झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के महा-Exit Poll में BJP सत्ता से बाहर बताई गई है। 81 विधानसभा सीटों वाले सूबे में पार्टी के महज 22-32 सीटों पर सिमटने की आशंका है, जबकि JMM+ (गठबंधन में Congress और RJD भी) को 35 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को ये बातें TV9 Bharatvarsh के महा-एग्जिट पोल में सामने आईं।
टीवी9 भारतवर्ष के महा-एग्जिट पोल की मानें तो जेएमएम+ का वोट शेयर 37%, बीजेपी का 34%, आजसू का 9%, अन्य का 14% और जेवीएम का 6% रहेगा।
इसी बीच, Aajtak-Axis My India के एग्जिट पोल में दावा किया गया कि JMM+ को 38 से 50 सीटें, BJP को 22-32 सीटें, AJSU को 3-5 सीटें, अन्य को 4-7 सीट और JVM को 2 से 4 सीट मिल सकती हैं।
वहीं, Kashish News के पोल में कहा गया- जेएमएम+ को 44, बीजेपी को 28, आजसू, जेवीएम और अन्य को 3-3 सीटें मिल सकती हैं।
यही नहीं, इन एग्जिट पोल में यह भी पता लगा कि झारखंड की जनता के लिए कौन से मुद्दे सबसे अधिक मायने रखते हैं। Aajtak My Axis India के पोल में बताया गया कि 48% लोगों के लिए विकास का मुद्दा सबसे अहम है, जबकि बेरोजगारी 16 फीसदी लोगों के लिए जरूरी चीज है। वहीं, 10 प्रतिशत ने महंगाई और तीन परसेंट लोगों ने कृषि संकट को अहम माना।
बता दें कि झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं। और, किसी भी दल को यहां बहुमत के लिए 41 सीटें चाहिए होंगी, जबकि नतीजे 23 दिसंबर को जारी होंगे।
Jharkhand Elections Exit Poll Results 2019
अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए कुल 70.87% मतदान: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए आरंभिक आंकड़ों के अनुसार कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ।
शुक्रवार शाम पांच बजे मतदान का समय समाप्त होने तक विधानसभा की 16 सीटों के लिए अतिम चरण में कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। अंतिम चरण में 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 40,05,287 मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक ईवीएम मशीनों में बंद कर दिये।
इन सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं और वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इन 16 सीटों में से छह झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं।