जैसे-जैसे दिल्ली में मतदान का दिन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में रैली को संबोधित किया। रैली में मोदी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से हरियाणा की सरकार के द्वारा दिल्ली के पानी में जहर मिलाने वाले आरोपों को लेकर उन पर खूब बरसे। वहीं इस मामले में बीते दिन चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर केजरीवाल ने जवाब दिया है। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने यह बयान स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर दिया था।

Aaaj Ki Taaza Khabar जानने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस मौके पर जयराम रमेश ने कहा कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी 5 गारंटियों का ऐलान किया है और सरकार बनने पर इन्हें पूरा किया जाएगा। दिल्ली चुनाव में यमुना के पानी का मुद्दा भी गरमा चुका है। अरविंद केजरीवाल ने जब से दावा किया है कि हरियाणा ने यमुना के पानी में जहर भेजा था, उसके बाद से ही विवाद बढ़ गया है। बीजेपी आरोप लगा रही है कि केजरीवाल निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं और सरासर झूठ बोल रहे हैं। यहां जानिए दिल्ली चुनाव की हर खबर

Live Updates

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए जुड़े जनसत्ता डॉट कॉम…

21:11 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: केजरीवाल ने दी चुनाव आयोग को सफाई

अरविंद केजरीवाल ने यमुना में पानी को लेकर चुनाव आयोग को सफाई देते हुए कहा कि यमुना के पानी पर दी गई मेरी टिप्पणी दिल्ली में पेयजल की गुणवत्ता के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के संदर्भ में थी। अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग को दिया जवाब। यमुना के जल पर बयान गंभीर विषाक्तता और हरियाणा से मिलने वाले अशोधित पानी के संदूषण को सामने लाने के लिए दिया गया।

21:04 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: स्मृति इरानी ने बोला आम आदमी पार्टी का हमला

बीजेपी नेता स्मृति इरानी ने कहा है कि BJP की जीत को देखकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में हताशा साफ दिख रही है। दिल्ली की जनता घुसपैठियों के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मुद्दे पर नाराज है। जांच एजेंसियों ने आप के नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। हमारा मानना ​​है कि लोकतंत्र पर इस तरह का हमला दिल्ली की जनता को स्वीकार नहीं होगा, वह आप की सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

21:01 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: सीएम नायब सिंह सैनी पर आया राघव चड्ढा का आया बयान

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा यमुना नदी से पानी पीने पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मैं किसी अन्य पार्टी या उनके नेताओं के आरोपों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। AAP इन चुनावों में एक नीति, एक कथानक और एक चेहरे के साथ उतर रही है। दिल्ली के लिए किसी अन्य पार्टी के पास ये तीनों नहीं हैं। यह AAP की खासियत है और इसीलिए वह सभी अन्य पार्टियों को दरकिनार कर आगे बढ़ रही है।

20:35 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार को बड़ा झटका

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट ने स्वाति मालीवाल द्वारा दायर मामले में उनके खिलाफ लिए गए संज्ञान के आदेश को चुनौती देने वाली बिभव कुमार की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। बिभव कुमार की एक अन्य पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी गई है जिसमें आगे की कार्यवाही के लिए उनके मामले को सत्र न्यायालय को सौंपे जाने को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने बिभव कुमार को अप्रमाणित दस्तावेज मुहै या कराने के निर्देश देने वाले कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस की पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी है।

20:14 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: महाकुंभ में हुए हादसे पर आया हिमंत बिस्वा सरमा का बयान

महाकुंभ में मची भगदड़ पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यूपी सरकार कुंभ को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मैं उन श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनकी मौत हो गई। असम के एक श्रद्धालु की भी मौत हो गई। हम उनके शव को वापस लाने के लिए यूपी सरकार से बात कर रहे हैं।

20:11 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: हिमंत बिस्वा सरमा ने बोला केजरीवाल पर हमला

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में जो कर रहे हैं, उसके बारे में बात करनी चाहिए और दूसरे राज्यों के बारे में नहीं बोलना चाहिए। वे मोहल्ला क्लीनिक बना रहे हैं, जबकि हम मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं। क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं? लेकिन आप ब्रह्मपुत्र में डुबकी लगा सकते हैं। क्या प्रधानमंत्री उसी पानी में जहर मिलाएंगे, जिसे वे खुद पीते हैं? शायद अरविंद केजरीवाल की मानसिकता लंबे समय तक तिहाड़ जेल में रहने के कारण अपराधी हो गई है।

