइकिल पर बैठाकर करीब 12 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचा। महिला के पति देवदत्त राम ने बताया कि उसकी पत्नी 20 मार्च को फैक्ट्री में काम के दौरान घायल हो गई थी। लॉकडाउन की वजह से कोई भी वाहन नहीं मिल रहा था। वहीं, एंबुलेंस वाले 2000 रुपये मांग रहे थे जो मेरे पास नहीं थे। ऐसे में मैंने साइकिल से ही अपनी बीवी को अस्पताल की तरफ लेकर निकल पड़ा।