मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे वन डे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे का मुकाबला जारी है। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दस ओवर में 65 रन बनाने हैं, जबकि उसके चार विकेट अभी शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चालीस ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाए हैं। भारत ने 296 रन का टारगेट दिया है।
यहां देखें LIVE स्कोर कार्ड: Live Cricket Scorecard: India vs Australia, 3rd ODI
बता दें कि टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग का फैसला किया था। पर्थ और ब्रिस्बेन में असफल रहे स्पिनर आर अश्विन को धोनी ने तीसरे वन डे में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। (विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज 7000 रन, जानिए और कौन से रिकॉर्ड हैं उनके नाम)
LIVE UPDATES
विराट कोहली का शतक भी बेकार
ग्लेन मैक्सवेल ने 96 रन बनाकर दिलाई अपनी टीम को जीत
टीम इंडिया को मेलबर्न में भी मिली हार
कांटे का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दस ओवर में बनाने हैं 65 रन, चार विकेट बाकी
ग्लेन मैक्सवेल अब भी क्रीज पर डटे
मिशेल मार्श 17 के स्कोर पर रन आउट
शॉन मार्श 62 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाकर 150 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 25 ओवर में 145 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में एक विकेट गंवाकर बनाए 108 रन
ऑस्ट्रेलिया की ठोस शुरुआत, बिना विकेट गंवाए 6 ओवर में बनाए 42 रन
टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 295 रन
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 296 का टारगेट
भारत का स्कोर 48 ओवर में 5 विकेट पर 277 रन
रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद
एमएस धोनी 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
गुरकीरत सिंह को फॉल्कनर ने बोल्ड किया
विराट कोहली ने 117 रन बनाकर आउट, टीम इंडिया 300 के करीब
विराट कोहली ने ठोका 24वां शतक, बनाए सबसे तेज 7000 रन
शतक की ओर बढ़ रहे विराट कोहली। 89 के स्कोर पर पहुंचे
रहाणे ने बॉलैंड की बॉल पर लगाया छक्का। 35 के निजी स्कोर पर पहुंचे
अजिंक्य रहाणे 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
टीम इंडिया का स्कोर 38 ओवर में 193 रन
विराट कोहली 84 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे
अजिंक्य रहाणे ने संभाला मोर्चा
68 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन
विराट कोहली और शिखर धवन की शानदार फिफ्टी
धवन ने लगाया एक और चौका। 48 के स्कोर पर पहुंचे
फिफ्टी के करीब पहुंचे विराट, 47 के स्कोर पर खेल रहे हैं
विराट कोहली ने 161वीं पारी में 6 रन बनाते ही सबसे तेज 7 हजार रन पूरे कर लिए
उन्होंने एबी डिविलियर्स (166 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा
धवन लगाया पांचवां चौका, 42 के स्कोर पर पहुंचे
धवन 38 और कोहली 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
टीम इंडिया का स्कोर 90 रन के पार
कोहली और धवन के बीच 67 बॉल पर 50 रन की साझेदारी
Team India fans arrive at Melbourne Cricket Ground for #IndvsAus 3rd ODI pic.twitter.com/q9iaAw6RM1
— ANI (@ANI_news) January 17, 2016
विराट कोहली ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड। मेलबर्न में पूरे किए वनडे में सबसे तेज 7 हजार रन
टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार। धवन ने 21 और कोहली 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
कोहली ने फिर लगाया चौका, 20 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे। टीम इंडिया ने 10 ओवर में 43 रन बनाए
केन रिचर्डसन की बॉल पर विराट कोहली ने लगाया शानदार चौका
8 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 28 रन
धवन ने दो रन चुराए
कोहली ने बनाए सात रन
धवन ने अभी तक बनाए 11 रन
विराट कोहली 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
धवन की धीमी शुरुआत। 20 बॉल खेलकर बनाए 8 रन
विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए
टीम इंडिया ने 5 ओवर में बनाए सिर्फ 16 रन
रोहित शर्मा को केन रिचर्डसन ने आउट किया
लगातार दो शतक लगाने वाले रोहित शर्मा मेलबर्न में 6 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया का स्कोर 9 रन
7वीं बॉल पर चौका लगाकर धवन ने खोला खाता
6 बॉली खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए शिखर धवन
जॉन हास्टिंग्स डाल रहे हैं दूसरा ओवर
रोहित ने शर्मा ने पहले में 4 गेंद खेलकर बनाए 3 रन
शिखर धवन नहीं खोल पाए खाता
ऑस्ट्रेलिया की ओर केन रिचर्डसन ने किया पहला ओवर