Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर हाथों में रचाएं ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Oct 07, 2025, 05:53 PM
Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

हिंदू धर्म में करवा चौथ का त्योहार बेहद ही खास महत्व रखता है।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला व्रत भी रखती हैं।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

इस मौके पर सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और हाथों पर मेहंदी भी रचाती हैं।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

करवा चौथ के दिन हाथों पर मेहंदी रचाने के लिए यहां से आइडिया ले सकती हैं।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

करवा चौथ के मौके पर ये डिजाइन भी आपके हाथों पर बेहद खूबसूरत लगेगी।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

अपने हाथों पर ये मेहंदी भी रचा सकती हैं। इसमें आप किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लगेंगी।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

करवा चौथ के मौके अपने हाथों पर पिता के नाम का भी मेहंदी रचा सकती हैं।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

बिल्कुल लेटेस्ट डिजाइन चाहती हैं यह भी ट्राई कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

करवा चौथ के दिन लाल साड़ी में जब ये मेहंदी रचाएंगी तो और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगेंगी।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

सोलह श्रृंगार और साड़ी के साथ यह डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )

ये सारे मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। करवा चौथ के मौके पर कोई एक डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @artistic_bhanumehendi/Insta )