Lok Sabha Elections: बिहार के पूर्वी चंपारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस और आरजेडी रही। पीएम मोदी ने कहा कि 60 सालों तक कांग्रेस और आरजेडी ने आपको केवल तरसाया। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चुनौती दी थी। वहीं अब इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है। अभी दो चरणों का मतदान बाकी है। पीएम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी जनता को संबोधित करेंगे। छठे चरण के लिए 25 मई को वोटिंग होगी। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इंडिया गठबंधन की ओर से राहुल गांधी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। वह उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के साथ जनसभाएं कर रहे हैं।
Lok Sabha Elections Live Updates: लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
https://x.com/ANI/status/1792895462196076682
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
https://x.com/ANI/status/1792894599868068070
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज़मगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव के 5 चरण पूरे हो चुके हैं। मुझे अलग-अलग राज्यों में जाने का मौका मिला और 4 तारीख को जो नतीजे आने वाले हैं, उनके बारे में मैं दावे के साथ कह सकता हूं- 400 पार। जून के महीने में पूरे देश में एक निश्चितता है क्योंकि पूरा देश एक आवाज, एक नारे के साथ बोल रहा है- 400 पार समाजवादी पार्टी को 400 पार के नारे से चक्कर आ जाता है।”
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव की एक जनसभा थी। इस दौरान वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया।
पीएम मोदी ने बिहार के महाराजगंज में कहा, “बिहार की मान-मर्यादा, बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता। जब डीएमके के लोगों ने बिहार को गाली दी, जब तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने गालियां दीं, तब भी ये शाही परिवार अपने होठों पर ताला लगाकर बैठ गया था।”
पीएम मोदी ने कहा, “इन लोगों के पास इस चुनाव में मोदी को गाली देने के सिवाय कोई और मुद्दा नहीं है। कोई कह रहा है कि मोदी की कब्र खोदेंगे कोई कह रहा है कि मोदी को गाड़ देंगे। कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई, जब गरीब का ये बेटा प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा। पिछले 10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला है। जो काम 10 वर्षों में हुआ है, अब उससे ज्यादा काम अगले 5 वर्षों में होगा। ये मोदी की गारंटी है।”
पीएम मोदी ने कहा, ” कांग्रेस और RJD ने आपको सिर्फ और सिर्फ तरसा कर रखा। 60 वर्षों में इन लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए, स्विस बैंक में अकाउंट खुल गए। आपके पास पेट भरने को अन्न नहीं था, लेकिन इन लोगों की तिजोरियां और अलमारी नोटों की गड्डियों से भरी हुई हैं। आपके बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था, लेकिन इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे। गरीब परेशानी और मुश्किल में था, लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था।”
बिहार के पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ” 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस-RJD जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है। 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। ये प्रहार होगा – देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर और ये प्रहार होगा अपराधी, माफिया, जंगलराज पर, ये प्रहार होगा महिला विरोधी मानसिकता पर।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा है कि कई सर्वे आ रहे हैं, जिसमे बताया जा रहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है और बीजेपी सरकार जा रही है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम प्रधानमंत्री मोदी को खुली चुनौती देते हैं कि अगर उन्होंने 10 साल में तेजस्वी से ज्यादा नौकरियां दे दीं तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे। अब इसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “इसे लिखकर रखें, जो भी इस्तीफा देना चाहता है वह दे सकता है। 2025 से पहले हम विज्ञापन छपवाकर उनके घर भेज देंगे।”
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने ‘जेल का जवाब वोट से’ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा में बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। अमित शाह ओडिशा में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। नोटिस में कहा गया, “जब से पार्टी ने मनीष जयसवाल को हज़ारीबाग़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है तब से आप संगठनात्मक कार्यों और चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। आपको अपने वोट का प्रयोग करने की ज़रूरत भी महसूस नहीं हुई। इससे पार्टी की छवि खराब हुई है।”
चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा , ”मैंने भगवान हनुमान से प्रार्थना की कि इस बार हम 400 से ज्यादा सीटें जीतकर बड़ा जनादेश हासिल करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने। दिल्ली की सभी सात सीटें पूर्ण बहुमत से जीतकर हम अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। आने वाले 5 वर्षों में सनातन की रक्षा होगी, हिंदू धर्म की रक्षा होगी और गौ माता की रक्षा होगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी एक जनसभा प्रयागराज में भी होगी। पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी और सिवान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। अब दो चरणों का मतदान बाकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।