Hindi News, Atal Bihari Vajpayee Funeral, Kerala Floods and Rains Latest News: भयंकर बाढ़ से जूझ रहे केरल की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (17 अगस्त) को राज्य के लिए रवाना हुए। ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दे दी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्होंने लिखा, “केरल में बाढ़ के हालात जानने के लिए वहां जा रहा हूं।”

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केरल में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर आर्थिक मदद का ऐलान किया है। शुक्रवार (17 अगस्त) को उन्होंने कहा है कि बाढ़ग्रस्त राज्य की सहायता के लिए तत्काल 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सहायता राशि में पांच करोड़ रुपए सीएम रिलीफ फंड से दिए जाएंगे, जबकि शेष पांच करोड़ रुपए बनी-बनाई खाद्य सामग्री व अन्य चीजों के लिए दिए जाएंगे।

Live Blog

Highlights

    21:28 (IST)17 Aug 2018
    बिना अनुमति रैली कर रोक दिया ट्रैफिक, बीजेपी विधायक पर पुलिस ने ठोंका पांच मुकदमा

    तेलंगाना विधानसभा में हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे बीजेपी विधायक राजा सिंह अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर राजा सिंह सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी बयान के कारण नहीं, बल्कि बिना पुलिस की अनुमति लिए रैली निकालने और सड़कों पर ट्रैफिक रोकने को लेकर वह खबरों में हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

    21:18 (IST)17 Aug 2018
    जब पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने मंच पर छू ल‍िए थे इस मह‍िला के पैर

    चिन्ना पिल्लई पूरे देश में उस समय लाइम लाइट में आयी थी जब जनवरी 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में उनका पैर छू लिया था। उस घटना को दर्जनों कैमरे ने कैद कर लिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

    20:51 (IST)17 Aug 2018
    1952 में ट्रेन में आडवाणी से हुई थी अटल जी की पहली मुलाकात, फ‍िर गहराती ही गई दोस्‍ती

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे देश में मातम छाया हुआ है। उनके परिवार से लेकर समर्थक, दिग्गज नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के सभी नेता, विपक्षी पार्टियों के नेता से लेकर उनके साथ कभी न कभी काम करने वाला हर व्यक्ति इस वक्त देश के बेटे के जाने से दुखी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी इस वक्त बेहद गमगीन हैं, यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...

    19:50 (IST)17 Aug 2018
    रुपये की गिरती कीमतों पर क्यों चिंतित नहीं हैं आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

    यूएस डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी है। गुरुवार को एक डॉलर की कीमत 70.22 डॉलर तक पहुंच गई। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन रुपये की कमजारी को लेकर चिंतित नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

    19:25 (IST)17 Aug 2018
    ओवैसी की पार्टी के पार्षद ने अटल जी को श्रद्धांजलि देने से किया मना, सदन में बीजेपी पार्षदों ने लात-घूसों से पीटा

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। हर कोई उनके जाने पर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। देश के ज्यादातर कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में अटल जी को शुक्रवार (17 अगस्त) को श्रद्धांजलि दी गई, लेकिन इन्हीं सबके बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    19:03 (IST)17 Aug 2018
    मैच से पहले ही इंग्लैंड ने की टीम घोषित, सैम कुरेन बाहर, बेन स्टोक्स की वापसी

    भारत-इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम) में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड इस वक्त 2-0 से लीड में है। तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड ने टॉस से पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सैम कुरेन के स्थान पर बेन स्टोक्स को फिर से वापस लाया गया है, जो टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। स्टोक्स दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी ने भारत के 6 विकेट चटकाए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    19:01 (IST)17 Aug 2018
    डीडीसीए में विवाद तेजः निलंबित सेक्रेटरी ने अध्यक्ष रजत शर्मा को बताया तानाशाह

    मंगलवार को नए अध्यक्ष रजत शर्मा द्वारा जनरल सेक्रेटरी विनोद तिहारा को निंलंबित किए जाने के बाद दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन  (डीडीसीए) में विवाद बढ़ता जा रहा है। अब तिहारा ने एक अध्यक्ष को पत्र लिखकर निशाना साधा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

    18:03 (IST)17 Aug 2018
    नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट जीत सका है भारत, आंकड़े इंग्लैंड के पक्ष में

    भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम में 18-22 अगस्त के बीच खेला जाना है। भारत सीरीज में 0-2 से पिछड़ा हुआ है। ऐसे में उसे श्रृंखला जीतने के लिए आगे के सभी तीनों मैच जीतने होंगे। नॉटिंघम में भारत का प्रदर्शन खराब रहा है। यहां टीम इंडिया को सिर्फ 1 ही मैच में जीत नसीब हुई है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

    17:33 (IST)17 Aug 2018
    मिलिए अटल जी की नातिन निहारिका से, आखिरी वक्त तक करतीं रहीं देखभाल

    अटल जी को शुक्रवार की शाम करीब चार बजकर 56 मिनट पर मुखाग्नि दी गई। मुखाग्नि उन्हें उनकी दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने दी। इस दौरान उनकी नातिन निहारिका भट्टाचार्य भी वहां मौजूद रहीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

