मेघालय में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तृणमूल कांग्रेस को लेकर दिए गये बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया है। टीएमसी ने राहुल गांधी के भाषण को उनकी अपरिपक्वता करार दिया और कांग्रेस को आत्ममंथन करने की सलाह दी। राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान सभा में मौजूद लोगों से कहा था, “टीएमसी का इतिहास आप भी जानते हैं, बंगाल में किस तरह की हिंसा होती है आप भी जानते हैं… आप उनकी परंपराओं को परिचित हैं, वे गोवा आए और बड़ी मात्रा में पैसे खर्च कर दिये क्योंकि उनके विचार भाजपा की मदद करते हैं। मेघालय में टीएमसी का विचार भाजपा को सत्ता में पहुंचाने में मदद करने का है।”

तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा- कांग्रेस आगे की नहीं सोचती है

उनके बयान पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, “मेघालय में राहुल गांधी ने जिस तरह टीएमसी पर हमला बोला, जो लोकसभा में दो-तिहाई सबसे बड़ी पार्टी है, वह उनके अपरिपक्व राजनीतिक कौशल को दर्शाता है। वे कभी नहीं सोचते कि आगे वे क्या करेंगे। यदि कांग्रेस ताकतवर नहीं बनी तो भाजपा को रोकना मुश्किल होगा।”

राहुल के बयान और उनके अध्यक्ष के विचारों से मेल नहीं खाते

वे बोले- लोग समझते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी परिपक्व हो गये होंगे, लेकिन ऐसा लगता नहीं है। आज मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को रोकने के लिए महागठबंधन बनाने को लेकर एक बयान दिया। राहुल गांधी का बयान पूरी तरह से उनके खिलाफ है।

जयप्रकाश ने कहा- कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है। उन्हें गठबंधन करने की जरूरत है, लेकिन उनका रवैया अब भी 50 और 60 के दशक का है। साफ तौर पर राहुल गांधी में जैसी परिपक्वता की उम्मीद की जाती है, वैसी है नहीं। कांग्रेस में अब भी यह साफ नहीं है कि कहां गठबंधन करना है और किस दल के साथ लड़ना है।

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी बाहर से आने वाले लोगों को पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) नहीं थोपने देगी। बनर्जी ने मेघालय में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए, एनआरसी लागू न करने दें।’’ उन्होंने राज्य में कोनराड संगमा सरकार पर राज्य में ‘‘विकास कार्य नहीं करने’’ और ‘‘घोटाले’’ में शामिल होने का भी आरोप लगाया।