सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बंगाली हिंदुओं को सांप्रदायिक बना दिया है, जबकि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति की वजह से हालात बिगड़े हैं। उन्होंने कुछ सिलसिलेवार ट्वीट्स में ये बातें कहीं।

गुरुवार (चार अक्टूबर, 2019) को NRC का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, “एनआरसी को 94 फीसदी भारतीयों पर लागू कर देना चाहिए, क्योंकि उन्हें अप्रवासियों के वंशज के रूप (ऑनलाइन ‘वॉट इज इंडिया’ मेरा आर्टिकल देखें) में देखा जाता है और उन्हें भारत से बाहर फेंक दिया जाना चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में मुस्लिमों को निशाना बनाया जाएगा। ठीक वैसे ही, जैसे जर्मनी में यहूदी बनाए गए, क्योंकि बीजेपी के पास आर्थिक संकट से निपटने के लिए कोई हल नहीं है और यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “बंगाली हिंदुओं के बड़े तबके पर मेरी जानकारी बताती है कि बीजेपी के प्रोपेगेंडा के कारण और ममता बनर्जी की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के कारण वे सांप्रदायिक बन गए।”

काटजू, अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा और विवादों में रहते हैं। उन्होंने इससे पहले कहा था कि भारत में कश्मीर कबग्राह बन जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे यूएसएसआर के लिए अफगानिस्तान बन गया था।

यही नहीं, बीच-बीच में वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और बीजेपी पर भी जुबानी निशाना साधते रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के हालिया अमेरिका दौरे और ‘हाऊडी मोदी’ इवेंट में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा था- अमेरिका में बिजली चमक रही है, जबकि भारत में ‘अंधेरा छाया हुआ है।’