Delhi Election/Chunav Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली भारी सफलता और बीजेपी की हार के बाद सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। ट्विटर पर लोग बीजेपी तथा पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह पर ताने कस रहे हैं। अमित शाह पर तंज कसते हुए यूजरों ने लिखा “दिल्ली फिर शाह-हीन बाग” हुई। एक यूजर MufflerMan @pkjain2020 ने लिखा दिल्ली के शाहीन ने शाह-हीन कर दिया। एक अन्य यूजर Rahul Danewa@DanewaRahul ने लिखा शाहीन बाग में करंट लगा और दिल्ली शाह हीन हो गई।
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में पिछले करीब दो महीने से लगातार दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में धरना-प्रदर्शन चल रहा है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इस आंदोलन के समर्थन में हैं। देशभर में इस आंदोलन की गूंज रही। विदेशों में भी इसकी काफी चर्चा हुई। शाहीन बाग पर बीजेपी के रुख पर एक यूजर मासूम रज़ा राही معصوم رضا راہی @MasoomSpeaks ने लिखा “शाहीन बाग़” पर दिल्ली में इतनी राजनीति हुई और इतने घटिया तरीके से हुई कि सारी दिल्ली अब शाह-हीन हो गई है। Prashant sharma @Prashan41694873 ने ट्वीट किया दिल्ली हुई शाह-हीन केजरी बने द-वॉल, यूजर Dr. Z A Khan@DrKhanzafar ने लिखा शाहीन जीता शाह (हीन) हारा!
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार रिजल्ट…सब कुछ Jansatta.com पर।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) बड़ी सफलता हासिल करते हुए 60 से ज्यादा सीटें जीतीं। जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उम्मीद से काफी कम सीटें मिल सकीं। कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट हासिल नहीं हुईं। मतदान खत्म होने के तुरंत बाद आए एक्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी की भारी जीत का दावा किया गया था। एक्जिट पोल के सर्वे सही साबित हुए।
चुनाव से पहले बीजेपी ने दावा किया था कि वह दिल्ली में सरकार बनाएगी। उसे उम्मीद थी कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के बिजली-पानी मुफ्त करने जैसे मुद्दों को छोड़कर राष्ट्रवादी मुद्दों पर बीजेपी को वोट करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हो सका। दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी और इसके नेता अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया और तीसरी बार पार्टी को सत्ता दिलाई।