तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्दा नहीं बल्कि असल मुद्दे मुद्दा हैं। वे लोग आंख बंदकर निजी तौर पर मोदी के खिलाफ नहीं है। कश्मीर में अनुच्छेद 370 के सवाल पर उन्होंने यह भी पूछ लिया कि क्या मोदी जी शाश्वत हैं?
ये बातें उन्होंने शनिवार को प्रसारित हिंदी चैनल आज तक के इंटरव्यू आधारित कार्यक्रम सीधी बात में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से कहीं। दरअसल, पत्रकार ने पूछा था- क्या कश्मीर में समझौते की संभावना है? सिन्हा ने कहा- देश का एक पीएम, जिसे कश्मीरी आज भी इज्जत से देखते हैं, वह थे अटल बिहारी वाजपेयी। वह मानवीय दृष्टिकोण लेकर आए थे। उन्होंने कश्मीरियत की बात की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोगों को मंत्री बनाया। मधुर संबंध रहे। दोबारा वैसी पहल की जाए, तो कश्मीर में अच्छी पहल हो सकती है। लेकिन हम आज क्या करने में रुचि रख रहे हैं…। इस सरकार में कश्मीर को लेकर जो भी कदम उठाए गए हैं, उनसे वहां की अवाम और कटी है।
चावला ने फिर पूछा- 370 आए बिना वहां सुधार की कोई संभावना है? जवाब आया, “मैं पूरी तरह से इन्कार नहीं करता हूं। वह 370 के तौर पर आए या किसी और तरीके से आए। मैं इन्कार किसी चीज से नहीं कर रहा हूं, क्योंकि यह चीज प्रक्रिया में है।” आगे यह पूछे जाने पर कि आप सोच रहे हैं कि मोदी जी 370 वापस दे देंगे उन्हें? सिन्हा ने दो टूका कहा- मोदी जी शाश्वत (सदा रहने वाला) हैं? 2024 के बाद सरकार बदलने की संभावना है न। संविधान बना 1950 में। यह 2019 में हटाया गया। पर इतने साल तक रहा…हम आप अगले छह महीने या एक साल की बात नहीं कर रहे हैं। हम आगे की बात कर रहे हैं। 2024 के बाद की भी बात कर रहे हैं। कश्मीर में शांति आएगी या नहीं? यह वहां से लौटकर आने के बाद बताऊंगा।
पवार के साथ हुई बैठक पर उन्होंने बताया, “देश में हम अगर मुद्दों की बात करते हैं, तो इसमें किसे क्या दिक्कत है। उस दिन पवार साहब के घर पर मुद्दों की बात की। उस मीटिंग में मैंने कहा कि मोदी मुद्दा नहीं है। मुद्दे, मुद्दा हैं। इस पर राष्ट्र मंच काम कर रहा है। इसका यह मतलब नहीं कि हम सरकार के खिलाफ आंख बंद के खड़े हैं और निजी तौर पर मोदी के खिलाफ हैं।”