19:09 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: केजरीवाल ने बिजली को लेकर उठाए बीजेपी पर सवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है। इन 20 राज्यों में से किसी को भी 24 घंटे बिजली नहीं मिलती। सिर्फ़ दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिलती है। अगर 5 फरवरी को ग़लत बटन दबा दिया तो दिल्ली की बिजली कट जाएगी। सबको इनवर्टर और जनरेटर खरीदने पड़ेंगे। दिल्ली को देश में सबसे सस्ती बिजली मिलती है।

18:37 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: आरएसएस पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग तो कहते हैं कि आजादी 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मिली। 15 अगस्त, 1947 को देश को आजादी मिली, वो इसे नहीं मानते। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली और कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के लोगों ने आजादी के लिए कुर्बानी दी। उस समय महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और कई अन्य नेताओं के नेतृत्व में आजादी मिली। बीजेपी और आप की वजह से आजादी नहीं मिली।

18:36 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE:खड़गे ने पूछा जेल क्यों गए अरविंद केजरीवाल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये बातें ऐसी करते हैं कि मानो सीधे स्वर्ग से उतरे हों। उन्होंने कहा कि अगर सब ठीक है तो (केजरीवाल) जेल क्यों गए, आबकारी घोटाले में क्यों पकड़े गए? आप दोनों (मोदी और केजरीवाल) हरिश्चंद्र के बेटों ने मिलकर हमें (सत्ता से) निकाला, लेकिन इसके बाद कुछ नहीं किया।

18:35 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: बुराड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी-आप पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि दोनों ‘‘एक ही सिक्के के दो पहलू’ और ‘‘झूठों के सरदार’’ हैं। खरगे ने यहां बुराड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने मिलकर कांग्रेस को सत्ता से हटाया, लेकिन दिल्ली तथा देश के लोगों के लिए कुछ नहीं किया।

18:33 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: राहुल गांधी ने याद दिलाए केजरीवाल को पुराने वादे

राहुल गांधी ने कहा है कि पहले अरविंद केजरीवाल छोटी गाड़ी में शहर में घूमते थे, बिजली के खंभों पर चढ़ते थे। उन्होंने कहा था कि मैं स्वच्छ राजनीति लाऊंगा। उसके बाद, दिल्ली में सबसे बड़ा घोटाला- करोड़ों रुपये का शराब घोटाला, उनकी पार्टी, उनके लोगों ने किया। उन्होंने कॉरपोरेट सरकार चलाई है। पांच साल पहले, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे यमुना नदी में नहाएंगे और यमुना नदी का पानी पीएंगे। पांच साल हो गए हैं और आज तक केजरीवाल जी ने यमुना का पानी नहीं पिया है। आपको गंदा पानी पीना पड़ता है लेकिन केजरीवाल जी शीशमहल में रहते हैं। वे करोड़ों रुपये के घर में रहते हैं। वे साफ पानी पीते हैं और आपको झूठे बयान देते हैं।

18:26 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: राहुल गांधी ने बोला केजरीवाल पर हमला

बवाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम रोजगार, विकास और प्रगति की बात करते हैं। आपको याद होगा कि शीला दीक्षित के कार्यकाल में दिल्ली में सड़कें बनीं। विकास हुआ। हमने झूठे वादे नहीं किए। केजरीवाल जी और मोदी जी दोनों झूठे वादे करते हैं। केजरीवाल जी ने दिल्ली से वादा किया था कि वे यमुना नदी को साफ करेंगे और उसका पानी पिएंगे। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे आज यमुना नदी का पानी पीकर आएं। यही अंतर है कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल में…केजरीवाल जी हमेशा झूठे वादे करते हैं।

17:56 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: दिल्ली पुलिस ने जब्त किया कैश

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले तीन अलग-अलग अभियानों में 1.87 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रेलवे यूनिट, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने अलग-अलग अभियान चलाकर सामूहिक रूप से धनराशि जब्त की है। दिल्ली पुलिस के एक बयान के अनुसार बरामद नकदी के अवैध गतिविधियों से संबद्ध होने का संदेह है और यह नियमित गश्त और चुनाव निगरानी के दौरान बरामद की गई। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया कि रेलवे यूनिट की टीम ने सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन से 32.61 लाख रुपये जब्त किए।

