Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब सभी की निगाहें नई सरकार के गठन पर हैं। बीजेपी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है लेकिन सबसे ज्यादा सीट हासिल कर एक बार फिर केंद्र में एनडीए गठबंधन के दलों के साथ मिलकर उनकी सरकार बनती दिखाई दे रही है। एनडीए की बैठक आज शाम में होनी है जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया के दल 6 बजे मीटिंग करने वाले हैं। यह दोनों बैठकें काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। चुनाव आयोग की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक बीजेपी को 240, कांग्रेस को 99 समाजवादी पार्टी को 37 टीएमसी को 29 डीएमके को 22 TDP को 16 JDU को 12 शिवेसना (UBT) को 9 NCP (पवार ग्रुप) को 8 सीटें मिली हैं।
Lok Sabha Election Results 2024: Watch Government Formation and Seat Wise Result Here
चुनावी नतीजों के बाद एनडीए की अहम बैठक खत्म हो चुकी है। अब थोड़ी देर में इंडिया गठबंधन की मीटिंग शुरू होने वाली है। उस मीटिंग में सभी बड़े चेहरे शामिल होंगे, माना जा रहा है कि सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा होने वाली है।
इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस चुनाव में सबसे निर्णायक भूमिका उनकी रही है, यूपी ने सबसे बड़ा उलटफेर किया है, ऐसे में उन्हें साथ लेकर चलना जरूरी है।
इंडिया गठबंधन की दिल्ली में एक अहम मीटिंग होने वाली है। उस मीटिंग में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी राजधानी पहुंच चुके हैं। कई दूसरे नेता भी दिल्ली में डेरा डाल चुके हैं, शाम को छह बजे सभी साथ मिलकर आगे की रणनीति पर मंथन करने वाले हैं।
#watch | Lucknow: Samajwadi Party chief and newly elected MP from Kannauj, Akhilesh Yadavs says, "The target of the Samajwadi party was to stop the BJP and I thank the people for that. People's contributions, hopes and expectations are worth saluting… It is all about numbers.… pic.twitter.com/uItt0ynjO6
— ANI (@ANI) June 5, 2024
#watch | Delhi: When asked if INDIA alliance will try to have their govt at the Centre, RJD's Tejashwi Yadav says, "Have some patience. Wait & watch."
— ANI (@ANI) June 5, 2024
As photos of Bihar CM Nitish Kumar & him travelling on the same flight to Delhi go viral, he says, "We greeted each other. Baaki… pic.twitter.com/Qnjwfn2hnf
#watch | Bihar CM and JD(U) leader Nitish Kumar arrives in Delhi for the NDA meeting. Party MP Sanjay Kumar Jha is also accompanying him.
— ANI (@ANI) June 5, 2024
"Sarkar toh ab banegi hi," he says. pic.twitter.com/5DbLLdnUhB
तेजस्वी यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। तेजस्वी यादव शाम 6 बजे इंडिया गठबंधन की मीटिंग में शामिल होंगे वहीं नीतीश कुमार 4 बजे NDA की बैठक में जाएंगे। तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा,” फ्लाइट में नीतीश कुमार से सलाम दुआ हुई, देखिए आगे क्या क्या होता है।”
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 37 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी को झटका दिया है। BJP की संख्या इस बार 62 से गिरकर 33 सीटों पर आ गई है। कांग्रेस का प्रदर्शन भी उत्तर प्रदेश में काफी बेहतर हुआ है, यहां कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली है।
Outgoing Odisha CM and BJD chief Naveen Patnaik met Governor Raghubar Das at Raj Bhavan in Bhubaneswar today.
— ANI (@ANI) June 5, 2024
BJD lost the Odisha Assembly elections, winning just 51 of the total 147 seats in the state.
(Pic: Raj Bhavan) pic.twitter.com/MBlvaQdKJ3
#watch | Chhindwara, Madhya Pradesh: Senior Congress leader Kamal Nath says, "… I accept the result and the decision of the people…" pic.twitter.com/sI3Chf7vNI
— ANI (@ANI) June 5, 2024
आंध्र प्रदेश में टीडीपी, बीजेपी और जन सेना पार्टी के गठबंधन ने कुल 175 सीटों में से 164 पर जीत हासिल करते हुए राज्य में भारी जीत दर्ज की। टीडीपी ने 16 लोकसभा सीटें भी जीतीं हैं। टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “आज मैं दिल्ली जा रहा हूं। चुनाव होने के बाद दिल्ली जाने से पहले यह मेरी पहली प्रेस वार्ता है। मतदाताओं के समर्थन से मैं बहुत खुश हूं। राजनीति में उतार-चढ़ाव आम बात है। इतिहास में कई राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को बाहर किया गया है। यह एक ऐतिहासिक चुनाव है। यहां तक कि विदेश से भी मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए अपने घर आए थे।”
टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है और वह आज शाम दिल्ली में NDA की बैठक में शामिल होंगे। मीडिया से बात करते चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आज NDA की बैठक के लिए दिल्ली जा रहा हूं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा,”हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। हमने मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा। भगवान राम ने अयोध्या में इंडिया गठबंधन को आशीर्वाद दिया। इसलिए यह बहुत स्पष्ट है कि ‘मोदी फैक्टर’ खत्म हो गया है। भाजपा बहुमत से बहुत दूर है। अब यह सहयोगियों पर निर्भर है। हमें खुशी है कि हम संविधान की रक्षा करने में काफी हद तक सफल रहे हैं।”
टीडीपी नेता और विधायक विजयवाड़ा में पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के आवास पर पहुंचे। राज्य में टीडीपी, बीजेपी और जन सेना पार्टी गठबंधन ने आंध्र प्रदेश चुनावों में जीत दर्ज की है और यहां कुल 175 सीटों में से उन्हें 164 पर जीत मिली है।
टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार हरीश मीना ने कहा, “मुझे लोगों पर भरोसा था, मुझे पता था कि वे सही निर्णय लेंगे। उन्होंने लोकसभा के विकास के हित में निर्णय लिया है। भारत के लोग मासूम हैं, लेकिन वे मूर्ख नहीं हैं। उन्होंने बहुत सारे झूठे भाषण और आश्वासन सुने…अब राष्ट्र के हित में जनता ने कांग्रेस को वोट दिया है।”
इंडिया गठबंधन की बैठक पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “हम सब बैठेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। 2019 से पहले चंद्रबाबू नायडू ने देश में सभी को एक साथ लाने की कोशिश की और तानाशाही के खिलाफ और देश के संघीय ढांचे के लिए आवाज उठाई… नीतीश कुमार पूरे इंडिया गठबंधन को एक साथ लाए। ऐसा नहीं है कि इन दोनों नेताओं में नरेंद्र मोदी या अमित शाह के लिए कोई भक्ति या सम्मान है।”
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “यह चर्चा करने का दिन नहीं था, बल्कि सीएम को बधाई देने का दिन था। सीएम ने जिस तरह से हमारे गठबंधन को मजबूत किया है, वह सराहनीय है। बिहार में एनडीए के प्रदर्शन का श्रेय पीएम मोदी के साथ-साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व को जाता है। मेरी पार्टी के सभी सांसदों ने उन्हें बधाई देने, उनका धन्यवाद करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात की अब हम दिल्ली जा रहे हैं।”