कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद जमातियों को लेकर टीवी चैनल्स पर बहस का दौर जारी है। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान मुस्लिम पैनलिस्ट ने जमातियों द्वारा डॉक्टरों के साथ बुर बर्ताव करने को लेकर सॉरी कहा। इस बात पर टीवी एंकर ने तंज कसते हुए कहा कि माशाल्लाह, आप एहसान कर रहे हैं। दरअसल, एंकर ने कहा कि तबलीगी जमात को इतनी फंडिग हो रही है इतने खुलासे हो रहे हैं तो कुछ तो गलत होगा कहीं।
इस बात के जवाब में शोएब जमई ने कहा कि, जब हम जैसे लोग समाज में रहनुमाई करते हैं और हमारे काफी लोग फॉलोवर्स हैं या मुरादाबाद में जो घटना हुई और डॉक्टरों के साथ बुरे बर्ताव की घटना सामने आई। ऐसे में मैं चाहता हूं कि लोगों किसी ना किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।चंद नामुराद लोग हैं जो डॉक्टरों को नहीं समझ पा रहे हैं। मैं इन लोगों के लिए माफी मांगता हूं।
Corona Virus in World Live Updates
इस पर एंकर ने पूछा कि मौलाना साद कौन सी मुराद हैं? जो 14 दिन के क्वेरंटाइन में गए थे अब ये पूरा हो गया तो वो कहां हैं। शोएब जमाई ने जवाब देते हुए कहा कि मैं अपनी बात पूरी कर रहा हूं आप बीच में बोल रहे हैं। मैं मानवता दिखा रहा हूं। मैं डॉक्टर्स को सॉरी बोल रहा हूं कौम की तरफ से।
इस पर एंकर ने कहा माशाल्लाह आपने सॉरी कहा तो सबको शांत हो जाना चाहिए। इसके आगे एंकर ने कहा कि मैंने तो मौलाना साद के बारे में सवाल पूछा। डॉक्टरों को तो सबसे ज्यादा मुश्किल में जमातियों ने डाला है ना।
सुधांशु त्रिवेदी ने शोएब जामेई के सवालों का दिया करारा जवाब #AarPaar @AMISHDEVGAN @SudhanshuTrived pic.twitter.com/Ex4yfRii3a
— News18 India (@News18India) April 16, 2020
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 941 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,380 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 414 लोगों की संक्रमण से जान गई है। हालांकि, 1477 लोग ठीक हो कर घर भी लौटे हैं। देश में अभी 10,477 एक्टिव केस हैं। संक्रमितों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
Corona virus in India Live updates
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?