राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह बादल छाए रहे। हालांकि दिन में धूप से तापमान भी बढ़ गया। मौसम में बदलाव से दिन की ठंड खत्म हो गई है। रात और भोर में तापमान कम रहने से हल्की ठंड है। आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 0.9 मिमी बारिश हुई। राजधानी में शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 55 प्रतिशत दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 158 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
आज की ताजा खबर | Delhi LIVE News Updates
उत्तराखंड में गुरुवार को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हिमपात और निचले इलाकों में बारिश से ठंड लौट आई। देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में दिन भर बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। गंगोत्री, यमुनोत्री और हरसिल में भारी हिमपात हुआ, जबकि खरसाली और जानकीचट्टी में भी सुबह से बर्फबारी जारी रही। बदरीनाथ, केदारनाथ और औली में ताजा हिमपात के कारण पर्यटक उत्साहित नजर आए।
श्रीनगर में पर्यटक स्थलों समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार को हिमपात की ताजा घटना दर्ज की गई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बारिश से घाटी में वर्षा की भारी कमी में कुछ सुधार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के साथ-साथ बडगाम जिले के दूधपथरी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि शोपियां के हीरपोरा इलाके और बारामुला के उरी में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। कश्मीर में इस साल ज्यादातर शुष्क सर्दी की वजह से जनवरी व फरवरी के महीनों में लगभग 80 प्रतिशत वर्षा की कमी दर्ज की गई।
यूपी के मौसम की बात करें तो 25 और 26 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही कोहरा भी छा सकता है। इस तरह प्रदेश में इस हफ्ते कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। ना ही कहीं कड़ाके की सर्द को लेकर कोई अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कोहरा छाने का सिलसिला जारी रहने वाला है।
यूपी की बात करें पश्चिमी यूपी से लेकर मध्य और पूर्वांचल के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। IMD ने 20 से 21 फरवरी तक मौसम में बदलाव के आसार हैं। गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ और शामली समेत 33 जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश का पूर्वीनुमान है।
इस दौरान तेज हवाएं चलने के आसार हैं, जिससे तापमान में मामूली गिरावट से ठंडक का एहसास होगा। कहीं-कहीं सुबह कोहरा भी छाया नजर आएगा। इसके अलावा कन्नौज, फर्रुखाबाद, अमरोहा, बदायूं, शामली, रामपुर, बरेली, खीरी, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। शेष अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यत शुष्क रहने के आसार है।
उत्तराखंड में मौसम मिजाज बदलने जा रहा है। गुरुवार को कुछ जिलों में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक मध्य प्रदेश में एक मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आ रहा है। वहीं राजस्थान के पास एक चक्रवात (Cyclone) बन गया है। साथ ही बांग्लादेश से तेलंगाना और पश्चिमी बंगाल से ओडिशा होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी हुई है। जिससे हवाओं का रुख बदल गया है। बारिश, आंधी, तूफान आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को एक बार फिर सर्दी के तेवर देखने होंगे।
झारखंड में कुछ जगहों पर बारिश हुई, जबकि कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई। रांची, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम समेत अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है।
यूपी के कई जिलों में गुरुवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है। दिन में धूप निकलने के कारण नोएडा और गाजियाबाद में एक बार फिर तापमान 25 डिग्री के पार पहुंचा। न्यूनतम तापमान पिछले दिनों 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता दिख रहा था। वह एक बार फिर 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचता दिख रहा है।
हिमाचल प्रदेश के मनाली और नारकंडा के ऊपरी इलाकों, शिमला के रोहड़ू तथा चांसल इलाकों तथा लाहौल और स्पीति के केलांग में भी बर्फबारी हुई। मनाली के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद नेहरू कुंड से आगे की सड़कें ज्यादातर वाहनों के लिए बंद कर दी गई हैं।
हिमाचल प्रदेश के शिमला, लाहौल और स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में छिटपुट और ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ, जबकि मध्य एवं निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसके कारण गुरुवार को कुछ सड़कों पर आवागमन बाधित रहा। बुधवार रात से शिलारू में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि गोंडला में तीन सेमी, कल्पा में 1.3 सेमी और सांगला में 0.3 सेमी हिमपात हुआ।
उत्तराखंड में गुरुवार को ऊंचे पहाड़ी इलाकों हिमपात और निचले इलाकों में रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण प्रदेश में ठंड लौट आई। देहरादून में भी बारिश हुई, जिससे मौसम सर्द हो गया। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री मंदिर के पुजारी राजेश सेमवाल ने कहा कि गंगोत्री, यमुनोत्री मंदिर और हरसिल में सुबह से शुरू हुआ हिमपात काफी समय तक जारी रहा। यमुनोत्री मंदिर के पुजारी शेखर उनियाल ने बताया कि यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली में भी हिमपात हो रहा है।
दिल्ली में शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत रहा। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
राजस्थान के भरतपुर और बीकानेर संभाग के 4 जिलों में शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव रहेगा। इससे हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल सकती हैं।
भरतपुर संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। जयपुर में देर रात तेज हवा के साथ मौसम ने करवट ली, जबकि बीकानेर और चूरू में आंधी के चलते तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों में 22 फरवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 फरवरी को मौसम में हल्की नमी और बादलों के छाए रहने के आसार हैं। ठंडी हवाओं के चलते मौसम में हल्की ताजगी बनी रह सकती है।
जम्मू समेत मैदानी भागों में वर्षा होने पर गुरुवार को वैष्णोदेवी धर्मस्थल पर हेलीकॉप्टर एवं ‘रोपवे’ सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गयी। अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले में कटरा से त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा आज सुबह ‘खराब मौसम’ के कारण निलंबित कर दी गई। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण एहतियात के तौर पर भवन से भैरों मंदिर तक रोपवे का संचालन भी नहीं किया गया।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया है। इसने कहा कि 21-23 फरवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है, 24-25 फरवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है और 26-28 फरवरी को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है।
Aaj ka Mausam LIVE: श्रीनगर में पर्यटक स्थलों समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार को हिमपात की ताजा घटना दर्ज की गई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई। इस बारिश से घाटी में वर्षा की भारी कमी में कुछ सुधार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के साथ-साथ बडगाम जिले के दूधपथरी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि शोपियां के हीरपोरा इलाके और बारामुला के उरी में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई।
Aaj ka Mausam LIVE: मौसम विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से शुक्रवार दोपहर तक लाहौल-स्पीति और किन्नौर तथा कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। उसने बताया कि बृहस्पतिवार को पर्यटन स्थलों-- कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग घाटी, डलहौजी, सिस्सू और शिमला तथा आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
Aaj ka Mausam LIVE: मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश, बर्फबारी और मेघगर्जन का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
Aaj ka Mausam LIVE: हिमाचल के धर्मशाला में धौलाधार पर्वतों पर ताजा बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है। आईएमडी के अनुसार, आज धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
Aaj ka Mausam LIVE: मनाली के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद नेहरू कुंड से आगे की सड़कें ज्यादातर वाहनों के लिए बंद कर दी गई हैं। शिमला जिले में चौपाल-देहा सड़क समेत पांच संपर्क मार्ग बंद हैं और उन मार्गों से बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगायी की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि नारकंडा क्षेत्र में अब भी बर्फबारी हो रही है और वहां राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (हिंदुस्तान-तिब्बत रोड) को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है तथा यातायात को सैंज से लुहरी होते हुए शिमला की ओर मोड़ दिया गया है।
Aaj ka Mausam LIVE: शिलारू में पांच सेंटीमीटर (सेमी) बर्फबारी हुई, जबकि गोंडला में तीन सेमी, कल्पा में 1.3 सेमी और सांगला में 0.3 सेमी हिमपात हुआ। मनाली और नारकंडा के ऊपरी इलाकों, शिमला के रोहड़ू तथा चांसल इलाकों तथा लाहौल और स्पीति के केलांग में भी बर्फबारी हुई।
Aaj ka Mausam LIVE: हिमाचल प्रदेश के शिमला, लाहौल और स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में छिटपुट और ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ, जबकि मध्य एवं निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसके कारण बृहस्पतिवार को कुछ सड़कों पर आवागमन बाधित रहा।
राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कुछ स्थानों पर आंधी के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है। सीकर में भारी बारिश दर्ज की गई. बारिश से दिन के तापमान के साथ रात का पारा भी गिर सकता है। 21 फरवरी से मौसम शुष्क रहेगा और तापमान फिर से बढ़ेंगा। मौसम बदलने से राजस्थान में एक बार फिर सर्दी की असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और हरिद्वार जिले में कल बारिश की संभावना है। यहां कुछ स्थानों पर 64 एमएम तक बारिश हो सकती है। इन जिलों के अलावा राज्य के अन्य पर्वतीय इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 33 सौ मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। आईएमडी ने उत्तराखंड के सात जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार शामिल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कुछ जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। 21 फरवरी को उत्तराखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 2 से 3 दिन यानी 20 से 21 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ आंधी की तरह तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने का अलर्ट है। अगर बारिश होती है तो तापमान में मामूली सी गिरावट आएगी, जिससे एक बार फिर सर्दी का एहसास होगा।