राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा करते समय आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान पर जमकर बवाल हुआ। राहुल गांधी के भाषण के बीच में पीएम नरेंद्र मोदी बीच में दो बार खड़े हुए। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके भाषण पर विभिन्न बिंदुओं पर आपत्ति जताई। पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण में हिंदुत्व पर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई तो वही राजनाथ सिंह ने अग्निवीर पर उनके बयान पर विरोध दर्ज कराया। राहुल गांधी के भाषण के बीच में गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार विभिन्न विषयों पर आपत्ति जताई।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 2 जुलाई 2024 LIVE: यहां पढ़े आज की सभी बड़ी खबरें
इससे पहले राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के दौरान पिछले 10 साल के शासन को ‘महज ट्रेलर’ और ‘पिक्चर अभी बाकी है’ बताने वाले बयान के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उनके तीसरे कार्यकाल में पेपर लीक, जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी हमले, ट्रेन दुर्घटना, हवाई अड्डों की छत के कुछ हिस्सों के ढहने और पुल गिरने की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे अंदाजा लग गया है कि उनकी आगे की ‘पिक्चर’ कैसी होने वाली है। देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
IMD Weather Today LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) 1 जुलाई 2024 LIVE: कांग्रेस आज सदन में फिरसे NEET पेपर लीक मामले पर चर्चा की मांग कर सकती है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- हम 2014 में हारे, हम 2019 में भी हारे, हमने आत्मचिंतन भी किया, समझा भी और सीखा भी, लेकिन जिस पार्टी (भाजपा) को सब कुछ मिला और अब 2024 में भी हारने लगी है, उसने कोई सबक नहीं सीखा, ये आज संसद के अंदर और बाहर स्पष्ट हो गया है। पिछले 10 सालों में कैसे उन्होंने अपना धंधा चलाया, व्हाट्सएप पर झूठ फैलाकर, राहुल गांधी के वीडियो एडिट करके और उन पर बेबुनियाद टिप्पणियां करके। ये 5 साल और 10 साल चला, अब इस देश की जनता ने इसे रोक दिया है, और भारतीय जनता पार्टी ये सबक नहीं सीख पाई...आज ये देखकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री सदन में थे, और ये देखकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री को राहुल गांधी को भी जवाब देना पड़ा। कुछ बदलाव आ रहे हैं, अब बहुत कुछ बदलेगा
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को दावा किया कि एक जुलाई से लागू तीन नए अपराध कानून देश में पुलिस राज लाएंगे और इन पर संसद में तथा संयुक्त संसदीय समिति में फिर से विचार होना चाहिए। राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए तिवारी ने कहा कि एक जुलाई से भारतीय न्याय संहिता समेत तीन नए अपराध कानून लागू हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फौजदारी के कानून की इस प्रक्रिया से देश में पुलिस राज आ जाएगा।’’
तिवारी ने कहा, ‘‘कानून की दो समांतर प्रक्रियाएं बना दी गई हैं। 30 जून से पहले दर्ज मामलों में पुराने कानूनों के तहत फैसला होगा। एक जुलाई से दर्ज मामलों में नए कानून के तहत फैसला होगा। भारत की न्यायपालिका में 3.4 करोड़ मामले लंबित हैं और अधिकतर आपराधिक मामले हैं। नयी प्रक्रिया से न्यायपालिका में संशय की स्थिति पैदा होने वाली है।’’
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सोमवार को निशाना साधते हुए यहां कहा कि कांग्रेस नेता ने सरकार का विरोध करने के प्रयास में भगवान शिव के भक्तों का विरोध करना शुरू कर दिया है। पासवान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर नेता प्रतिपक्ष पद की गरिमा को घटाने का भी आरोप लगाया।
लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के बारे में पूछे जाने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग ने कहा कि कोई भी शिव भक्त यह बर्दाश्त नहीं करेगा जिस तरह उन्होंने लोकसभा में भगवान की तस्वीर लहराई। सदन के बाहर चिराग पासवान ने कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा होती है। आप इस तरह के बयान नहीं दे सकते।’’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा- आज संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि इस्लाम में अभयमुद्रा भी है। इस्लाम में मूर्ति पूजा का कोई जिक्र नहीं है और न ही किसी तरह की मुद्रा है। मैं इसका खंडन करता हूं, इस्लाम में अभयमुद्रा का कोई जिक्र नहीं है और मेरा मानना है कि राहुल गांधी को अपना बयान सही करना चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राजस्थान सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि विपक्ष और कांग्रेस राहुलयान को फिर से लॉन्च करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बार-बार विफल हो चुका है। वे पहली बार विपक्ष के नेता बने हैं, लेकिन वे कभी संविधान का सम्मान नहीं करते। जो व्यक्ति चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ हो, उसे जमीनी हकीकत का कभी अंदाजा नहीं होगा...
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "कल प्रधानमंत्री लोकसभा में जवाब देंगे...आज जब विपक्ष के नेता आए और बोलने लगे, तो प्रधानमंत्री मौजूद थे। आज उनके भाषण के दौरान हमने जो देखा, उससे हमें बहुत दुख हुआ। उन्हें बार-बार स्पीकर की कुर्सी से कहा गया कि बोलते समय उन्हें स्पीकर की तरफ पीठ नहीं करनी चाहिए। वो बार-बार अपने सांसदों को संबोधित कर रहे थे और बार-बार स्पीकर की तरफ पीठ कर रहे थे... बहस का स्तर इतना गिर गया है। ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा। आज नए सांसदों के लिए राहुल गांधी से सीखने के लिए कुछ नहीं बचा है...मुझे बहुत दुख है कि राहुल गांधी ने हमारी संसदीय व्यवस्था को इतना गिरा दिया है, लेकिन कांग्रेस में कुछ वरिष्ठ नेता हैं, मैं अभी भी अपील करता हूं, उन्हें उन्हें कुछ ज्ञान देना चाहिए..."
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: कांग्रेस पार्टी के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा - पंजाब-हरियाणा सीमा पर बैठे किसानों से कोई बातचीत करने को तैयार नहीं है...ट्रैक्टर, खाद के रेट बढ़ गए हैं...एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं दी गई तो किसान बच नहीं पाएंगे...
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि राहुल गांधी ने बेबुनियाद दावे किए हैं, हमने उन्हें चुनौती दी है; उन्हें इसे साबित करना होगा।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी ने अग्निवीर मुद्दा, अयोध्या भूमि अधिग्रहण मुआवजे पर लोकसभा को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक जिम्मेदार पद है, लेकिन राहुल गांधी ने आज सबसे गैरजिम्मेदाराना भाषण दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं का घोर अपमान किया है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- नेता विपक्ष का पद बहुत जिम्मेदारी वाला पद होता है...राहुल जी ने पहली बार जिम्मेदारी संभाली है लेकिन पहली बार जिम्मेदारी संभालने के बावजूद आज उन्होंने बहुत ही गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है... उन्होंने कहा कि शहीदों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता, इससे बड़ा झूठ और कोई नहीं हो सकता... आज जब वह अपना भाषण दे रहे थे तो रक्षा मंत्री ने सदन में ही स्पष्ट किया कि शहीदों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलता है... उन्हें अपने तथ्य देखने चाहिए... ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने पहली बार सेना पर सवाल उठाए हैं, कांग्रेस ने हमेशा सेना पर ऐसे सवाल उठाए हैं और देश को गुमराह करने की कोशिश की है
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने भाजपा की मानसिकता, आरएसएस की मानसिकता और विचारधारा के बारे में बात की। उनका बयान हिंदुओं के लिए नहीं था, यह भाजपा, आरएसएस के लोगों के लिए था।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर X पोस्ट के जरिए प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सभी हिंदुओं को हिंसक कहने के लिए तुरंत उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए। यह वही व्यक्ति है जो विदेशी राजनयिकों से कह रहा था कि हिंदू आतंकवादी हैं। हिंदुओं के प्रति यह अंतर्निहित नफ़रत बंद होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता अब पांच बार सांसद हैं, लेकिन उन्होंने संसदीय मर्यादाएं नहीं सीखी हैं और न ही उन्हें शिष्टाचार की समझ है। बार-बार वे बातचीत के स्तर को गिरा देते हैं। आज उन्होंने अध्यक्ष के प्रति जो कहा, वह बहुत ही घटिया था। उनकी ईमानदारी और व्यक्तित्व पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए उन्हें अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा- राहुल गांधी ने सभी धर्मों के लिए कहा, न कि सिर्फ हिंदू धर्म के लिए... उन्होंने यह नहीं कहा कि हिंदू नफरत फैलाते हैं, उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाती है... वे 50 साल पहले हुई किसी घटना के बारे में क्यों बात करते हैं... वे अपने 10 सालों के बारे में चर्चा क्यों नहीं करते... वे NEET मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं...
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: कांग्रेस पार्टी के सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा - माइक ही नहीं, संसद टीवी पर विपक्ष बिल्कुल भी नहीं दिखाया जा रहा है। यह पूरी तरह से सरकार के पक्ष में है, ऐसा कैसे हो सकता है?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर वे कहते हैं, "आज पूरे भाषण में राहुल ने भगवान शिव को हाईलाइट किया। उन्होंने बताया कि असली हिंदू कौन है, लेकिन भाजपा प्रायोजित हिंदू अलग है। वे चुनाव में ध्रुवीकरण के लिए ही हिंदुओं का इस्तेमाल करेंगे, वे चुनाव जीतने के लिए ही हिंदुओं का इस्तेमाल करेंगे। राहुल का भाषण बहुत साफ था, उन्होंने बहुत साफ कहा कि वे इसे तोड़-मरोड़ कर पेश करना चाहते हैं..."
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी हिंदुओं का फायदा लेना चाहती है। हम सभी हिंदू हैं। बीजेपी सियासी माइलेज लेना चाहती है। बीजेपी असली हिंदू नहीं है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राहुल गांधी के बयान पर उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा - मेरे भाई कभी हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने बहुत स्पष्ट बोला है, उन्होंने बीजेपी के बारे में बोला है, बीजेपी के नेताओं के बारे में बोला है...
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "ये बहुत साफ़ है कि राहुल गांधी ने हिंदुओं के बारे में कुछ नहीं कहा... उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग, आप अपने आप को हिंदू कहते हैं लेकिन आप हिंदू धर्म का पालन नहीं करते, हम सब हिंदू हैं, हम हिंदू धर्म का पालन करते हैं... भगवान शिव ने जो कहा, हम उसका पालन करते हैं और आप उसका पालन नहीं करते, आप हिंसा करते हैं, आप नफ़रत फैलाते हैं, यही वो बीजेपी के लोगों से कह रहे हैं..."
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: कपिल मिश्रा ने संसद में LOP राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उनपर हमला बोला। उन्होंने कहा, "जो काम एमके स्टालिन जैसे उनके गठबंधन के साथी करते थे, वही काम अब राहुल गांधी खुद कर रहे हैं। वे हिंदू धर्म का अपमान करने का पाप कर रहे हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वे हिंदुओं को कुचलने का अपना मिशन पूरा करेंगे।"
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा - राहुल गांधी और कांग्रेस डिप्रेशन में हैं। उन्होंने पूरी तरह झूठ बोला है। हमें राहुल गांधी से सहानुभूति रखनी चाहिए क्योंकि पिछले 20 सालों से वह प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं दिया। इसीलिए आज उन्होंने संसद में जो भाषण दिया वह हिंदुओं के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि हिंदू हिंसक होते हैं। देश के लोगों को यह बात समझनी चाहिए। जब तक देश में हिंदू रहेंगे, तब तक देश में हिंसा नहीं होगी
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, "पिछली बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया। लेकिन एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत बड़ी कीमत सत्ताधारी पार्टी को चुकानी पड़ी है। मुझे दबाने की कोशिश में जनता ने आपके 63 सांसदों को स्थायी रूप से बैठा दिया..."
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: LoP राहुल गांधी के भाषण के बाद अमित शाह ने स्पीकर से आग्रह किया कि वो राहुल गांधी के भाषण का सत्यापन करवाएं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भाषण में कई चीजें तथ्य और सत्य नहीं...
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: LoP राहुल गांधी ने कहा कि स्पीकर मोदी जी हाथ मिलाते समय झुकते हैं, इसपर स्पीकर ओम बिरला ने कहा - मेरे संस्कार कहते हैं कि बड़ों का झुक कर सम्मान करो, बराबर वालों से बराबरी से मिलो
इसके बाद राहुल गांधी ने कहा - लोकसभा में स्पीकर का बयान ही आखिरी होता है... स्पीकर सबसे बड़ा होता है... उसके आगे सबको झुकना चाहिए...मैं आपके आगे झुकुंगा, सारा विपक्ष आपके आगे झुकेगा...
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर नियमों के तहत तख्तियां दिखाने की अनुमति नहीं है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने अल्पसंख्यकों में भय पैदा किया। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताई।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: गाजीपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि ऊपर से कुछ भी दिखता हो लेकिन मातृभूमि भारत के प्रति प्रेम भक्ति सर्वत्र है और विविधताओं के बावजूद भारत एक राष्ट्र और एक समाज हैं।
संघ प्रमुख ने ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद के गाजीपुर स्थित गांव धामूपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन पर लिखी किताब का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के बाद अपने संबोधन में संघ प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारे देश में इतनी सारी भाषाएं हैं, इतना बड़ा देश है, बेहद प्राचीन परम्पराएं हैं। जब हर व्यक्ति के अपने-अपने विचार हैं तो पूजा, परम्परा, सम्प्रदाय तो अनेक होंगे ही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खान-पान, रीति-रिवाज भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार बदल जाते हैं। ये सारी विभिन्नताएं (विविधताएं) होने के बावजूद अपना देश हजारों वर्षों से एक राष्ट्र के रूप में चल रहा है और हम एक राष्ट्र तथा एक समाज हैं।’’
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि बीजेपी हिंसा और नफरत फैला रही है तथा पिछले 10 वर्षों से संविधान और भारत की अवधारणा पर सुनियोजित ढंग से हमला किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘देश ने मिलकर संविधान की रक्षा की है। अच्छा लग रहा है कि भाजपा के लोग अब संविधान संविधान बोल रहे हैं।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में संविधान और भारत की अवधारणा पर सुनियोजित ढंग से हमला किया गया है... संविधान और भाजपा के विचारों का विरोध करने वाले करोड़ों लोगों पर हमला किया गया है। कई लोगों पर निजी तौर पर हमला किया गया। कई नेताओं को जेल में डाला गया। हमारे एक नेता (हेमंत सोरेन) अभी जेल से बाहर आए और एक नेता (अरविंद केजरीवाल) जेल में हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर हमला किया गया। सरकार, प्रधानमंत्री के आदेश पर मेरे खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज किए गए, दो साल की सजा दी गई... मुझसे 55 घंटे तक पूछताछ की गई।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं भाजपा और आरएसएस को बताना चाहता हूं कि हमने किन विचारों का उपयोग भारत की अवधारणा की रक्षा करने के लिए किया है।’’ उन्होंने सदन में भगवान शंकर का चित्र दिखाया और कहा कि शिवजी कहते हैं कि ‘‘डरो मत, डराओ मत।’’
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में MLC चुनावों के लिए कई उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें पंकजा मुंडे का नाम भी शामिल है। बीजेपी द्वारा कुल पांच नामों का ऐलान किया है। इनमें योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे, सदाभाऊ खोत का नाम शामिल है।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर बीजेपी सरकार के लिए भारत का प्रदेश नहीं है। न पीएम मोदी के लिए और न गृह मंत्री अमित शाह के लिए... उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक बार भी मणिपुर नहीं गए।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि करोड़ों लोग हिंदू होने पर गर्व करते हैं, क्या राहुल गांधी सोचते हैं कि वे सभी हिंसक हैं। राहुल गांधी को सभी हिंदुओं को हिंसक बताने वाले अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar, Hindi News LIVE: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहाज
पिछले दस साल में देश में क्रमबद्ध तरीके से संविधान पर, भारत के विचार पर और भाजपा के विचारों का विरोध करने वाले लाखों लोगों पर हमले हुए
सरकार के और प्रधानमंत्री के एक आदेश के बाद मुझ पर भी हमले हुए, मेरा आवास ले लिया गया, घंटों पूछताछ हुई, मीडिया में मुझ पर हमले हुए
हमने भाजपा का मुकाबला अहिंसा के साथ किया
हिंदुत्व केवल डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है
भाजपा और मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा और मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं।