बीजेपी ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। नितिन गडकरी नागपुर से ही पिछले दो बार से सांसद चुने जा रहे हैं। नितिन गडकरी ने नागपुर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन पत्र के अनुसार नितिन गडकरी से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी कंचन गडकरी हैं। नितिन गडकरी और उनके परिवार के पास कुल करीब 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
नितिन गडकरी के नामांकन पत्र के अनुसार 2022-23 में उनकी कुल कमाई 13 लाख 84 हजार रुपये रही। जबकि उनकी पत्नी की सालाना कमाई इसी अवधि में 40 लाख 62 हजार थी। नितिन गडकरी के पास 12,300 रुपये कैश और पत्नी के पास 14,750 रुपये कैश है। चुनावी हलफनामे के अनुसार नितिन गडकरी के 21 बैंक खाते हैं और उसमें 49 लाख 6 हजार रुपये जमा हैं। जबकि नितिन गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी के बैंक खातों में 16 लाख 3 हजार रुपये जमा हैं।
नितिन गडकरी ने शेयर और म्यूचुअल फंड्स में भी इन्वेस्ट कर रखा है। उन्होंने इसमें 35 लाख 55 हजार का निवेश कर रखा है जबकि उनकी पत्नी ने 20 लाख 51 हजार रुपये का निवेश कर रखा है। नितिन गडकरी और उनके पत्नी दोनों के ही नाम पर तीन-तीन लग्जरी गाड़ियां हैं। नितिन गडकरी के पास एंबेसडर कार, होंडा और इसुजु डी मैक्स है, तो उनकी पत्नी के नाम पर इनोवा, महिंद्रा और टाटा इंट्रा कार है।
नितिन गडकरी गोल्ड के भी शौकीन हैं। उनके पास कुल 486 ग्राम सोने की ज्वेलरी है, जिसकी कीमत करीब 31 लाख 88 हजार रुपये है। तो वहीं उनकी पत्नी कंचन गडकरी के पास 368 ग्राम सोने की ज्वेलरी है और इसकी कीमत करीब 24 लाख 13 हजार रुपये है। नितिन गडकरी के पास सोने की पुश्तैनी ज्वेलरी भी है और इसकी कीमत करीब 31 लाख 10 हजार रुपये है। ऐसे में अगर नितिन गडकरी की चल संपत्ति को देखा जाए तो वह कुल 3 करोड़ 53 लाख रुपये की है।
नितिन गडकरी के पास 15.74 एकड़ खेती की जमीन भी है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 57 लाख रुपये है। वहीं उनके परिवार के पास 14,6 एकड़ खेती की जमीन है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 79 लख रुपए है नागपुर और मुंबई में मिलाकर नितिन गडकरी के पास कुल 7 घर हैं गडकरी के पास मुंबई में दो इमारतें भी है जिसकी कीमत 4 करोड़ 75 लख रुपए है चुनावी हेल्पलाइन के अनुसार नितिन गडकरी और उनके परिवार के पास कुल 24 करोड़ 49 लख रुपए की अचल संपत्ति है।