दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस द्वारा नजरबंद करने के AAP के आरोप पर BJP नेताओं ने केजरीवाल और उनकी पार्टी को घेरा। भाजपा नेत्री मीनाक्षी लेखी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “ये हाउस अरेस्ट नहीं रेस्ट इन हाउस है। हमारे पास वीडियो है, जिसमें वे कल रात नौ बजे के आसपास यहां से घूम-फिर कर गए हैं। बाहर ये नाटक चालू कर रखा है। सबको पता है कि ये नाटक में बिल्कुल अव्वल दर्जे के हैं। मुझे तो कभी-कभी शक होता है कि इनकी डिग्री IIT की है या NSD की है।”
इसी बीच, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि आप के लोग बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं कि सीएम को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके घर का पहला गेट और बैक साइड का गेट पूरा खुला हुआ है। सीएम कल भी अपने घर से 3 बार बाहर निकले थे और कार्यक्रम में भी शामिल हुए। दिल्ली पुलिस भी कह रही है। ये सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं।
भाजपा नेताओं की ये टिप्पणियां दिल्ली सीएम के आवास पर पुलिस और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बहस के बाद आई। दरअसल, सिसोदिया ने इस दौरान आरोप लगाया था- मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट करके रखा है। लोग मिलने जाना चाह रहे हैं वो (पुलिस) कह रहे हैं कि आईडी कार्ड दिखाओ। मुख्यमंत्री कैदी हैं, जिनसे मिलवाने के लिए पुलिस दो-तीन लोगों को लेकर जाएगी?
हालांकि, मुख्यमंत्री ने आवास से पार्टी कार्यकर्ताओं को बाद में संबोधित किया। कहा कि अगर उन्हें रोका नहीं जाता तो वह प्रदर्शन कर रहे किसानों के भारत बंद में उनका समर्थन करने के लिए जाते। उनके मुताबिक, “मैंने इस दौरान अंदर बैठकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए प्रार्थना की।” केजरीवाल को दिल्ली पुलिस द्वारा कथित रूप से नजरबंद करने को लेकर उनके आवास के बाहर हुए ड्रामे के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री घर से बाहर आए और पार्टी के सदस्यों को संबोधित किया। (भाषा इनपुट्स के साथ)