Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार (31 जनवरी, 2023) को एक बार फिर केंद्र की भाजपा पर सरकार पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि ये दिल्ली के नेता चुनाव में झूठ बोलते हैं, झूठे वादे करते हैं लेकिन पैसे नहीं देते।
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आरोप लगाया कि हमें अपने राज्य का पैसा नहीं मिला। केंद्र सरकार उन पैसों से अर्थनीति नहीं राजनीति कर रही है, कोई जनकल्याण का काम नहीं कर रही है। बनर्जी ने इससे पहले आरोप लगाया था कि केंद्र महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए धन जारी नहीं कर रही है।
बनर्जी (Banerjee) ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लागू करने के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही है। बनर्जी ने यह भी दावा किया कि वह और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) मतुआ समुदाय के लोगों का ख्याल रख रही है, जिनकी जड़ें बांग्लादेश में हैं। उन्होंने कहा, सीएए के नाम पर वे (केंद्र) लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। हम लंबे समय से मतुआ समुदाय का ख्याल रख रहे हैं, लेकिन जब चुनाव नजदीक आते हैं तो भाजपा उनके पास जाती है और दावा करती है कि वे उनके मित्र हैं।