उत्तर प्रदेश के बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस और सपा गठबंधन रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 25 मई को बस्ती की जनता तुष्टिकरण को कब्रिस्तान में दफन करने के लिए वोट करेगी।

सपा पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, “सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी। हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदी तो कोई न कोई कब्जा कर लेता था। गुंडे-माफिया सपा के मेहमान होते थे, दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था, आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था। इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करनी है, जिससे इन लोगों का हौसला बढ़े।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।”

पीएम मोदी ने सपा के 79 सीटें जीतने वाले दावे पर कहा, “कांग्रेस और सपा के दोनों शहजादे अफवाह फैला रहे हैं कि वे यूपी की 79 सीटें जीतेंगे। पहले मैं सुनता था कि लोग दिन में सपने देखते थे, लेकिन अब समझ आया कि दिन में सपने देखने का मतलब क्या होता है। 4 जून को यूपी की जनता उन्हें जगाएगी और फिर वे ईवीएम को दोष देंगे।”

मैं अच्छे काम करने जा रहा- पीएम मोदी

गरीबों को मिल रहे राशन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जब भी आपको कोई पुण्य का काम करने को मिले, तो क्या आपको वह अवसर खो देना चाहिए? अगर आप वोट नहीं डालेंगे, तो क्या आपको पुण्य मिलेगा? अगर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, तो वे आशीर्वाद देते हैं। लेकिन अगर आपने वोट नहीं दिया होता तो क्या वह पुण्य आपका गिना जाता? मैं ऐसे अच्छे काम करने जा रहा हूं कि जो लोग वोट देंगे उन्हें पुण्य जरूर मिलेगा।”