ED ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन दोनों की परेशानी बढ़ा दी है। लालू यादव को लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने पटना दफ्तर में बुलाया गया है। वहीं हेमंत सोरेन से उनके दिल्ली वाले घर पर पूछताछ हो सकती है। ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले आवास पर पहुंची है। ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी है। हेमंत सोरेन भी इस वक्त दिल्ली में ही हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के 10वें समन का जवाब नहीं दिया। ईडी ने उन्हें 29 या 31 जनवरी में से किसी एक दिन पूछताछ के लिए समय निर्धारित करने को कहा था। सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए दिन और समय बताने के लिए 28 जनवरी तक का समय दिया गया था। हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से रविवार को पूछताछ और समय से संबंधित कोई जानकारी ईडी को नहीं दी गयी है। जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में ईडी द्वारा सीएम को समन भेजा गया है। अब तक उन्हें 10 समन भेजे जा चुके हैं। वहीं, नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने लालू यादव को पूछताछ के लिए 29 जनवरी और तेजस्वी को 30 जनवरी को पेश होने को कहा था। ईडी ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल करते हुए लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव सहित परिवार के अन्य लोगों को नामजद किया था।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें jansatta.com
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को ईडी के सामने पेश होंगे। उन्होंने पत्र और ईमेल लिखकर ईडी को यह जानकारी दी है। बता दें कि ईडी सोमवार सुबह से दी हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर उनकी तलाश कर रही है। अभी तक ईडी को हेमंत सोरेन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
पटना में राजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर नेमप्लेट पर लिखा 'बिहार डिप्टी सीएम' अखबारों से ढक दिया गया है। रविवार को नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़ बीजेपी के साथ मिलकर मु्ख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
लालू यादव से ईडी की पूछताछ जारी है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पोस्ट किया कि सब को पता है पापा की हालात ,बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया उनके सहायक और मीसा भारती को भी नहीं जाने दिया गया है। रोहिणी ने लिखा कि ये गुदड़ी का लाल लालू है शेर अकेला है कमजोर नहीं। अगर मेरे पापा को खरोंच आई तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा।
https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1751844282930237554
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पटना में ईडी के कार्यालय पहुंचे। राजद सुप्रीमो के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं। वो सोमवार को दोपहर 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। ईडी कार्यालय बाहर मीसा भारती ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जब भी कोई केंद्रीय जांच एजेंसी हमारे परिवार के किसी सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाती है तो हम वहां जाते हैं और उनके साथ सहयोग करते हैं और उनके सभी सवालों का जवाब देते हैं।’’ लालू के पहुंचने पर पटना ईडी कार्यालय के बाहर मौजूद उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए पटना में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए
RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ईडी के सामने पेश होने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "उन्होंने जो किया है उसके लिए उन्हें जवाबदेह होना पड़ेगा। उनके पास उन सवालों के जवाब नहीं हैं जो ईडी संभवतः पूछेगा। अपने ही समुदाय और राज्य के लोगों से नौकरी के बदले ज़मीन ली। उन्हें जवाब देना होगा, जो उनके पास नहीं है।"
ईडी का एक दल मनी लॉन्डरिंग से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचा। प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन धोखाधड़ी मामले में 20 जनवरी को सोरेन से रांची में उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ की थी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने सोरेन को पिछले हफ्ते नया समन जारी किया था और उनसे यह बताने को कहा था कि वह पूछताछ के लिए 29 जनवरी या 31 जनवरी में से किस दिन आएंगे।
नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में समन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने पटना में ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ED कार्यालय के समक्ष पेश होने पर राजद नेता रणविजय साहू ने कहा, "पूरे देश के तमाम ऐसे नेता जो सामाजिक न्याय के योद्धा और मसीहा हैं उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है।"
RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, "इसमें कोई नई बात नहीं है। देश में जो भी विपक्ष में है और भाजपा के साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है। जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है और उनके सवालों का जवाब देते हैं।"
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ED कार्यालय पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वह नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ED के सामने पेश हो रहे हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ED कार्यालय के समक्ष पेश होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं। भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है। मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं।"
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी मनी लॉन्डरिंग मामले से जुड़ी जांच के सिलसिले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पूछताछ के लिए ईडी के पटना स्थित कार्यालय पहुंचे।