INDIA Alliance Meeting Mumbai: मुंबई में इंडिया गठबंधन को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र की बीजेपी पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इंडिया मजबूत हो रहा है। हमारी एकता से विरोधियों में घबराहट है। भयमुक्त भारत के लिए हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं। दिन पर दिन गठबंधन मजूबत हो रहा। हम मित्र और परिवारवाद के खिलाफ हैं। हम मित्र परिवारवाद चलने नहीं देंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर में पांच साल की लूट और आखिर में छूट यह सब बीजेपी का हथकंडा है।

शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘आज इंडिया गठबंधन ने तीन प्रस्ताव पारित किए हैं। पहला- हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

दूसरा- हम, INDIA के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं।

तीसरा- हम, INDIA के सभी दल, विभिन्न भाषाओं में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA​” थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पटना, बेंगलुरु के बाद मुंबई में हमारी बैठक हुई। हम सबका उद्देश्य एक ही है कि महंगाई, बेरोजगारी के लिए हम कैसे लड़ें…मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। कल राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अडानी की आमदनी बढ़ गई है…हमारा जो संकल्प है हम उसी आधार पर काम करेंगे, हर जगह बैठक करेंगे और हर राज्य की राजधानी में जाएंगे।

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज ही तय कर लिया गया है कि हम अभी से तेजी से काम शुरू कर देंगे। कोई ठिकाना नहीं है चुनाव समय से पहले भी हो सकता है इसलिए हम लोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा। कुमार ने कहा कि आज तय हुआ है कि अब नियमित रूप से जगह-जगह जाकर हम अपना प्रचार-प्रसार का काम करेंगे। अब सभी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, जिसका नतीजा होगा कि जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे।