कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच भी मध्य प्रदेश में फिलहाल सियासी हलचल तेज दिख रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां एक ओर अपनी कैबिनेट में नए मंत्रियों को लाने पर विचार-विमर्श में जुटे हैं। वहीं, दूसरी ओर BJP इकाई में मंत्री पद के लिए दौड़-भाग तेज हो गई है।

अहम मंत्रियों को कैबिनेट में लाने को लेकर सीएम चौहान को ऊपर से हरी झंडी तो मिल चुकी है, इस बात का अंदेशा लगते ही पार्टी नेता सोच में पड़ चुके हैं कि क्या चौहान कैबिनेट छोटी रखेंगे?

पूरे घटनाक्रम में पहली चीज समझ आ रही है कि शिवराज को कुछ वक्त पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सूबे के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कैबिनेट में जगह देनी होगी।

Coronavirus in India LIVE Updates

दूसरी बात यह कही जा रही है कि कैबिनेट में जगह न मिलने और वफादारों के प्रति झुकाव रखने वाले शिवराज के रवैये पर बघेलखंड क्षेत्र में कुछ विधायक बगावत पर आ सकते हैं।

COVID-19 in Indian States LIVE 

इसी बीच, कांग्रेस भले ही शांत नजर आ रही है, मगर वह इस पूरे कालक्रम पर महीन नजर रखे है। कहा जा रहा है कि आलोचना से बचने के लिए हो सकता है कि शिवराज को कैबिनेट मंत्रियों की सूची लंबी रखनी पड़े। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह कोरोना संकट काल में अपने, पार्टी और सूबे के लिए एक और मुसीबत नहीं चाहेंगे।

COVID-19 in World Tracker LIVE Updates

दरअसल, मंत्रियों की संख्या की खींचतान में शिवराज मंत्रिमंडल का गठन फिलहाल अटका है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो सूबे में एक अनार, सौ बीमार सरीखी स्थिति पैदा हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि संघ की ओर से शिवराज को छोटा मंत्रिमंडल रखने की सलाह मिली।

सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार इसी हफ्ते हो सकता है, जिसमें छह से 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। शीर्ष नेतृत्व से इस मसले पर जल्द चर्चा होगी, जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।

इसी सस्पेंस के बीच, विधायक रामबाई सिंह को आस है कि उन्हें कैबिनेट में स्थान मिलकर रहेगा। वह बसपा की निलंबित एमएलए हैं, जिनका दावा है कि उन्हें बड़े बड़े नेताओं ने मंत्री पद की पेशकश की थी। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वह मंत्री बनाई जाएंगी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?