    17:33 (IST)17 Aug 2018
    मदरसा में राष्ट्रगान गाने की नहीं दी थी अनुमति, प्रिंसिपल समेत तीन पर राष्ट्रदोह का केस

    उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के कोल्हुई इलाके में एक मदरसे के प्रधानाचार्य और 2 अन्य के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल आरोप है कि इन लोगों ने मदरसे के छात्रों को तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान नहीं गाने दिया। फिलहाल तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मुख्य आरोपी की पहचान जुनैद अंसारी के रुप में हुई है।......यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

    16:54 (IST)17 Aug 2018
    हरमनप्रीत कौर ने मारा ऐसा छक्का कि मैच के दौरान चटक गया शीशा

    भारतीय महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड में जारी किया सुपर लीग (KSL) 2018 में लंकाशायर थंडर्स की ओर से खेल रही हैं। 14 अगस्त को लंकाशायर थंडर्स और यॉर्कशायर डायमंड्स के बीच खेले मैच में हरमनप्रीत ने 44 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 74 रन बना डाले। इस दौरान उनके एक छक्के से वैन का शीशा ही चटक गया। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

    16:44 (IST)17 Aug 2018
    मोहिंदर अमरनाथ ने कहा, बेहद धीमा खेलकर साथी बल्‍लेबाजों पर दबाव बढ़ाते हैं पुजारा

    Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है। भारतीय टीम तीसरे मैच में जीत हासिल कर वापसी करने के लिए बेताब होगी जिसके लिए वह टीम में कुछ बदलाव भी करना चाहेगी। भारतीय टीम के लिए ट्रेंट ब्रिज में होने वाला यह टेस्ट उनके लिये सीरीज बचाने का अंतिम मौका होगा। टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजेस्टन में 31 रन तथा लार्ड्स में पारी व 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    15:36 (IST)17 Aug 2018
    जब पहले लोकसभा चुनाव में हार कर सिनेमा देखने चले गए थे अटल जी

    अटल जी उन शख्सियतों में शामिल थे, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। विपरीत परिस्थतियों में भी धैर्य बनाए रखा। लखनऊ के अपने पहले चुनाव वे में हार गए थे। हार के बाद वे सिनेमा देखने चले गए थे। यह एक उपचुनाव था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

    15:33 (IST)17 Aug 2018
    VIDEO: अटल जी को श्रद्धांजलि देने जाते समय स्‍वामी अग्निवेश पर हमला

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने गए समाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर भाजपा मुख्यालय में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उन्हें भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

    15:27 (IST)17 Aug 2018
    10 छक्के, 6 चौके 36 गेंदों में ब्रॉवो ने जड़ दिए 94 रन, नाइट राइडर्स को दिलाई शानदार जीत

    केरेबियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया स्टार्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। हाई स्कोरिंग इस मुकाबले में चौको और छक्कों की बरसात देखने को मिली। इस मैच में कुल 34 छक्‍के लगे। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर सेंट लूसिया स्‍टार्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    15:09 (IST)17 Aug 2018
    अटल के निधन पर मॉरीशस ने झुकाया अपना राष्‍ट्रध्‍वज, पहली बार किसी देश ने किया ऐसा

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लोगों का प्यार और सम्मान ही है कि उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से लोगों को दुख हुआ है, बल्कि हमारे पड़ोसी देश मॉरीशस में भी इसका असर देखने को मिला है। बता दें कि मॉरीशस सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते अपना राष्ट्रीय ध्वज और भारत का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाकर फहराने का फैसला किया है।....यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

    14:33 (IST)17 Aug 2018
    तीसरे मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर, आखिरी दो टेस्ट से भी बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार

    Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद तीसरे टेस्ट से पहले टीम को एक और झटका लगा है। पहले दो मैचों में चोट की वजह से टीम से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आखिरी दो टेस्ट मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर..

    12:57 (IST)17 Aug 2018
    चीन ने भारतीय सैनिकों पर लगाया चोरी का आरोप, दूतावास में भेड़ें लेकर पहुंच गए थे वाजपेयी

    साल 1965 में सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल था। भारत और चीन के पत्राचार के जरिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। दरअसल चीन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भारतीय सैनिकों ने सिक्किम बॉर्डर पर उसके 800 भेड़ों और 59 याक के झुंड को तिब्बती चरवाहों से चुरा लिया है।......यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

    12:55 (IST)17 Aug 2018
    अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पीएम मोदी का ब्‍लॉग- आंखों में जलन सी है

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गुरुवार (16 अगस्त) को दिल्ली एम्स में 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लाग में लिखा कि, "मेरा मन मानने को तैयार नहीं है कि अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अाखिर मानूं तो कैसे मानूं, उनकी आवाज अभी भी मेरे अंदर गूंज रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

    12:50 (IST)17 Aug 2018
    स्‍पॉट फिक्सिंग: दोषी पाए गए पाकिस्‍तानी क्रिकेटर पर PCB ने लगाया 10 साल का बैन

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद को स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाया गया है। एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल के जांच में नासिर साल 2016-17 के पाकिस्तान सुपर लीग में स्‍पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए। शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ने इस खबर की पुष्टि की। यहां पढ़ें पूरी खबर..

