दिल्ली विधानसभा चुनाव का मुकाबला काफी रोचक होता जा रहा है। यहां पर आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला है। तीनों पार्टियों ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। भारतीय जनता पार्टी अब अपने बड़े नेताओं को चुनावी रण में उतार रही है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया और दिल्ली के वोटर्स से बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाने का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि 2020 में दिल्ली में दंगे कराए गए और इस पूरी साजिश में आम आदमी पार्टी के पार्षद और उनके विधायक शामिल रहे। ये लोग लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबला
नई दिल्ली विधानसभा सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीटों में से एक है। हालांकि, वोट संख्या के मामले में ये दूसरी सबसे छोटी सीट है, लेकिन अगर बात राजनीतिक महत्व की है तो ये विधानसभा सीट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सबसे चर्चित सीट बनी हुई है और इस बार चुनावी मैदान में उम्मीदवारों के मामले में भी ये सीट सबसे आगे हैं। कुल 40 उम्मीदवारों ने इस सीट से पर्चे दाख़िल किए, कुछ ने वापस ले लिए और कुछ के रिजेक्ट हो गए। अब 23 उम्मीदवार यहां से मैदान में हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar | IMD Weather Forecast
आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भी इसी सीट से उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस की तरफ़ से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने यहां से वीरेंद्र को उम्मीदवार बनाया है। बता दें, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी।
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के लिए कितना मुश्किल है मुक़ाबला?
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि सभी जांच एजेंसियां, पुलिस, चुनाव आयोग भाजपा के अधीन हैं, उन्हें जांच होने देनी चाहिए। उन्हें जिस मामले पर ट्वीट किया है, उसकी जांच होने देनी चाहिए। मुंबई में एक प्रसिद्ध अभिनेता पर बांग्लादेशी घुसपैठिए ने उनके आवास पर हमला किया, लेकिन उन्हें ऐसी घटना खतरनाक नहीं लगती और वे ऐसी घटनाओं को रोकने में असमर्थ हैं। वे इसकी जांच क्यों नहीं होने दे रहे हैं?
आम बजट में आप की मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उनकी मांगें गुमराह करने वाली हैं। सांसद कमलजीत सेहरावत और प्रवीण खंडेलवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि आप सभी वर्गों में कमजोर पड़ रही है। 11 साल पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने के दौरान उन्होंने मिडिल क्लास की अनदेखी की।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि पिछले 10 साल में पीएम मोदी को दो बातों के लिए याद किया जाएगा। सरकारों को गिराना, तोड़ना और विधायकों को ख़रीदना। पहले चुनाव से एक दिन पहले पैसे बांटे जाते थे और अब एक महीने पहले ही पैसे, चादर, सोने की चेन बाँटी जा रही है। ये देखकर देश के सभी लोगों को गुस्सा आना चाहिए कि जनतंत्र में इससे नीच हरकत नहीं हो सकती।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दोपहर में किराड़ी विधानसभा में 3.30 बजे, करोलबाग विधानसभा में 4.50 बजे और जनकपुरी विधानसभा में 6 बजे रैली करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी प्रचार करेंगे। 23 जनवरी को वह ओखला में पदयात्रा और जनसभा करेंगे। बता दें कि ओखला से शफाउर रहमान पार्टी के उम्मीदवार हैं, वह फिलहाल दिल्ली दंगों के आरोप में अभी जेल में हैं।
दिल्ली चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में दिल्ली के तिलक नगर इलाके में रहने वाले अफगानिस्तान के कई सिख प्रवासियों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), 2019 के तहत भारतीय नागरिकता दी गई है। जबकि कुछ को उनके मतदाता पहचान पत्र मिल गए हैं और वे मतदान करने के पात्र हैं, अन्य अभी भी इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उनकी नागरिकता हाल ही में अंतिम रूप से तय की गई है।
नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के वकील विवेक गर्ग ने कहा, “प्रवेश वर्मा के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को 100 करोड़ रुपये का कानूनी मानहानि नोटिस भेजा गया है। हमने उन्हें माफी मांगने और हर्जाना भरने के लिए 48 घंटे का समय दिया है अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जो भी हर्जाना होगा वह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा। प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब सरकार के वाहनों और वहां की सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं, जो कि अवैध है और हमने इस संबंध में चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैंने देखा कि यहां परिवर्तन की लहर है। बीजेपी यहां जीतेगी, यहां परिवर्तन होगा, डबल इंजन की सरकार बनेगी। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में दिल्ली भी तेज गति से विकास करेगी। बीजेपी और नई योजनाएं लाएगी, पुरानी योजनाओं में कोई बदलाव नहीं होगा।”
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “केजरीवाल सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा है क्योंकि उन्होंने दिल्ली की जनता से झूठे वादे किए हैं। अगर आप वहां के हालात देखें तो जो व्यक्ति पिछले 10 सालों में दिल्ली को ‘पेरिस’ बनाने की बात करता था, उस व्यक्ति ने दिल्ली की हालत बहुत खराब कर दी है। वह दिल्ली को ‘पेरिस’ तो नहीं बना सका लेकिन उसने अपने घर को ‘पेरिस’ बना लिया।”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “लोगों का प्यार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोगों ने मन बना लिया है। अरविंद केजरीवाल लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे और मार्जिन भी बढ़ेगा। मैं जहां भी जा रहा हूं, देख रहा हूं कि कोई लड़ाई नहीं है। बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है और कांग्रेस पिछले दो चुनाव में जीरो रही है।”
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा “अगर किसी ने दिल्ली को नंबर 1 बनाया है तो वो शीला दीक्षित जी और कांग्रेस हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कभी पूर्वांचल के लोगों से मुलाकात नहीं की और न ही जाति जनगणना की बात की। उन्होंने कभी छठ घाट भी नहीं बनवाए। आम आदमी से खास आदमी बन गए। कांग्रेस हमेशा अपने वादे पूरे करती है, लोगों ने कांग्रेस को वोट देने का मन बना लिया है।”
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने ANI से कहा, “आम आदमी पार्टी भ्रम फैलाती है और लोगों को बरगलाती है, चूंकि आप के पास दिखाने के लिए कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है, इसलिए वे ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। अरविंद केजरीवाल सीएजी रिपोर्ट पेश नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि शराब नीति, शीशमहल, दिल्ली जल बोर्ड में किए गए 2000 करोड़ रुपये के घोटाले सामने आएंगे। इसलिए पूर्व और वर्तमान सीएम सीएजी रिपोर्ट को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।”
Delhi Assembly Elections LIVE: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “5 फरवरी को दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को हटाएगी भाजपा सरकार बनाएगी उसके बाद भाजपा समस्याओं को सुलझाएगी। बुजुर्गों के लिए हम 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा देंगे… 27 साल से यहां भाजपा की सरकार नहीं है। मैं भाजपा का सांसद हूं लेकिन विधायक और मुख्यमंत्री हमारा नहीं बना। दिल्ली की शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, पेंशन और राशन कार्ड दिल्ली सरकार का काम है। हम उसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि एक बार हमारी सरकार बनाएं।”
Delhi Assembly Elections LIVE: कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी इस आधार पर बनाई थी कि वे भ्रष्टाचार से लड़ेंगे… उस समय उन्होंने CAG रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे… आज, 14 CAG रिपोर्ट हैं जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती हैं… ऐसी ही एक CAG रिपोर्ट स्वास्थ्य से जुड़ी है जिसमें अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया 382 करोड़ रुपये का घोटाला है…”
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन दिनों केजरीवाल अपनी चुनावी सभाओं में दावा करते फिरते हैं कि ‘फिर आएंगे’ लेकिन अब जनता उन्हें बोलती है कि वे ‘फिर खाएंगे’। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘आप-दा’ वालों की पोल खोलने और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने का आह्वान किया। मोदी ने कहा कि पांच फरवरी को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए, भले ही ठंड कितनी भी क्यों न हो।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “दिल्ली वाले आप वालों की आप-दा और उनके झूठ एवं फरेब से अब ऊब चुके हैं। पहले कांग्रेस ने और फिर आप वालों की आप-दा ने दिल्ली के लोगों से बहुत विश्वासघात किया है।”
उन्होंने कहा, “ये आप-दा वाले अब हर दिन एक नई घोषणा कर रहे हैं। इसका मतलब है कि उनको रोज पराजय की नई-नई खबरें मिल रही हैं। ये इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज सुबह एक नई घोषणा करनी पड़ रही है। लेकिन अब दिल्ली की जनता इनका खेल समझ गई है।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, “दिल्ली के सीएम ने अपनी पार्टी इस आधार पर बनाई थी कि वे भ्रष्टाचार से लड़ेंगे… उस समय उन्होंने CAG रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे… आज, 14 CAG रिपोर्ट हैं जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती हैं… ऐसी ही एक CAG रिपोर्ट स्वास्थ्य से जुड़ी है जिसमें अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया 382 करोड़ रुपये का घोटाला है…”
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ और ‘बूथ जीता, चुनाव जीता’ हमारे संगठन का मंत्र है… प्रधानमंत्री के साथ यह सीधा संवाद चुनावों के दौरान उत्साह बढ़ाता है… नमो ऐप के माध्यम से पंजीकृत हजारों (भाजपा) कार्यकर्ता आज प्रधानमंत्री के संवाद को सुनेंगे।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने बुधवार को वजीरपुर विधानसभा में प्रचार किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूनम शर्मा वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार हैं… वे यहां के लोगों की सेवा करेंगी और पिछले 10 वर्षों से रुके विकास को फिर से शुरू करेंगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को बाधित करने और मतदाताओं को डराने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के सारे कर्मी बीजेपी के साथ हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए कोई नहीं है। एक थाना प्रभारी (एसएचओ) ने मुझे बताया कि उन्हें हमारी रैलियों को बाधित करने के लिए गृह मंत्रालय से सीधे निर्देश मिलते हैं।’’
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: प्रवेश वर्मा के आरोपों पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “पूरा देश जानता है कि जब आज़ादी की लड़ाई चल रही थी, तो उसमें सबसे बड़ी भूमिका पंजाब के लोगों की थी…भाजपा अब ऐसे बयान दे रही है जिससे देश की एकता और अखंडता को खतरा है। वे ऐसे काम कर रहे हैं जिससे देश की एकता टूटेगी। भाजपा को देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। वे चुनाव जीतने के लिए भारत के लोगों के खिलाफ़ ऐसे बयान दे रहे हैं।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: दिल्ली में बीजेपी की वजीरपुर से प्रत्याशी पूनम शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दो मुंह वाले सांप की तरह है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी गुंडागर्दी और हिंसा फैला रही है, जैसा कि आतिशी ने कहा, ये घटनाएं सिर्फ उनके निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं। दिल्ली में अलग-अलग इलाकों से खबरें आ रही हैं कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है। कोई पार्टी या उम्मीदवार हिंसा क्यों करता है? वे ऐसा तब करते हैं जब उन्हें लगता है कि वे सामान्य तरीके से चुनाव नहीं जीत सकते…आज दिल्ली में बीजेपी की यही स्थिति है, बीजेपी अपनी ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है…”
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा – “प्रवेश वर्मा ने पंजाब के लोगों को देश के लिए ख़तरा बताया है… पंजाब के लोगों ने देश के लिए अनगिनत कुर्बानियां दी हैं। भाजपा फिर से अपनी विभाजनकारी राजनीति पर उतर आई है… भाजपा ने फिर से राजस्थान में 160 स्कूल बंद कर दिए हैं… वे 20 राज्यों (जहां भाजपा सत्ता में है) में कहीं भी स्कूलों का कायापलट नहीं कर पाए हैं… वे (दिल्ली में) सरकारी स्कूलों की ज़मीन अपने दोस्तों को देना चाहते हैं…”
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “(कालका जी) विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और रमेश बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग आप कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं… रमेश बिधूड़ी ने एक आप कार्यकर्ता को फोन करके उसे फिर से बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा। जब उसने कहा कि वह अब आप और आतिशी में है, तो बिधूड़ी ने कहा कि यह आतंकवादियों की पार्टी है और 8 फरवरी के बाद आतिशी जेल जाएगी… ऐसी कई घटनाएं हैं… बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ता और भतीजे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे गुंडागर्दी फैला रहे हैं… हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं कि रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ताओं और भतीजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए…”
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “कोई भी किसी प्रदेश आए और चुनाव प्रचार करें लेकिन आप सरकारी तंत्र का उपयोग करें, अभी मैंने एक फोटो SHO को भेजी थी जिसमें पंजाब पुलिस की गाड़ियों में AAP के कार्यकर्ता आ रहे हैं। तो ये गलत चीज है…पंजाब पुलिस की गाड़ियां आपको एस्कॉर्ट करें ये कौन-सी राजनीति है?….इसी के बारे में मैंने पहले भी शिकायत की थी मैं बार-बार उनसे कह रहा हूं कि इसकी जांच करें…पंजाब पुलिस की गाड़ियां तो दिल्ली में चुनाव के समय तो आनी ही नहीं चाहिए।
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: 2020 में यहां 1,46,000 हज़ार मतदाता थे। अब ये संख्या 1,90,000 हज़ार के आसपास है। यहां अधिकतर सरकारी कार्यालय हैं। इसके अलावा कुछ झुग्गी बस्तियों और कॉलोनियों को छोड़कर अधिकतर इलाक़ा पॉश है जहां रईस रहते हैं। सांसदों के सरकारी आवास भी इसी सीट के इलाक़े में आते हैं। यहां केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के सरकारी क्वार्टर बड़ी तादाद में हैं। इस विधानसभा सीट में अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों की भी ख़ासी संख्या हैं। जातिगत आंकड़ा तो उपलब्ध नहीं हैं लेकिन वाल्मिकी मतदाता यहां सबसे बड़ी तादाद में हैं। इसके बाद इस सीट पर धोबी समुदाय से आने मतदाता भी ठीकठाक संख्या में हैं।
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: पिछले चुनाव में कांग्रेस को यहां से सिर्फ चार प्रतिशत के आसपास ही मत मिले थे जबकि बीजेपी के हिस्से लगभग तैंतीस प्रतिशत मत आए थे। अपने उदय के साथ ही दिल्ली की सत्ता पर क़ाबिज़ हुई आम आदमी पार्टी को अब तक दिल्ली में एकतरफ़ा वोट मिलते रहे हैं। पिछले चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतीं थीं। लेकिन अब, लगभग 12 साल के शासन के बाद, आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में सत्ता बनाए रखना एक चुनौती बन गया है। पार्टी के बड़े नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस चुके हैं। कथित शराब घोटाले में जेल गए अरविंद केजरीवाल ने ज़मानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री का पद छोड़ते हुए कहा था कि अगर दिल्ली की जनता उन्हें फिर से चुनेगी तब ही वो सीएम के पद पर लौटेंगे।
Delhi Vidhan Sabha Chunav LIVE: 1993 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी के कीर्ति आज़ाद विधायक बनें और दिल्ली में बीजेपी ने सरकार बनाई। 1998 में शीला दीक्षित ने ये सीट जीतीं। दीक्षित 2008 तक लगातार यहां से जीतती रहीं और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनतीं रहीं। 2013 में नई बनीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को यहां से हराया। इसके बाद 2015 और फिर 2020 में भी केजरीवाल ही यहां से विधायक बनकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें। पिछले चुनाव में केजरीवाल ने यहां से 61.10 प्रतिशत मत हासिल किए थे जबकि साल 2015 के चुनाव में उन्होंने 64.34 प्रतिशत वोट जीते थे।
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: 1993 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी के कीर्ति आज़ाद विधायक बनें और दिल्ली में बीजेपी ने सरकार बनाई। 1998 में शीला दीक्षित ने ये सीट जीतीं। दीक्षित 2008 तक लगातार यहां से जीतती रहीं और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनतीं रहीं। 2013 में नई बनीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को यहां से हराया। इसके बाद 2015 और फिर 2020 में भी केजरीवाल ही यहां से विधायक बनकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें। पिछले चुनाव में केजरीवाल ने यहां से 61.10 प्रतिशत मत हासिल किए थे जबकि साल 2015 के चुनाव में उन्होंने 64.34 प्रतिशत वोट जीते थे।
