Corona Virus in India: कर्नाटक सरकार ने एक आईएएस अधिकारी को जमातियों की तारीफ करने पर कारण बताओ नोटिस दिया है। लॉकडाउन के दौरान प्लाज्मा डोनेट करने वाले तबलीगियों की तारीफ करते हुए आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के लिए राज्य सरकार ने नोटिस जारी कर पांच दिन के भीतर मोहसिन से जवाब मांगा है। इस प्रकरण पर मोहसिन का कहना है कि वह सबको खुश नहीं कर सकते और वह इसका जवाब देंगे।
मीडिया से बातचीत के दौरान मोहसिन ने कहा कि, हां मुझे सरकार की तरफ से नोटिस आया है और मैं इस नोटिस का नियम के अनुरूप जवाब दूंगा।उन्होंने कहा कि मुझे इसका अंदाजा नहीं है कि महज एक ट्वीट को लेकर इतना बवाल क्यों मचा हुआ है।
27 अप्रैल को मोहसिन ने कोरोना से स्वस्थ हुए तबलीगी जमात के लोगों की ओर से अन्य मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था “केवल दिल्ली में 300 से अधिक ‘तबलीगी हीरो’ देश की सेवा के लिए प्लाज्मा दान कर रहे हैं। लेकिन ‘गोदी मीडिया’ इन हीरो के मानवता कार्य को नहीं दिखाएगा।”
Corona Virus in India Live Updates
मूल रूप से बिहार के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन इस समय पिछड़ी जाति कल्याण विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। बता दें कि मोहसिन पहले भी विवादों में आ चुके हैं। इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान ओडिशा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जाँच करने की कोशिश की थी जिसके लिए उन्हें बाद में निलंबित किया गया था।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?