Jharkhand Vidhan Sabha Election Chunav Result 2019, Jharkhand Election Results 2019 Live Updates: झारखंड विधानसभा में महागठबंधन को बहुमत मिल गया है। महागठबंधन ने 45 सीटें जीती जबकि दो सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। राज्य के सीएम रघुवर दास ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह जनादेश का स्वागत करते हैं। दास ने कहा कि मैं सवा तीन करोड़ लोगों का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी से काम करने की कोशिश की। इससे पहले चुनाव नतीजों को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ‘चुनाव परिणाम हमारे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। जनता ने हमें जो दिया है हमें स्वीकार करना चाहिए।
विधानसभा की 81 सीटों में से अब तक 77 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 45 सीटें जीती हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक झामुमो ने 29 सीटों पर, कांग्रेस 15 पर और राजद एक सीट जीती। भाजपा ने 24 सीटें जीती जबकि 1 सीट पर उसका उम्मीदवार आगे चल रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा को 33 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं, मगर सीटों की संख्या के मामले में वो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से बुरी तरह पिछड़ गई। 19.5 फीसदी वोट शेयर के बाद भी जेएमएम ने 29 सीटों पर जीत हासिल की। पार्टी के सहयोगी दल कांग्रेस ने 15 सीट और आरजेडी ने 1 सीट जीती।
चुनावी रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स आप https://www.jansatta.com/ पर देख सकते हैं। आपको इस दौरान हमारी वेबसाइट पर लाइव ब्लॉग और खबरों में इससे संबंधित जानकारी मिलेगी। आप इसके अलावा जनसत्ता के फेसबुक, टि्वटर, हेलो, शेयरचैट, यूट्यूब और लिंक्डइन अकाउंट पर भी चुनावी परिणाम से जुड़े अपडेट्स पा सकेंगे। यही नहीं, अंग्रेजी में इससे जुड़ी जानकारी आपकी हमारी सहयोगी साइट indianexpress.com पर मिलेगी।। चुनाव से जुड़ी हर खबर पाएं एक क्लिक पर आप इसके अलावा सभी प्रमुख टीवी न्यूज चैनलों को भी नतीजों के लिए चेक कर सकते हैं।