दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस भी जोर लगा रही है। इसी क्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सीलमपुर में जय बापू, जय भीम और जय संविधान सभा को संबोधित किया।
यहां जानें दिल्ली चुनाव का शेड्यूल
दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राजधानी में एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं। इसमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के मतदाता 1261 हैं। नए मतदाता 2.08 लाख हैं। दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं।
किसने कितने उम्मीदवारों का किया ऐलान?
आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की भी तीन लिस्ट सामने आ चुकी हैं। वहीं बीजेपी ने 59 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। सबसे दिलचस्प मुकाबला कालकाजी, नई दिल्ली सीट पर देखने को मिल रहा है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: भाजपा नेता कौसर जहां ने कहा, "कांग्रेस और आप ने हमेशा मुसलमानों को राजनीतिक नजरिए से देखा है, उन्होंने मुसलमानों के कल्याण के लिए कभी कुछ नहीं किया। राहुल गांधी कल सीलमपुर गए और बेरोजगारी के बारे में बात की, उनकी सरकार दशकों से सत्ता में है, अगर उन्होंने कुछ काम किया होता और मुसलमानों के बारे में सोचा होता, तो मुसलमानों की आज ऐसी हालत नहीं होती। आप की पूरी राजनीति झूठ पर आधारित है, इमामों से झूठे वादे किए गए लेकिन वे (आप) उन्हें वेतन तक नहीं दे पा रहे हैं। दूसरी ओर, मोदी सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मुसलमानों को भी समान रूप से दिया। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सबसे बड़ा लाभार्थी मुसलमान हैं..."
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: दिल्ली के लिए एआईसीसी प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा, "भाजपा की केंद्र सरकार और आप की दिल्ली सरकार आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त हैं और दिल्ली के लोग बीच में फंस गए हैं। हम लोगों से अपील कर रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए। आज, उन्होंने फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मुद्दा उठाया...केंद्र सरकार के पास पुलिस है और भाजपा आप पर आरोप लगा रही है, तो आप क्या कर रहे हैं?...लोग अब कांग्रेस की ओर देख रहे हैं...ये दोनों अन्य पार्टियां लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राजनीति कर रही हैं...
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: जंगपुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह कहते हैं, "... मनीष सिसोदिया का कोई खास स्वागत नहीं हुआ... सराय काले खां में बहुत बुरा हाल है... जंगपुरा में गंदा पानी, लोगों की पेंशन और राशन कार्ड कटना, सड़कें नहीं बनना, सीवर जाम होना जैसी समस्याएं हैं..."
उन्होंने यह भी कहा, "... मैं कल अपना नामांकन दाखिल करूंगा..."
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "लगभग सभी सीटों पर चर्चा हुई, कुछ सीटों पर हमें आगे चर्चा करने की जरूरत है और हम जल्द ही ऐसा करेंगे। लेकिन अब दिल्ली कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है और हम अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "...हमारा नेतृत्व एक संदेश देगा, गठबंधन बरकरार रहेगा, जब विभिन्न दल एक साथ आएंगे, इस बीच कुछ मतभेद हो जाते हैं, जिससे यह महसूस होता है कि गठबंधन कमजोर है, लेकिन ऐसा नहीं है, गठबंधन मजबूत है और हर सदस्य को एहसास है कि यह गठबंधन समय की मांग है।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच मंगलवार को रिठाला पहुंचकर कुछ स्थानीय लोगों के साथ मकर संक्रांति मनाई और एक बुजुर्ग महिला को चूड़ा-दही खिलाया। राहुल गांधी के साथ रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी मौजूद थे। कांग्रेस की ओर से ‘इंस्टाग्राम’ पर जारी वीडियो के मुताबिक, रिठाला के एक स्थानीय पार्क में कुछ लोगों के साथ राहुल गांधी ने मकर संक्रांति का पर्व मनाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला ने कांग्रेस नेता को चम्मच से चूड़ा-दही खिलाया और फिर राहुल गांधी ने भी उन्हें खिलाया। पूर्वांचल के लोगों में मकर संक्रांति के दिन सुबह के समय चूड़ा-दही खाने की परंपरा है। रिठाला समेत दिल्ली के कई विधानसभा क्षेत्रों में पूर्वांचली मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वहां की जनता कांग्रेस को मौका देगी। पायलट ने कहा कि दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व आम आदमी पार्टी (आप) के झगड़े व आरोप प्रत्यारोपों से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा, ''दिल्ली में भाजपा और ‘आप’ एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के स्कूलों में बम धमकियों पर कहा, "यह महज संयोग नहीं है कि जब भी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होते हैं, दंगे करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश होती है। हम उत्तर पूर्वी दिल्ली और शाहीन बाग में हुए दंगों को नहीं भूले हैं... अब एक किशोर के जरिए एक एनजीओ का नाम सामने आ रहा है और अफजल गुरु से कनेक्शन, इसमें आप और अरविंद केजरीवाल शामिल हैं..."
मालवीय नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने ANI से कहा,"... मेरे सभी पार्टी कार्यकर्ता दोस्तों ने शपथ ली है कि इस बार मालवीय नगर में कमल खिलेगा। दिल्ली में बदलाव होगा और पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी।"
कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने ANI से कहा, "आज मैंने कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। मेरे लिए कालकाजी का विकास और मेरी पार्टी के लिए दिल्ली का विकास ही हमारी प्राथमिकता होगी। लोग बीजेपी से ऊब चुके हैं। कांग्रेस एक मजबूत विकल्प रही है और आज भी है। लोग अब फिर से कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं कालकाजी से जीत दर्ज करूंगी।"
आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह और पार्टी नेता दिलीप पांडे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भोजपुरी भाषा में चुनाव प्रचार गीत जारी किया।
दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरों का इस्तेमाल कर X पर पोस्ट करने के मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर सोमवार को नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक, यह एफआईआर बीजेपी की दिल्ली इकाई के कार्यालय सचिव बृजेश राय की ओर से दी गई शिकायत के बाद दर्ज की गई है।
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने ANI से कहा, "...अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से भी हार रहे हैं...जो खास वर्ग उन्हें वोट देता था, वही उनसे सीएम उम्मीदवार घोषित करने को कह रहा है...वह घबराए हुए हैं और इसीलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं...।"
रेखा विनय चौहान पूर्व पार्षद डाबड़ी वार्ड और उपाध्यक्ष नजफगढ़ जिला भाजपा और विनय चौहान भाजपा पार्षद उम्मीदवार 2022 आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आप में शामिल हुए।
https://Twitter.com/ANI/status/1879084003724321106
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ANI से कहा, "...अस्थायी सीएम आतिशी कहती हैं कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की क्राउडफंडिंग चाहिए। हर सीट में उनके पास कितने वालंटियर हैं और हर वालंटियर को हर दिन कितना भुगतान किया जा रहा है? कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के अनुसार, वे हर सीट पर पर वालंटियर पर 4-5 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। अगर उनके पास इतना पैसा है, तो उन्हें क्राउडफंडिंग की क्या ज़रूरत है? शराब घोटाले में उन्होंने जो पैसा कमाया, क्या उन्होंने वह सब गोवा चुनाव में खर्च कर दिया?"
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रिठाला इलाके में पहुंचे हैं। यहां वह स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
https://x.com/ANI/status/1879076545404522965
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इसी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा भी चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने मंगलवार को इस सीट पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेता पैसे, कंबल, सोने की चेन बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के द्वारा बांटे जा रहे सभी सामान जनता को ले लेने चाहिए लेकिन अपना वोट ना बिकने दें। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का इतना अहंकार हो गया है कि वे लोगों के वोटों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जब तक नई दिल्ली विधानसभा से डीएम और एसएचओ को हटाया नहीं जाएगा तब तक यहां निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि डीएम, दिल्ली पुलिस, चुनाव आयोग सब बीजेपी के आतंक से ख़ामोश हैं। बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने ख़ुद चश्मा बांटने को लेकर ट्वीट किया, महिलाओं ने वीडियो में बताया कि उन्होंने पैसे बांटे हैं लेकिन जो डीएम और एसएचओ ख़ुद बीजेपी से मिले हुए हों वो कैसे परवेश वर्मा के ख़िलाफ़ निष्पक्ष जांच करेंगे।
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में घमासान के बीच सीएम आतिशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नामांकन से ठीक पहले उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह एफआईआर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रिटर्निंग अफसर ने दर्ज कराई है। क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ANI से कहा, “राहुल गांधी को अपनी योजनाओं पर गौर करना चाहिए...जहां भी चुनाव होते हैं, वह झूठ बोलते हैं और झूठे वादे करते हैं। जनता उन्हें नकार रही है। आप और राहुल गांधी एक-दूसरे के पूरक हैं। दोनों ने दिल्ली को लूटा है, दिल्ली की जनता उन्हें अच्छी तरह जानती है। दोनों को सिर्फ एक समुदाय विशेष के वोटों की चिंता है।”
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी पर एक ही लाइन बोली और इसका जवाब बीजेपी की ओर से आया है। शायद दिल्ली का ये विधानसभा चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी से पर्दा हटा देगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नीति एनडीए को मजबूत करने की है और हम दिल्ली में केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जहां पर जीत से एनडीए मजबूत होगा।” पासवान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों से दिल्ली और पूर्वांचल के लोग बेहद परेशान हैं और खराब हालत में रह रहे हैं। 8 फरवरी को बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दिल्ली में बनेगी।
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने ANI से कहा, "राहुल गांधी अपने पूरे भाषण में अरविंद केजरीवाल को गाली देते रहे और उनके बारे में झूठ बोलते रहे, बीजेपी भी यही करती है। राहुल गांधी कांग्रेस को बचाने के लिए लड़ रहे हैं जबकि अरविंद केजरीवाल देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। राहुल गांधी अहंकार के कारण महाराष्ट्र, हरियाणा हारे और साल दर साल कई चुनाव हारते रहे।”
बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री हारून यूसुफ ने कहा है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से सीधा संबंध है। उन्होंने ANI से कहा, "आम आदमी पार्टी ने जो झूठ फैलाया और भाजपा के शासन में देश की जो स्थिति है, उससे लोगों में कांग्रेस के प्रति नया उत्साह पैदा हुआ है। कांग्रेस दिल्ली में पूरी ताकत से लड़ रही है। हमें दिल्ली की जनता पर भरोसा है क्योंकि उन्होंने हमें 15 साल तक चुना है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले लोगों ने खुद घोटाले किए और जेल गए और जिस तरह से दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को बदनाम किया गया, वह लोगों के सामने उजागर हो गया है।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने ANI से कहा, "मुख्य मुद्दा AQI का है जो राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ रहा है। हम गैस चैंबर में रह रहे हैं। दिल्ली के लोग इससे बहुत पीड़ित हैं। AAP अपने वादे पूरे नहीं करती। कांग्रेस पार्टी जो भी प्रस्ताव दे रही है, वह दिल्ली के लोगों की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग हमें जनादेश देंगे और शीला दीक्षित के दिनों का गौरव वापस लाएंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, "हम अभी चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं...चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट शिफ्ट करने का आदेश दिया है और वो मतदाता होंगे और अपना वोट डाल सकेंगे, वो अपना नामांकन भी दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने पूरा आश्वासन दिया है कि किसी भी हालत में एक भी गलत वोट नहीं पड़ने दिया जाएगा।” केजरीवाल ने कहा कि कल किदवई नगर में कंबल बांटे गए, जूते, जैकेट बांटे गए, पैसे बांटे गए, चश्मे बांटे गए...इसमें भी चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि ये सारी गतिविधियां बंद होंगी।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने ANI से कहा, “सभी झुग्गी-झोपड़ी वाले जानते हैं कि 10 साल में कुछ नहीं हुआ, कोई विकास नहीं हुआ। अगर किसी को घर मिला है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, इसीलिए हर झुग्गी-झोपड़ी वाला बीजेपी के साथ है।" वर्मा ने कहा कि दिल्ली में जितनी झुग्गियां तोड़ी गई हैं वे सभी एमसीडी ने तोड़ी हैं और एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार है। उन्होंने कहा कि गरीबों का सारा पैसा विज्ञापन में लगा दिया गया।
कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने ANI से कहा, “वो (आतिशी) मेरे सामने नहीं हैं, मैं उनके सामने आई हूं, वो पहले से ही विधायक हैं। मैं 2015 से 2020 तक चांदनी चौक सीट से विधायक थी। आतिशी अपना नामांकन दाखिल करने गई और कल 14 जनवरी को मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। जब आतिशी अपना नामांकन दाखिल करने गईं तो मैंने तस्वीरें देखीं कि उनके बहुत बड़े काफिले में लोग भारी ट्रैफिक जाम में फंसे हुए थे और परेशान हो रहे थे। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मेरे नामांकन से लोगों को परेशानी नहीं होगी इसलिए मैं अपने वकीलों के साथ अकेले कार में बैठकर नामांकन दाखिल करने जाऊंगी ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।”
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने कार्यों की समीक्षा की CAG की रिपोर्ट को सदन में नहीं रखना चाहते। उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने टिप्पणी की है कि दिल्ली सरकार द्वारा CAG रिपोर्ट को सदन में रखने में आनाकानी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लगभग एक दर्जन CAG रिपोर्ट हैं जिन्हें दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा में नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का अराजकतावादी चरित्र अब संवैधानिक संस्था और संवैधानिक प्रक्रियाओं में दिखाई रहा है।