Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग में अब महज एक महीने का ही वक्त बचा है। महायुति गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर फ्रंट मोड पर नजर आ रहा है। BJP ने तो रविवार को अपने 99 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीट शेयरिंग में खट-पट की खबरें आ रही हैं।
इस खट-पट के चलते अभी तक यह नहीं तय हो पाया है कि कांग्रेस, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (UBT) में, कौन कितनी सीटों पर और कहां से चुनाव लड़ेगा। इस कन्फ्चयूजन की वजह से महायुति के मुकाबले विपक्षी गठबंधन कम-से-कम सीट शेयरिंग के मुद्दे पर तो बैकफुट पर ही नजर आ रहा है, जो कि विपक्ष के लिए टेंशन का विषय बन सकता है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी में गतिरोध के बीच, सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और विचार-विमर्श किया। एमवीए सूत्रों ने कहा कि आम सहमति बनने के बाद एक या दो दिन में सीट-बंटवारे पर मुहर लगने की संभावना है।
शरद पवार से मिले MVA के नेता
जानकारी के मुताबिक शरद पवार मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में रुके, जहां कांग्रेस नेता नसीम खान, शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अनिल परब और एनसीपी (एसपी) के अनिल देशमुख ने उनसे मुलाकात की, जिसमें सीट शेयरिंग में फंसे पेंच को लेकर चर्चा हुई।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, नागपुर साउथ वेस्ट से लड़ेंगे फडणवीस
PTI के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा कि एमवीए सहयोगियों के बीच बातचीत 10 से 12 सीटों के आस-पास केंद्रित है ताकि यह तय किया जा सके कि कौन सी पार्टी बेहतर उम्मीदवार दे सकती है। बताया जा रहा है यहां मुख्य टकराव कांग्रेस और शिवसेना के बीच है।
10 परसेंट सीटों पर विवाद की कही जा रही बात
कांग्रेस नेता नसीम खान ने पीटीआई को बताया कि बाकी 10 फीसदी सीटों पर आम सहमति बनाने के लिए चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि शरद पवार एमवीए के संस्थापक के तौर पर हैं इसलिए हमने आज उनसे मुलाकात की और बातचीत की। इस बीच पूर्व एमएलसी और जेडीयू नेता कपिल पाटिल दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए।
बीजेपी ने घोषित किए 99 उम्मीदवार
बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित की, राकांपा (सपा) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने दावा किया कि भगवा पार्टी ने वंशवादियों को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा, “जिन लोगों को लगता है कि बीजेपी वंशवादी राजनीति में विश्वास नहीं करती है, वे सूची पढ़ने के बाद शर्मिंदा होंगे। उन्हें यह समझना चाहिए कि भाजपा वास्तव में वंशवादी राजनीति में विश्वास करती है।
BJP ने देवेंद्र फडणवीस को जिस सीट से उतारा, जानिए वहां पिछले तीन चुनावों में क्या रहा परिणाम
उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में की बैठक
गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना यूबीटी के नेता और राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हमें इसे इतना भी नहीं दबाना चाहिए कि ये टूट जाए। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई सहमति नहीं बन सकी है। सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच विवाद इतना आगे बढ़ गए, जिसके चलते उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के अहम नेताओं के साथ बैठक की।
उद्धव ठाकरे द्वारा बुलाई गई शिवसेना यूबीटी नेताओं की बैठक में संजय राऊत, विनायक राऊत, अरविंद सावंत, सुभाष देसाई और वैभव नाइक मातोश्री पहुंचे। इसके अलावा मिलिंद नार्वेकर, राजन विखरे भी पहुंचे, जिसमें मुख्य तौर पर सीट शेयरिंग को लेकर ही चर्चा हुई है।
MVA में किन सीटों पर है घमासान?
न्यूज एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि एमवीए में विदर्भ की जिन सीटों को लेकर घमासान मचा है, उनमें रामटेक, कामथी, वरोरा, दक्षिण नागपुर, भंडारा, बुलढाणा, सिंदखेड़राजा, आरणी, यवतमाल, दिग्रेस, आरमोरी और वर्धा और मुंबई की सीटें शामिल हैं।