Lok Sabha Seats: दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर कल यानी 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही 6वें चरण का मतदान पूरे देश में पूरा हो जाएगा है, लेकिन इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा सीटों को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर इंडिया अलायंस के प्रत्याशी जीतेंगे।
अरविंद केजरीवाल से जब एक टीवी इंटरव्यू में पूछा गया कि बीजेपी और इंडिया अलायंस को कितनी सीटें मिलेंगी? इस सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि बीजेपी को 200 से भी कम सीटें मिलेंगी, जबकि इंडिया अलायंस 300 सीटों पर जीत हासिल करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी 7 सीटों पर इंडिया अलायंस प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।
इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और दावा किया कि बीजेपी में ‘सक्सेशन वॉर’ चल रहा है। साथ ही उन्होंने सवाल भी पूछा कि पीएम मोदी बताएं कि 75 के बाद पीएम रहेंगे या नहीं? और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए उनके उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने का रास्ता साफ कर रहे हैं।
केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपने क्यों कहा कि पीएम मोदी नहीं अब अमित शाह प्रधानमंत्री होंगे? तो दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इंटरनेट पर सर्च मार लो। खुद अमित शाह ने 2019 में कहा था कि 75 साल के सभी लोगों को रिटायर्ड कर रहे हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने खुद ये रूल बनाया था कि 75 साल के बाद बीजेपी के संगठन में भी और सरकार में भी किसी को कोई पद नहीं दिया जाएगा। इसी के तहत आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया। न जाने कितने लोगों की टिकटें काटी गईं।
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चरण में यानी 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। मतदान को लेकर चुनाव आयोग और दिल्ली प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दिन दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें और मतदान प्रतिशत बढ़ाएं।