Mukhya Samachar:  खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, पुष्कर सिंह धामी बिहार चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार चुनाव को लेकर एनडीए कल अपना घोषणापत्र भी जारी करेगा। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ट्रेड डील को लेकर कई मुद्दा पर वार्ता कर सकते हैं।

बिहार चुनाव को लेकर एनडीए कल करेगा घोषणापत्र जारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर सकता है। जिसमें एनडीए का घोषणा पत्र (मैनिफेस्टो) जारी किया जा सकता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे। इसके अलावा एनडीए के कई नेता भी मौजूद रह सकते हैं।

6 साल बाद मिले ट्रंप और जिनपिंग, अमेरिका-चीन में ट्रेड डील पर आज होगी वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 6 साल बाद मुलाकात हुई है. यह मुलाकात दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में हुई है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक ‘अच्छा रिलेशन’ है। वहीं दोनों नेताओं के बीच ट्रेड डील समेत कई मुद्दों पर आज वार्चा होगी।

शरद पवार और ठाकरे ब्रदर्स की आज दोपहर बैठक

महाराष्ट्र से भी बड़ी खबर सामने आ रही है। शरद पवार और ठाकरे ब्रदर्स की आज दोपहर में बैठक करेंगे। कहा जा रहा है कि यह बैठक चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च की रणनीति को लेकर है।

PM मोदी मुजफ्फरपुर-छपरा में आज करेंगे रैली, शेखपुरा-बरबीघा में राहुल की सभा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर के मोतीपुर और छपरा में आजजनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज 4 रैली होनी है, जबकि सीएम नीतीश कुमार 5 रैली करेंगे। वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 3 जनसभा में शामिल होंगे। उनके साथ मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे।इनके अलावा भी विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

बिहार के चुनावी रण में बतौर स्टार प्रचारक दूसरी बार उतरेंगे धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में फिर से प्रचार करेंगे। वे मोतिहारी जिले के कल्याणपुर और हरसिद्धि में चुनावी सभाएं करेंगे। धामी समान नागरिक संहिता और अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने जैसे मुद्दों पर मतदाताओं को आकर्षित करेंगे। उनके साथ सतपाल महाराज और डा धन सिंह रावत भी प्रचार में शामिल हैं।