17:33 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: CM नायब सिंह सैनी ने पिया दिल्ली के गांव में यमुना का पानी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पल्ला गांव में यमुना का पानी पिया। नायब सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया। आज मैं यहां यमुना नदी के तट पर आया हूं और यमुना से पानी का घूंट लिया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने यमुना नदी को ज़हर कर दिया है। उन्होंने बड़े पैमाने पर नरसंहार की बात कही। जल संसाधन प्राधिकरण ने यहां से नमूने लिए और पानी में कोई ज़हर नहीं पाया गया। अरविंद केजरीवाल ने जीवन भर झूठ बोला है।

16:40 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: आप नेता ने फिर बोला हरियाणा सरकार पर हमला

AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह दुखद है कि पीएम मोदी पानी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। अमोनिया जहर है, यह पीने लायक नहीं है और मानव शरीर के लिए खतरनाक है। हरियाणा के लोग ऐसे हैं कि अगर आप उनसे एक गिलास पानी मांगोगे तो वे आपको दूध देंगे लेकिन यह हरियाणा सरकार, यह BJP सरकार इतनी प्रतिशोधी है कि दिल्ली में अपनी ऐतिहासिक हार को देखकर अब ऐसी हरकतों पर आमादा है कि अगर दिल्ली के लोग बीमार पड़े तो इसका दोष अरविंद केजरीवाल पर आएगा। लेकिन हमारे सजग इंजीनियरों ने उस जहरीले पानी को वहीं रोक दिया और उसे दिल्ली के पानी में मिलने नहीं दिया। इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। इसकी जांच होनी चाहिए।

16:38 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बोला केजरीवाल पर हमला

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के हरियाणा सरकार पर पानी में जहर मिलाने के आरोप पर उनकी खिंचाई की और कहा, ‘इस तरह की गैरजिम्मेदाराना राजनीति देश ने पहले कभी नहीं देखी। इस पर तुरंत उन्हें सबूत देने चाहिए या फिरएक्शन होना चाहिए।’

15:56 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: अमेठी की सीट छोड़कर कौन भागा था- सौरभ भारद्वाज

ग्रेटर कैलाश सीट से आप के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने ANI से कहा, “मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि अमेठी की सीट छोड़कर कौन भागा था और दक्षिण भारत में किसने सेफ सीट ढूंढी थी। मैं, राहुल गांधी को कहना चाहता हूँ कि शीशों के घरों में रहने वाले दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारा करते।”

15:50 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: AAP-दा और कांग्रेस ने पर्दे के पीछे से किया गठबंधन- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कहा, “AAP-दा’ को हार का एहसास हो चुका है, इनके हर विधायक को लेकर जनता में बहुत गुस्सा है। इसलिए AAP-दा और कांग्रेस ने पर्दे के पीछे एक-दूसरे से गठबंधन कर लिया है।”

15:13 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: कांग्रेस ने सीएजी रिपोर्ट पर केजरीवाल को दी बहस की चुनौती

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “क्या उन्होंने अपनी सीएजी रिपोर्ट पढ़ी है? वह हमारे (कांग्रेस) खिलाफ फर्जी ड्राफ्ट सीएजी रिपोर्ट लेकर पूरे देश में घूमते थे। अब जब उनके खिलाफ इतनी सारी सीएजी रिपोर्ट आ गई हैं तो उनका मुंह क्यों बंद है? मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो अपनी सीएजी रिपोर्ट पर हमारे साथ बहस करके दिखाएं।”

14:31 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: पहले सत्र में पेश करेंगे CAG रिपोर्ट- मोदी

अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर आई CAG रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कहा, “करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल जनता के कल्याण के लिए किया जाएगा, उन्हें डर है कि उनका ‘शीशमहल’ घोटाला, शराब घोटाला, अस्पताल घोटाला उजागर हो जाएगा। यह मोदी की दूसरी गारंटी है कि विधानसभा के पहले सत्र में हम सीएजी रिपोर्ट पेश करेंगे।”

13:51 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: 5 फरवरी को ‘आपदा’ जाएगी, बीजेपी आएगी- मोदी

दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यहां का दृश्य दिल्ली के मूड को दिखाता है, यह दिल्ली के लोगों के जनादेश को दर्शाता है। दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ के बहाने, झूठे वादे नहीं चलेंगे।” ‘आपदा’ नहीं चलेगी। दिल्ली कह रही है कि अब ‘आपदा’ की लूट और झूठ नहीं चलेगी। यहां के लोग भाजपा की ऐसी डबल इंजन सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए घर बनाए, दिल्ली को आधुनिक बनाए, टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए। आज दिल्ली कह रही है कि 5 फरवरी को ‘आपदा’ जाएगी, बीजेपी आएगी।”

13:37 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: सरकार बनने पर पूरे करेंगे वादे- नरेंद्र मोदी

दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “8 फरवरी के बाद दिल्ली में बनने वाली बीजेपी सरकार अपने सभी वादे समयबद्ध तरीके से पूरे करेगी और यह मोदी की गारंटी है।”

13:21 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: आप सरकार ने काम किया होता तो मैं इस्तीफा नहीं देता- आनंद पटेल

पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार आनंद ने कहा, ”अगर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपना काम किया होता तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देता। मंत्रियों को समझाया जाता है कि कोई काम नहीं करना और लोगों के बीच यह धारणा बनाना कि केंद्र दिल्ली सरकार को अपना काम नहीं करने दे रहा है।”

13:02 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: दिल्ली के लोगों को दी कांग्रेस ने पांच गारंटी

दिल्ली चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी होने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ”गारंटी का मतलब है कि यह जनता का अधिकार है, दिल्ली के लोगों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की गई है। दिल्ली में व्यापार करने में आसानी से ज्यादा सांस लेने में आसानी के बारे में बात करना ज्यादा जरूरी है। दिल्ली में न तो बीजेपी और न ही आप सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है।”

12:21 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: बीजेपी बनाएगी दिल्ली में सरकार- सांसद मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ”अब पीएम मोदी के आने का समय है। लोगों में बहुत उत्साह है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी। लोग अरविंद केजरीवाल से नाराज हैं। बीजेपी दिल्ली के दिल में है।”

11:42 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: सीएम आतिशी ने एलजी के पत्र का दिया जवाब

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यमुना नदी के पानी में अमोनिया के उच्च स्तर को लेकर एलजी वीके सक्सेना द्वारा उन्हें लिखे गए पत्र का जवाब दिया है। सीएम आतिशी ने लिखा, “यमुना में अमोनिया का स्तर सीमा से 700% अधिक है, यह ऐसा तथ्य है जिसे आप नकार नहीं सकते, चाहे आप रिपोर्ट में कितनी भी हेरफेर कर लें।”

10:56 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: महाकुंभ की व्यवस्था को संभालने के बजाए दिल्ली में प्रचार कर रहे थे योगी- AAP

प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा था और वहां व्यवस्था संभालने की जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए आ गए थे। बीजपी की सरकार VIP व्यवस्था में जुट गई और उन्होंने आम लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया। हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और हम उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना करते हैं।

09:49 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: बीजेपी की कठपुतली न बनें उपराज्यपाल- प्रियंका कक्कड़

AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “बीजेपी की कठपुतली बनने के बजाय उपराज्यपाल को लोगों का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि वह एक संवैधानिक पद और जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यमुना में अमोनिया का स्तर सीमा से 700 गुना अधिक बढ़ गया है और यह अपने आप नहीं हो सकता। ऐसा किया गया है। हरियाणा सरकार से सवाल करने के बजाय उपराज्यपाल बीजेपी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार के समर्थन में खड़े हैं, यह शर्मनाक है।”

09:24 (IST) 29 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैली करेंगे मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पूर्वी दिल्ली के यमुनापार में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे। रैली को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी की यह रैली पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी।

21:01 (IST) 28 Jan 2025
Delhi Elections LIVE: दिल्ली मेरे घर जैसी, केजरीवाल को उनके ‘झूठ’ के लिए माफ नहीं किया जा सकता- नायब सैनी

दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार को तीखा हमला बोला और कहा कि दिल्ली उनके (सैनी) घर जैसी है और वह यहां के लोगों को कभी जहर मिला पानी नहीं दे सकते। सैनी ने दिल्ली के नरेला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल ने इतना बड़ा ‘झूठ’ बोला है जिसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता।