उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) का दावा है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले NCP नेता अजित पवार जल्द ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जगह लेंगे। उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है। एकनाथ शिंदे और 16 विधायक अयोग्य घोषित होने जा रहे हैं।

वहीं, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक होने की मांग को लेकर दादर में लगाए गए पोस्टरों पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हमारे साथ हैं और वे हमेशा हमारे साथ रहेंगे। लोग हमारा समर्थन करने जा रहे हैं।

हम सभी मिलकर लड़ेंगे- संजय राउत

महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर सांसद संजय राउत ने कहा, “ये तो कभी ना कभी होने ही वाला था। भाजपा पूरे देश में जिस तरह की राजनीति करने वाली है, वो कर ले। शिवसेना को तोड़ दिया है, कल NCP को तोड़ दिया। कुछ लोग बोल रहे थे कि कांग्रेस को भी तोड़ने वाले हैं। मगर इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा। महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं और हम लड़ने के लिए तैयार हैं। हम सभी मिलकर लड़ने वाले हैं।”

सामना में साधा गया BJP पर निशाना

गौरतलब है कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी। जिसके बाद शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने केवल महाराष्ट्र की नहीं बल्कि देश की राजनीति को कुचला है। ‘सामना’ में कहा गया कि अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बार यह सौदा बड़ा है।

अजित पवार वहां उपमुख्यमंत्री पद के लिए नहीं गए- शिवसेना

मुखपत्र में दावा किया गया कि पवार वहां उपमुख्यमंत्री पद के लिए नहीं गए हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के विद्रोही विधायकों को जल्द अयोग्य करार दिया जाएगा और अजित पवार की ताजपोशी की जाएगी। सामना के अनुसार, यह जो भी हुआ है राज्य के लोगों को पसंद नहीं आएगा। इसमें कहा गया कि राज्य में ऐसी कोई राजनीतिक परंपरा नहीं है और लोग इसका समर्थन कभी नहीं करेंगे। मराठी दैनिक पत्र में दावा किया गया अजित पवार का यह कदम असल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए खतरनाक है।

सामना में कहा गया है कि रविवार को अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शिंदे गुट के सदस्यों के चेहरे के भावों से यह स्पष्ट हो गया था कि उनका भविष्य अंधकारमय है। मराठी दैनिक पत्र में कहा गया कि उनका तथाकथित हिंदुत्व अब खत्म हो चुका है। वह दिन दूर नहीं जब शिंदे और उनके बागी साथी अयोग्य करार दिए जाएंगे, यही है रविवार के घटनाक्रम का असली मतलब। संपादकीय में कहा गया कि शपथ समारोह ने भाजपा का असली चेहरा उजागर कर दिया है।