एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान टीवी एंकर ने इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के सदस्य इलियास शराफुद्दीन को टीवी शो से ही भगा दिया।इस दौरान पैनल में मौजूद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ऐसे लोगों को टीवी चैनल पर मत बुलाया करें। ये लोग कहते हैं कि इन लोगों को हमसे खतरा है लेकिन देखिए असल में इनकी भाषा और किसको किससे खतरा है पता चलता है। हम लोगों को शांतिपूर्वक इन लोगों को एक्सपोज करना है।
दरअसल, किसी सवाल के जवाब के दौरान जाकिर नाइक के फाउंडेशन के प्रवक्ता इलियास शराफुद्दीन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री को लेकर गलत बयानबाजी की जिसके बाद टीवी एंकर भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये लोग टीवी के गुंडे हैं। इन लोगों को प्लेटफार्म नहीं मिलना चाहिए। इन्हें इसलिए बुलाया गया था कि ये जाकिर नाइक के फाउंडेशन से जुड़ा हुआ है। इसलिए यहां बुलाया गया। लेकिन इनकी वजह से मुस्लिम कौम बदनाम होती है। ये कुछ लोग पूरी कौम को विलेन बना देते हैं।
जाकिर नायक के प्रवक्ता को बदतमीजी करने के कारण बीच शो से भगाया गया#AarPaar@AMISHDEVGAN @sambitswaraj pic.twitter.com/jfDu7p47zK
— News18 India (@News18India) April 29, 2020
Bihar Corona Virus Live Updates
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1813 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। वहीं 24 घंटे में 71 मौतों लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 31787 हो गई है। कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये जारी देशव्यापी अभियान के पिछले एक पखवाड़े में मिले जुले परिणाम मिले हैं।
Corona Virus in India Live Updates
स्वास्थ्य मंत्रालय दौरान संक्रमण की अधिकता वाले जिलों के रूप में चिन्हित हाॅटस्पॉट जिलों की संख्या में पिछले 15 दिनों में 170 से घटकर 128 पर आ गयी है, जबकि संक्रमण मुक्त जिलों के रूप में चिन्हित किये गये ग्रीन जोन की संख्या इस अवधि में 325 से घटकर 307 पर आ गयी है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?