भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने अफगानिस्तान संकट के बीच लोगों को चेताया है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि देश को अब आने वाले वक्त में तीन मोर्चों पर तालिबान, पाकिस्तान और चीन का सामना करना पड़ सकता है। वह भी अकेले।
स्वामी की यह चेतावनी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर रविवार (पांच सितंबर, 2021) को एक ट्वीट के रूप में सामने आई। उन्होंने इस ट्वीट में ‘संडे गार्डियन लाइव’ नाम के अंग्रेजी अखबार के एक आर्टिकल को भी शेयर किया था, जो एमडी नालापत ने लिखा है और उसका शीर्षक है ‘बाइडन्स अफगानिस्तान लॉजिक इज लिंकन इन रिवर्स (Biden’s Afghanistan logic is Lincoln in reverse)।
बीजेपी सांसद ने ट्वीट में सवाल उठाया, “लेकिन क्या बाइडेन के पास और कोई चारा था?।” हालांकि, उन्होंने आगे भारत का जिक्र किया और कहा कि अपने मुल्क के पास विकल्प था, पर हमने उसे “छोड़” दिया। अब हमें तालिबान, पाकिस्तान, चीन इन सभी से अकेले और जल्द ही कश्मीर में लड़ना पड़ेगा।
स्वामी के इस कथन पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस, फॉलोअर्स और यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। @Anirban28059550 ने लिखा- जब तक पाकिस्तान के साथ हमारे राजनयिक संबंध हैं, वे इसे नष्ट करने के लिए भारत पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
आइए पाकिस्तान को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी मुल्क घोषित करें।
बीजेपी सांसद ने इस पर जवाब दिया, “जो लोग आपको “कोई आया नहीं…” (चीन के संदर्भ में) का आश्वासन देते हैं, वे कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे। इसके बजाय वे जल्द ही पाकिस्तान-चीन की जोड़ी से मिलेंगे और माओ ताई ट्रैंक्विलाइज़र के साथ एक टोस्ट स्वीकार करेंगे। बस देखिए।”
@ThamilarasuK ने कहा कि हम अफगानिस्तान जाकर तालिबान से नहीं लड़ सकते। अगर वहां के लोग तालिबान के खिलाफ लड़ने की भावना नहीं दिखाते हैं, तो क्या उनसे लड़ने का कोई मतलब है? अगर उन्होंने हमारी सीमा पर आने की हिम्मत की तो हम मुकाबला करेंगे। हमें बस अपनी सेना के आधुनिकीकरण पर ध्यान देने की जरूरत है।
@RamNambiar1 ने कहा, “इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई एक विशेष रणनीति काम करेगी। हमें अपनी रणनीति को प्राथमिकता देने की जरूरत है, जो कि इस प्रकार हैंः
- सुरक्षित सीमाएं
- भारत के भीतर सभी स्लीपर आतंकवादियों का सफाया करें
- रक्षा संसाधन बढ़ाएं
- आत्मनिर्भर बनें
- देशों के साथ खुफिया जानकारी साझा करना जारी रखें।