दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को सुबह 8.30 बजे बारिश शुरू हुई, मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार की रात तक हल्की से मध्यम बारिश की गरज के साथ हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम रहेगी।

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में बुधवार यानी 28 जनवरी को भी मंगलवार की तरह आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है। इस दौरान एनसीआर का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस लेकर 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगर बारिश की बात करें तो बुधवार को आईएमडी के मुताबिक बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि बुधवार को दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के आसार हैं। साथ ही 29 जनवरी और 30 जनवरी को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बुधवार की तरह दोनों दिन दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के आसार हैं।

क्या यूपी-बिहार व अन्य राज्यों में होगी बारिश?

  1. आईएमडी के बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इस कारण 27 और 28 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कई स्थानों पर मध्यम बारिश या हिमपात होने की संभावना है। बता दें कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य आते हैं।
  2. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 28 जनवरी को उत्तराखंड में गरज बिजली के साथ व्यापक से व्यापक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
  3. 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंको के साथ बारिश होने की संभावना है।
  4. इधर बिहार में भी 28 जनवरी को छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश, गरज, बिजली और 40-40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। साथ ही सिक्किम में भी छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।

30 जनवरी को होगी इन राज्यों में बारिश

आगे कहा गया कि 30 जनवरी की रात एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, इस कारण 1 और 2 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश/बर्फबारी, गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं की संभावना है।

बता दें कि उत्तर-पश्चिम भारत में मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़, दिल्ली शामिल हैं यानी 1 और 2 फरवरी को इन राज्यों में बारिश हो सकती है। आगे पढ़िए 8 राज्यों में बारिश-तूफान की चेतावनी, जानें दिल्ली से पटना तक आज कैसा रहेगा मौसम?