    11:58 (IST)17 Aug 2018
    तीसरे टेस्ट से पहले नेट पर प्रैक्टिस करते नजर आए ऋषभ पंत, कर सकते हैं डेब्यू

    Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले दो मैच गंवा चुकी भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में कुछ फेरबदल कर सकती है। अभी तक खेले गए दो मैचों में सिर्फ कप्तान विराट कोहली ही बल्ले से अपना जौहर दिखा पाए हैं बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    11:39 (IST)17 Aug 2018
    जब केवल तीन शब्‍दों में वाजपेयी ने रख दी थी अपनी बात

    पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति के पुरोधा अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा से ही अपनी भाषण शैली और अपनी ओजपूर्ण वाणी के लिए पहचाने जाते रहेंगे। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ, जब अटल बिहारी वाजपेयी ने बहुत ही कम शब्दों में अपनी बात खत्म कर दी और उनका असर उम्मीद से कहीं ज्यादा हुआ। ऐसा ही एक वाक्या है जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और भाजपा महाराष्ट्र में एक चुनाव हार गई थी, जबकि उस चुनाव में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत थी और पार्टी चुनाव जीतने की स्थिति में थी।.....यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

    11:29 (IST)17 Aug 2018
    तीसरे टेस्‍ट में नहीं खेलेंगे कोहली? इंग्‍लैंड के कोच बोले- चोटिल विराट और भी खतरनाक

    Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। इस मैच से पहले सभी के जहन में एक ही सवाल है कि क्या विराट कोहली इस मैच से पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे? बता दें कि दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली पीठ दर्द की समस्या से जूझते नजर आए। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    10:46 (IST)17 Aug 2018
    स्‍लो ओवर-रेट के चलते लगा छह रन का जुर्माना, 5 रन से हार गई टीम

    गुरुवार को सोमरसेट और केंट के बीच एक बेहद ही दिलचस्प टी-20 मुकाबला खेला गया। हाई स्कोरिंग इस मैच को केंट की टीम ने अपने नाम किया। सोमरसेट को इस मैच को जीतने के लिए अंतिम गेंदों में छह रनों की जरूरत थी, जिसे बनाने में टीम के बल्लेबाज नाकाम रहे। सोमरसेट के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने टॉस जीतकर केंट को बल्लेबाज के लिए आमंत्रित किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

    10:20 (IST)17 Aug 2018
    पिता के साथ एक ही क्लास और हॉस्टल में रह कर अटल जी ने की थी कानून की पढ़ाई

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। राजनेता, कवि और भारतीय राजनीति के महान नेताओं में शुमार अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी बातें आज लोगों को रह-रहकर याद आ रही हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के राजनैतिक सफर के बारे में तो काफी लोग जानते हैं, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के छात्र जीवन से जुड़ी एक बात से कम ही लोग वाकिफ होंगे। दरअसल अटल बिहारी वाजपेयी और उनके पिता ने कानपुर के डीएवी कॉलेज से एक साथ, एक ही क्लास में और एक ही हॉस्टल में रहते हुए कानून की पढ़ाई की थी।.......यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

    10:02 (IST)17 Aug 2018
    तैरना न आने पर साथी चिढ़ाते थे तो एक दिन यमुना में कूद गए अटल बिहारी वाजपेयी, डूबते-डूबते बचे

    अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना बचपन आगरा में बिताया था। जब वह 10 साल के थे, उनके उम्र के बच्चे आगरा से होकर गुजरने वाली यमुना में छलांग लगाया करते, नहाया करते थे। लेकिन बाल अटल तैरना नहीं जानते थे। बच्चों द्वारा चिढ़ाने से एक बार वाजपेयी इतने नाराज हो गये थे कि तैरना ना जानते हुए भी यमुना में छलांग लगा दी थी और डूबते-डूबते बचे थे। ये वाकया यमुना के किनारे स्थित बटेश्वर नाथ मंदिर का है। पढ़ें पूरा किस्‍सा

    09:56 (IST)17 Aug 2018
    अगर टेस्‍ट मैचों में ओपनिंग का मौका मिलेगा, तो तैयार हूं : रोहित शर्मा

    वनडे और टी-20 मैचों में टीम के लिए पारी के आगाज करने वाले रोहित शर्मा टेस्ट में भी ओपनिंग करने को तैयार हैं। रोहित ने कहा कि अगर टीम प्रबंधन निकट भविष्य में विकल्प के तौर पर उनके नाम पर विचार करता है तो वह टेस्ट मैचों में भी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 25 मैचों में तीन शतक और नौ अर्धशतक से 40 से कुछ कम की औसत से 1479 रन बनाए हैं लेकिन फिलहाल वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। यहां पढ़ें पूरी  खबर

    09:35 (IST)17 Aug 2018
    ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 21 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

    जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। जिम्बाब्वे टीम के युवा तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी अचानक लिए गए इस फैसले से क्रिकेट के दिग्गज भी हैरान है। ब्लेसिंग मुज़ारबानी की उम्र महज 21 वर्ष है और वह इतनी कम उम्र में ही टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माने जाते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर..