बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अयोध्‍या के विवादित ढांचे को ‘बाबरी मस्जिद’ करार दिया है। बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्‍यतिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍होंने यह बात कही। मायावती ने कहा कि ‘बाबरी मस्जिद’ सांप्रदायिक ताकतों ने गिराया है। बीएसपी प्रमुख का यह बयान आरएसएस चीफ मोहन भागवत के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि वह जीते जी राम मंदिर निर्माण देखना चाहते हैं।

विवादित ढांचा विध्‍वंस यानी छह दिसंबर की बरसी का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि यह घटना बाबा साहेब की पुणतिथि के दिन हुई, जो कि धर्मनिरपेक्ष थे। 2014 लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से बीएसपी प्रमुख लगातार मुस्लिमों को रिझाने का प्रयास कर रही हैं। यूपी में 2017 में विधानसभ चुनाव होने हैं, ऐसे में वह मुस्लिमों को अपनी ओर लुभाने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं।

उन्‍होंने बीजेपी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह न केवल दलित बल्कि मुस्लिमों को भी नजरअंदाज कर रही है। मायावती ने कहा कि बीजेपी देश में सांप्रदायिकता का जहर घोल रही है। उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुस्लिम विरोधी बयान क्‍यों दिया?

Read Also:

छह दिसंबर की बरसी: ओवैसी बोले- बाबरी की हर ईंट नौजवानों को पुकार रही है, अयोध्‍या में मंदिर नहीं, मस्जिद बनेगी

मोहन भागवत को सपा नेता ने दी खुली चुनौती, कहा- दम है तो अयोध्‍या में एक ईंट रखकर दिखाएं